ETV Bharat / state

मेरी हत्या की सुपारी दी जा रही है, साधु के भेष में अपराधी दे रहे हैं धमकी: स्वामी प्रसाद मौर्य

रामचरित मानस को लेकर विवादों में आए समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि उनकी हत्या की सुपारी दी जा रही है, साधु के भेष में अपराधी धमकी दे रहे हैं.

Etv Bharat Swami Prasad Maurya
Etv Bharat Swami Prasad Maurya
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 2:01 PM IST

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरी हत्या के लिए सुपारी दी जा रही है. एक वर्ग विशेष के लोग मेरी सुपारी दे रहे हैं. साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आते हैं. भाजपा सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके नाम की सुपारी दी जा रही है और सरकार मौन है. एक वर्ग के लोग उनकी हत्या की साजिश में लगे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने महिलाओं, दलितों और आदिवासियों की बात उठाई है. उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पीएम और राष्ट्रपति को पत्र भेज दिया है. इसके अलावा प्रदेश के सीएम और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है, इसलिए वह ऐसे लोगों के साथ मिली हुई है. उन्होंने कहा कि बुधवार को एक कार्यक्रम एक कार्यक्रम में ऐसे लोग मौजूद थे, जिन्होंने 21 लाख रुपये में उनकी हत्या की सुपारी देने की बात कही थी. ये सभी कार्यक्रम में फरसा और तलवार लेकर आए थे. मौर्य ने कहा कि उन्होंने महिला, दलित और पिछड़ों के सम्मान की बात उठाई, इसलिए एक वर्ग के लोग मेरे हत्या की साजिश में जुट गए हैं. कोई हाथ कोई उनकी नाक कोई गला काटने की सुपारी दे रहा है. सपा महासचिव ने कहा कि साधु वेश में ये आतंकी चेहरे हैं, इनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

सपा नेता स्वामी ने राजू दास के ट्वीट का हवाला देकर कहा कि राजू दास लगातार धमकी दे रहे थे. परमहंस दास ने भी धमकियां दी. जनसंघ के नेता राकेश दीक्षित में भी उन्हें धमकियां दीं. बीजेपी के महामंत्री ने भी उनकी जुबान काटने पर इनाम घोषित किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य साफ किया कि वह किसी भी हालत में अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगे और धर्म की आड़ में इनको नीच अधम और अपमानित करने वाले लोगो के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि वह सभी संतों का सम्मान करते हैं लेकिन साधु वेश में छिपे भेड़ियों का सम्मान नही करते. उन्होंने कहा कि साधु तो देश को दिशा देता है, वह हत्या की बात नहीं करता. जो अपराधियों का काम करेगा, उसको अपराधी कहा जाएगा. जो आतंकियों जैसा व्यवहार करेगा, उसे आतंकी कहा जाएगा.


पढ़ें : Swami Prasad Maurya और महंत राजू दास में हाथापाई, सपा नेता बोले- उन पर हुआ तलवार से हमला

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरी हत्या के लिए सुपारी दी जा रही है. एक वर्ग विशेष के लोग मेरी सुपारी दे रहे हैं. साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आते हैं. भाजपा सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके नाम की सुपारी दी जा रही है और सरकार मौन है. एक वर्ग के लोग उनकी हत्या की साजिश में लगे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने महिलाओं, दलितों और आदिवासियों की बात उठाई है. उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पीएम और राष्ट्रपति को पत्र भेज दिया है. इसके अलावा प्रदेश के सीएम और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है, इसलिए वह ऐसे लोगों के साथ मिली हुई है. उन्होंने कहा कि बुधवार को एक कार्यक्रम एक कार्यक्रम में ऐसे लोग मौजूद थे, जिन्होंने 21 लाख रुपये में उनकी हत्या की सुपारी देने की बात कही थी. ये सभी कार्यक्रम में फरसा और तलवार लेकर आए थे. मौर्य ने कहा कि उन्होंने महिला, दलित और पिछड़ों के सम्मान की बात उठाई, इसलिए एक वर्ग के लोग मेरे हत्या की साजिश में जुट गए हैं. कोई हाथ कोई उनकी नाक कोई गला काटने की सुपारी दे रहा है. सपा महासचिव ने कहा कि साधु वेश में ये आतंकी चेहरे हैं, इनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

सपा नेता स्वामी ने राजू दास के ट्वीट का हवाला देकर कहा कि राजू दास लगातार धमकी दे रहे थे. परमहंस दास ने भी धमकियां दी. जनसंघ के नेता राकेश दीक्षित में भी उन्हें धमकियां दीं. बीजेपी के महामंत्री ने भी उनकी जुबान काटने पर इनाम घोषित किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य साफ किया कि वह किसी भी हालत में अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगे और धर्म की आड़ में इनको नीच अधम और अपमानित करने वाले लोगो के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि वह सभी संतों का सम्मान करते हैं लेकिन साधु वेश में छिपे भेड़ियों का सम्मान नही करते. उन्होंने कहा कि साधु तो देश को दिशा देता है, वह हत्या की बात नहीं करता. जो अपराधियों का काम करेगा, उसको अपराधी कहा जाएगा. जो आतंकियों जैसा व्यवहार करेगा, उसे आतंकी कहा जाएगा.


पढ़ें : Swami Prasad Maurya और महंत राजू दास में हाथापाई, सपा नेता बोले- उन पर हुआ तलवार से हमला

Last Updated : Feb 16, 2023, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.