लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav statement on BJP government) ने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पूंजी निवेश लाने के लिए पूंजी निवेशक सम्मेलन के नाम पर सिर्फ शोर मचाने का काम कर रही है, उसके नतीजों में जीरो आना है. इसके पूर्व जो निवेशक सम्मेलन हुए उसका रिजल्ट कार्ड कहां है? पिछली बार भी भाजपा सरकार ने इसी तरह से जोर शोर के साथ इन्वेस्टर्स समिट किया था और लाखों करोड़ के एमओयू होने का दावा किया था, लेकिन जमीन पर कोई निवेश दिखाई नहीं दिया था. जब देश से पूंजी निवेश नहीं हुआ तो मंत्रियों, अधिकारियों को विदेशों की सैर कराई गई.'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि 'मुख्यमंत्री स्वयं मुम्बई में उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए मनाने गए हैं. उत्तर प्रदेश के हालात देखकर यहां कोई भी उद्योगपति और व्यापारी निवेश को तैयार नहीं है. पूंजीनिवेश के मामले में भाजपा सरकार हवा में ही लाठियां भांजती नज़र आ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से यूपी विकास के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है. हाल ही में वित्तीय वर्ष 2021-22 की विकास दर को लेकर देश के सभी राज्यों जो आंकड़ा आया है, उसमें उत्तर प्रदेश सबसे नीचे पहुंच गया है. इसके लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार जिम्मेदार है. अब क्या उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इस नकारात्मक उपलब्धि का उल्टा होर्डिंग लगवाएगी?'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 'भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. सत्ता संरक्षित अपराधियों और दबंगों का आतंक है. व्यापारी और व्यवसायी लूटे और आतंकित किए जा रहे हैं. सरेआम हत्याएं हो रही हैं. पुलिस हिरासत में मौतों के मामले में भाजपा सरकार में प्रदेश को नम्बर एक पर पहुंचा दिया है.' पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'पूंजीनिवेश के लिए देश और दुनिया में अपने मंत्रिमंडल के साथ भटक रहे मुख्यमंत्री अपनी सरकार के 6 वर्षों के कार्यकाल में औद्योगिक नीति को ही नहीं स्पष्ट कर पाए. उद्यमियों को यहां आने पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी इस पर जबानी जमा खर्च ही हो रहा है. पिछले दिनों उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने शिकायत की कि हर बैठक में अधिकारी बदल जाते हैं, उनके बयान बदल जाते हैं और नए-नए बहाने बता दिए जाते हैं. व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कुछ भी कार्यवाही नहीं होती है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बढ़ती शीतलहर के प्रकोप में गरीबों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को कम्बल वितरण, अलाव जलाने, भोजन वितरण तथा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटने के लिए निर्देशित किया है. इसी क्रम में लखनऊ में पारा, मानकनगर, हंस खेड़ा स्थित एसबीएन इंटर काॅलेज परिसर में समाजवादी पार्टी की ओर से गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. हजारों महिलाओं, वृद्धों एवं जरूरतमंदों को कम्बल और कैलेंडर बांटे गए. कम्बल वितरण कार्य का शुभारम्भ राजेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट धीरज यादव एवं पंकज यादव द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने भारतीय उद्योग जगत को यूपी में निवेश का दिया आमंत्रण, कही यह बात