ETV Bharat / state

बिना कोई काम किए जनता से आशीर्वाद चाहती है भाजपा : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार बिना कोई काम किए ही जनता से आशीर्वाद चाहती है.

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 8:26 AM IST

रानी अवंतीबाई को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि
रानी अवंतीबाई को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का दुस्साहस तो देखिए, बिना कोई काम किए चार साल से अधिक का कार्यकाल के बीत जाने के बाद पार्टी जनता से आशीर्वाद मांगना चाहती है. यह सुनियोजित तरीके से जनता को धोखा देने का षडयंत्र है. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहकर जनता की उपेक्षा करने वाली भाजपा चुनाव निकट आते ही अब उन्हीं से आशीर्वाद की उम्मीद कर रही है. बीजेपी की प्रवृत्ति हास्यास्पद नहीं तो क्या है?

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को सच्चाई का सामना करना सीखना चाहिए. भ्रामक विज्ञापनों और झूठे आंकड़ों से भाजपा जनता को गुमराह करने में कभी भी सफल नहीं हो सकती है. उत्तर प्रदेश के मतदाता जागरूक हैं. उनका निर्णय समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. भाजपा सरकार में जो दुःख राज्य की जनता ने देख लिए हैं, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. अब और कष्ट झेलने के लिए जनता तैयार नहीं है.

आपको बता दें कि बीजेपी ने सोमवार से यूपी में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है. इस यात्रा का समापन 20 अगस्त को होगा. इस यात्रा की जिम्मेदारी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए यूपी के 7 नए मंत्रियों को दी गई है. ये यात्रा यूपी अलग-अलग जिलों से निकलेगी और अलग जिलों में इसका समापन होगा. बीजेपी की ये 'जन आशीर्वाद यात्रा' उत्तर प्रदेश में लगभग 35 लोकसभा क्षेत्रों, 120 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी.

रानी अवंतीबाई को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

इसके पहले सपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित के समारोह के दौरान अखिलेश यादव ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि रानी अवंती बाई लोधी ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अंग्रेजों के विरुद्ध निर्णायक गोरिल्ला युद्ध के कारण रानी अवंती बाई लोधी को याद किया जाता है. अखिलेश यादव ने कहा कि रानी अवंती बाई की वीरता के कारण ही मध्य प्रदेश का मंडला और रामगढ़ जिला स्वतंत्र हो गया था. रेवांचल मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार रानी अवंती बाई का आह्वान था कि लोग अंग्रेजों से संघर्ष के लिए तैयार रहें या फिर चूड़िया पहनकर घर बैठें. रानी अवंती बाई का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी है.

इसे भी पढ़ें : यूपी विधानसभा मानसून सत्र: एक किमी. तक प्रतिबंध, ट्रैक्टर-टॉली, बग्घी और बैलगाड़ी पर लगी रोक



सपा की जनक्रांति यात्रा और जनाक्रोश यात्रा का शुभारंभ

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने सोमवार से जनक्रोश और जनक्रांति यात्रा शुरू की है. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने के लिए जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डाॅ. संजय सिंह चौहान के संयोजन में 'भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ' जनवादी जनक्रांति यात्रा को शुरू की गई है. जिसे सोमवार को बलिया में नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'महान दल ने ठाना है, सपा सरकार बनाना है' का लक्ष्य लिये महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के नेतृत्व में जनाक्रोश यात्रा को पीलीभीत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. जनक्रांति और जनाक्रोश यात्रा को जनता द्वारा मिल रहे सहयोग एवं समर्थन से प्रदेश में बदलाव के स्पष्ट संकेत दिखने लगे हैं. भाजपा की कुनीतियों से आम आदमी त्रस्त है. कोरोना संकटकाल में लोगों की मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार है.

इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को मिले भारत की नागरिकता: स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का दुस्साहस तो देखिए, बिना कोई काम किए चार साल से अधिक का कार्यकाल के बीत जाने के बाद पार्टी जनता से आशीर्वाद मांगना चाहती है. यह सुनियोजित तरीके से जनता को धोखा देने का षडयंत्र है. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहकर जनता की उपेक्षा करने वाली भाजपा चुनाव निकट आते ही अब उन्हीं से आशीर्वाद की उम्मीद कर रही है. बीजेपी की प्रवृत्ति हास्यास्पद नहीं तो क्या है?

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को सच्चाई का सामना करना सीखना चाहिए. भ्रामक विज्ञापनों और झूठे आंकड़ों से भाजपा जनता को गुमराह करने में कभी भी सफल नहीं हो सकती है. उत्तर प्रदेश के मतदाता जागरूक हैं. उनका निर्णय समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. भाजपा सरकार में जो दुःख राज्य की जनता ने देख लिए हैं, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. अब और कष्ट झेलने के लिए जनता तैयार नहीं है.

आपको बता दें कि बीजेपी ने सोमवार से यूपी में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है. इस यात्रा का समापन 20 अगस्त को होगा. इस यात्रा की जिम्मेदारी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए यूपी के 7 नए मंत्रियों को दी गई है. ये यात्रा यूपी अलग-अलग जिलों से निकलेगी और अलग जिलों में इसका समापन होगा. बीजेपी की ये 'जन आशीर्वाद यात्रा' उत्तर प्रदेश में लगभग 35 लोकसभा क्षेत्रों, 120 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी.

रानी अवंतीबाई को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

इसके पहले सपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित के समारोह के दौरान अखिलेश यादव ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि रानी अवंती बाई लोधी ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अंग्रेजों के विरुद्ध निर्णायक गोरिल्ला युद्ध के कारण रानी अवंती बाई लोधी को याद किया जाता है. अखिलेश यादव ने कहा कि रानी अवंती बाई की वीरता के कारण ही मध्य प्रदेश का मंडला और रामगढ़ जिला स्वतंत्र हो गया था. रेवांचल मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार रानी अवंती बाई का आह्वान था कि लोग अंग्रेजों से संघर्ष के लिए तैयार रहें या फिर चूड़िया पहनकर घर बैठें. रानी अवंती बाई का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी है.

इसे भी पढ़ें : यूपी विधानसभा मानसून सत्र: एक किमी. तक प्रतिबंध, ट्रैक्टर-टॉली, बग्घी और बैलगाड़ी पर लगी रोक



सपा की जनक्रांति यात्रा और जनाक्रोश यात्रा का शुभारंभ

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने सोमवार से जनक्रोश और जनक्रांति यात्रा शुरू की है. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने के लिए जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डाॅ. संजय सिंह चौहान के संयोजन में 'भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ' जनवादी जनक्रांति यात्रा को शुरू की गई है. जिसे सोमवार को बलिया में नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'महान दल ने ठाना है, सपा सरकार बनाना है' का लक्ष्य लिये महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के नेतृत्व में जनाक्रोश यात्रा को पीलीभीत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. जनक्रांति और जनाक्रोश यात्रा को जनता द्वारा मिल रहे सहयोग एवं समर्थन से प्रदेश में बदलाव के स्पष्ट संकेत दिखने लगे हैं. भाजपा की कुनीतियों से आम आदमी त्रस्त है. कोरोना संकटकाल में लोगों की मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार है.

इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को मिले भारत की नागरिकता: स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.