ETV Bharat / state

लखनऊ: 46 फीसदी संपत्ति के साथ क्षेत्रीय दलों में सबसे अमीर है समाजवादी पार्टी - लखनऊ ताजा खबर

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी पैसों के मामले में सभी क्षेत्रीय दलों में सबसे अमीर पार्टी है. रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव की पार्टी के पास 583 करोड़ 29 लाख की संपत्ति है. संपत्ति के मामले में सपा के बाद डीएमके, उसके बाद एडीएमके और चौथे नंबर पर टीडीपी आती है. वहीं बढ़ी संपत्ति पर कांग्रेस और भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं.

सभी क्षेत्रीय दलों में सपा सबसे अमीर पार्टी
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 6:49 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:04 PM IST

लखनऊ: यूपी की समाजवादी पार्टी देश के सभी क्षेत्रीय दलों में सबसे ज्यादा अमीर पार्टी है. इस पार्टी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. चंदे के नाम पर पार्टी फंड में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा है. जितनी सभी क्षेत्रीय दलों की संपत्ति है उसका 46 फिसदी अकेले सपा के ही पास है. लगातार बढ़ रही सपा की संपत्ति का खुलासा एडीआर की रिपोर्ट में हुआ है.

सभी क्षेत्रीय दलों में सपा सबसे अमीर पार्टी .

सपा की इतनी संपत्ति पर भाजपा और कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर क्षेत्रीय दलों के पास इतना पैसा आता कहां से है या वे इतना पैसा लाते कहां से हैं.

सभी क्षेत्रीय दलों में सपा सबसे अमीर पार्टी
पैसों के मामले में सभी क्षेत्रीय दलों पर सपा काफी भारी पड़ रही है. कोई भी क्षेत्रीय दल समाजवादी पार्टी के अगल-बगल नजर नहीं आ रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में साल 2016-17 और 2017-18 के जो आंकड़े सामने आए हैं. उनमें क्षेत्रीय दलों की संपत्ति के मामले में उत्तर प्रदेश की सपा सबसे ऊपर है. रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव की पार्टी के पास 583 करोड़ 29 लाख की संपत्ति है. बड़ी बात ये है कि सपा की संपत्ति क्षेत्रीय दलों की टोटल प्रॉपर्टी का 46 प्रतिशत है. यानी क्षेत्रीय दलों की जितनी संपत्ति कुल मिलाकर होती है अकेले समाजवादी पार्टी के पास उसका 46 प्रतिशत मौजूद है.

समाजवादी पार्टी के पास 583.29 करोड़ की संपत्ति
बस 2016- 17 में समाजवादी पार्टी की संपत्ति 571 करोड़ रुपए थी, जो साल 2018 तक 2.13 फीसदी बढ़कर 583.29 करोड़ पहुंच गई है. पार्टी की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था. लगभग 200 गुना बढ़ोतरी सपा की संपत्ति में हुई थी. 2011- 12 से लेकर 2015-16 के बीच जब सपा सरकार थी. उस समय 200 गुना इजाफा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 10 मार्गों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि जारी

सवाल यह है कि इतना बड़ा चंदा आखिर पार्टियों के पास आता कहां से है. जाहिर सी बात है कि चंदा का फायदा लेने के लिए ही पार्टियां बड़े-बड़े बिजनेसमैन और कारोबारियों से संपर्क रखती हैं. अपना अवैध काम कराने के लिए वही कारोबारी और व्यवसायी पार्टियों को एकमुश्त चंदा देते हैं. संपत्ति के मामले में समाजवादी पार्टी के बाद डीएमके, उसके बाद एडीएमके और चौथे नंबर पर टीडीपी आती है.

क्षेत्रीय दलों की बढ़ी संपत्ति पर कांग्रेस और भाजपा ने खड़े किए सवाल

राजनीतिक दल चंदा किस प्रकार लेंगे उसकी एक नियमावली है उसका पालन होना चाहिए. निश्चित रूप से एक लिमिट से ज्यादा चंदा रहा है तो सवाल तो खड़ा ही होता है, जो इनकम टैक्स के नियम है. राजनीतिक दलों पर लागू है. हमारी केंद्र सरकार आने के बाद राजनीतिक दलों के चंदे की प्रक्रिया को कड़ा किया गया है. उसका पालन सुनिश्चित होना चाहिए.
-मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टियों की संपत्ति पर इलेक्शन कमीशन नजर रखता है और एडीआर अपना काम करता है कि कहां से कौन सा पैसा आ रहा है. हालांकि एडीआर ने अपना स्रोत बताया नहीं, लेकिन सवाल भी है कि क्षेत्रीय दल जो संपत्ति के मामले में नंबर एक पर है. वहीं दिल्ली में बैठी सरकार भाजपा की है और उसने भी 1500 करोड़ रुपए कहां से जुटाए इस पर भी ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी की सरकार लंबे समय तक रही, लेकिन कभी इस तरह के चार्जेज नहीं लगे और न इस तरह की कोई बात हुई कि हमें एडीआर ने कभी कटघरे में खड़ा किया हो. निश्चित रूप से पार्टियों और नेताओं में पारदर्शिता होना चाहिए और इलेक्शन कमीशन को और थोड़ी सी पारदर्शिता बनाने के लिए लगना चाहिए.

जहां तक क्षेत्रीय दलों के राजनीतिक चंदे की बात है तो समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है. बात साफ है अगर कोई राजनीतिक दल सत्ता में होता है तो निश्चित तौर पर उसे ज्यादा चंदा मिलता है. ये नेक्सेस है जो नंगी आंखों से देखा जा सकता है. राजनीतिक दल और कॉरपोरेट के बीच अलायंस है और वह बहुत मजबूती के साथ दिखाई देता है. उस मजबूत अलायंस में उन दिनों सपा सत्ता में थी तो उसको ज्यादा चंदा मिला. राजनीतिक दलों में समाजवादी पार्टी का चंदा है अब घट गया है. अब दूसरे क्षेत्रीय दलों को ज्यादा चंदा मिल रहा है. नवंबर लास्ट में नई रिपोर्ट आएगी उसमें फिर खुलासा होगा कि किस राजनीतिक दल को कितना चंदा मिला है.
-संजय सिंह, स्टेट हेड, एडीआर यूपी इलेक्शन वॉच

लखनऊ: यूपी की समाजवादी पार्टी देश के सभी क्षेत्रीय दलों में सबसे ज्यादा अमीर पार्टी है. इस पार्टी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. चंदे के नाम पर पार्टी फंड में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा है. जितनी सभी क्षेत्रीय दलों की संपत्ति है उसका 46 फिसदी अकेले सपा के ही पास है. लगातार बढ़ रही सपा की संपत्ति का खुलासा एडीआर की रिपोर्ट में हुआ है.

सभी क्षेत्रीय दलों में सपा सबसे अमीर पार्टी .

सपा की इतनी संपत्ति पर भाजपा और कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर क्षेत्रीय दलों के पास इतना पैसा आता कहां से है या वे इतना पैसा लाते कहां से हैं.

सभी क्षेत्रीय दलों में सपा सबसे अमीर पार्टी
पैसों के मामले में सभी क्षेत्रीय दलों पर सपा काफी भारी पड़ रही है. कोई भी क्षेत्रीय दल समाजवादी पार्टी के अगल-बगल नजर नहीं आ रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में साल 2016-17 और 2017-18 के जो आंकड़े सामने आए हैं. उनमें क्षेत्रीय दलों की संपत्ति के मामले में उत्तर प्रदेश की सपा सबसे ऊपर है. रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव की पार्टी के पास 583 करोड़ 29 लाख की संपत्ति है. बड़ी बात ये है कि सपा की संपत्ति क्षेत्रीय दलों की टोटल प्रॉपर्टी का 46 प्रतिशत है. यानी क्षेत्रीय दलों की जितनी संपत्ति कुल मिलाकर होती है अकेले समाजवादी पार्टी के पास उसका 46 प्रतिशत मौजूद है.

समाजवादी पार्टी के पास 583.29 करोड़ की संपत्ति
बस 2016- 17 में समाजवादी पार्टी की संपत्ति 571 करोड़ रुपए थी, जो साल 2018 तक 2.13 फीसदी बढ़कर 583.29 करोड़ पहुंच गई है. पार्टी की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था. लगभग 200 गुना बढ़ोतरी सपा की संपत्ति में हुई थी. 2011- 12 से लेकर 2015-16 के बीच जब सपा सरकार थी. उस समय 200 गुना इजाफा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 10 मार्गों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि जारी

सवाल यह है कि इतना बड़ा चंदा आखिर पार्टियों के पास आता कहां से है. जाहिर सी बात है कि चंदा का फायदा लेने के लिए ही पार्टियां बड़े-बड़े बिजनेसमैन और कारोबारियों से संपर्क रखती हैं. अपना अवैध काम कराने के लिए वही कारोबारी और व्यवसायी पार्टियों को एकमुश्त चंदा देते हैं. संपत्ति के मामले में समाजवादी पार्टी के बाद डीएमके, उसके बाद एडीएमके और चौथे नंबर पर टीडीपी आती है.

क्षेत्रीय दलों की बढ़ी संपत्ति पर कांग्रेस और भाजपा ने खड़े किए सवाल

राजनीतिक दल चंदा किस प्रकार लेंगे उसकी एक नियमावली है उसका पालन होना चाहिए. निश्चित रूप से एक लिमिट से ज्यादा चंदा रहा है तो सवाल तो खड़ा ही होता है, जो इनकम टैक्स के नियम है. राजनीतिक दलों पर लागू है. हमारी केंद्र सरकार आने के बाद राजनीतिक दलों के चंदे की प्रक्रिया को कड़ा किया गया है. उसका पालन सुनिश्चित होना चाहिए.
-मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टियों की संपत्ति पर इलेक्शन कमीशन नजर रखता है और एडीआर अपना काम करता है कि कहां से कौन सा पैसा आ रहा है. हालांकि एडीआर ने अपना स्रोत बताया नहीं, लेकिन सवाल भी है कि क्षेत्रीय दल जो संपत्ति के मामले में नंबर एक पर है. वहीं दिल्ली में बैठी सरकार भाजपा की है और उसने भी 1500 करोड़ रुपए कहां से जुटाए इस पर भी ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी की सरकार लंबे समय तक रही, लेकिन कभी इस तरह के चार्जेज नहीं लगे और न इस तरह की कोई बात हुई कि हमें एडीआर ने कभी कटघरे में खड़ा किया हो. निश्चित रूप से पार्टियों और नेताओं में पारदर्शिता होना चाहिए और इलेक्शन कमीशन को और थोड़ी सी पारदर्शिता बनाने के लिए लगना चाहिए.

जहां तक क्षेत्रीय दलों के राजनीतिक चंदे की बात है तो समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है. बात साफ है अगर कोई राजनीतिक दल सत्ता में होता है तो निश्चित तौर पर उसे ज्यादा चंदा मिलता है. ये नेक्सेस है जो नंगी आंखों से देखा जा सकता है. राजनीतिक दल और कॉरपोरेट के बीच अलायंस है और वह बहुत मजबूती के साथ दिखाई देता है. उस मजबूत अलायंस में उन दिनों सपा सत्ता में थी तो उसको ज्यादा चंदा मिला. राजनीतिक दलों में समाजवादी पार्टी का चंदा है अब घट गया है. अब दूसरे क्षेत्रीय दलों को ज्यादा चंदा मिल रहा है. नवंबर लास्ट में नई रिपोर्ट आएगी उसमें फिर खुलासा होगा कि किस राजनीतिक दल को कितना चंदा मिला है.
-संजय सिंह, स्टेट हेड, एडीआर यूपी इलेक्शन वॉच

Intro:46 फीसद संपत्ति के साथ क्षेत्रीय दलों में सबसे अमीर है समाजवादी पार्टी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी देश के सभी क्षेत्रीय दलों में सबसे ज्यादा अमीर पार्टी है। इस पार्टी के पास अकूत संपत्ति है। चंदे के नाम पर पार्टी फंड में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा है। जितनी सभी क्षेत्रीय दलों की संपत्ति है उसका 46 फ़ीसदी अकेले समाजवादी पार्टी के ही पास है। लगातार बढ़ रही समाजवादी पार्टी की संपत्ति का खुलासा एडीआर की रिपोर्ट में हुआ है। सपा की इतनी संपत्ति पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर क्षेत्रीय दलों के पास इतना पैसा आता कहां से है या वे इतना पैसा लाते कहां से हैं।


Body:पैसों के मामले में सभी क्षेत्रीय दलों पर समाजवादी पार्टी काफी भारी पड़ रही है। क्षेत्रीय दल समाजवादी पार्टी के अगल-बगल नजर नहीं आ रहे हैं। एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में साल 2016-17 और 2017-18 के जो आंकड़े सामने आए हैं उनमें क्षेत्रीय दलों की संपत्ति के मामले में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सबसे ऊपर है। रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव की पार्टी के पास 583 करोड़ 29 लाख की संपत्ति है। बड़ी बात ये है कि समाजवादी पार्टी की संपत्ति क्षेत्रीय दलों की टोटल प्रॉपर्टी का 46 परसेंट है। यानी क्षेत्रीय दलों की जितनी संपत्ति कुल मिलाकर होती है अकेले समाजवादी पार्टी के पास उसका 46 परसेंट मौजूद है। बस 2016- 17 में समाजवादी पार्टी की संपत्ति 571 करोड रुपए थी, जो साल 2018 तक 2.13 फीसदी बढ़कर 583.29 करोड़ पहुंच गई है। पार्टी की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था। लगभग 200 गुना बढ़ोतरी समाजवादी पार्टी की संपत्ति में हुई थी। 2011- 12 से लेकर 2015-16 के बीच जब स्पा सरकार थी उस समय 200 गुना इजाफा हुआ था। सवाल यह है कि इतना बड़ा चंदा आखिर पार्टियों के पास आता कहां से है। जाहिर सी बात है कि चंदा का फायदा लेने के लिए ही पार्टियां बड़े-बड़े बिजनेसमैन और कारोबारियों से संपर्क रखती हैं और अपना अवैध काम कराने के लिए वही कारोबारी और व्यवसायी पार्टियों को एकमुश्त चंदा देते हैं।


Conclusion:संपत्ति के मामले में समाजवादी पार्टी के बाद डीएमके, उसके बाद एडीएमके और चौथे नंबर पर टीडीपी आती है। क्षेत्रीय दलों के पास इतनी बड़ी संपत्ति पर कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने भी सवाल खड़े किए हैं।

बाइट: मनीष शुक्ला: प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी

राजनीतिक दल चंदा किस प्रकार लेंगे उसकी एक नियमावली है उसका पालन होना चाहिए। निश्चित रूप से एक लिमिट से ज्यादा चंदा रहा है तो एक सवाल तो खड़ा ही होता है। जो इनकम टैक्स के नियम है राजनीतिक दलों पर लागू है। हमारी केंद्र सरकार आने के बाद राजनीतिक दलों के चंदे की प्रक्रिया को कड़ा किया गया है। उसका पालन सुनिश्चित होना चाहिए।

बाइट: सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव: वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

पार्टियों की संपत्ति पर इलेक्शन कमीशन नजर रखता है और एडीआर अपना काम करता है कि कहां से कौन सा पैसा आ रहा है। हालांकि एडीआर ने अपना स्रोत बताया नहीं, लेकिन सवाल भी है कि क्षेत्रीय दल जो संपत्ति के मामले में नंबर एक पर है तो दिल्ली में बैठी सरकार भारतीय जनता पार्टी की है और उसने भी 1500 करोड रुपए कहां से जुटाए, इस पर भी ध्यान देना चाहिए कांग्रेस पार्टी की सरकार लंबे समय तक रही लेकिन कभी इस तरह के चार्जेज नहीं लगे और न इस तरह की कोई बात हुई कि हमें एडीआर ने कभी कटघरे में खड़ा किया हो। निश्चित रूप से पार्टियों और नेताओं में पारदर्शिता होना चाहिए और इलेक्शन कमीशन को और थोड़ी सी पारदर्शिता बनाने के लिए लगना चाहिए।

बाइट संजय सिंह: स्टेट हेड, एडीआर यूपी इलेक्शन वॉच

जहां तक क्षेत्रीय दलों के राजनीतिक चंदे की बात है समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है। बहुत साफ है अगर कोई राजनीतिक दल सत्ता में होता है तो निश्चित तौर पर उसे ज्यादा चंदा मिलता है। ये नेक्सेस है जो नंगी आंखों से देखा जा सकता है। राजनीतिक दल और कारपोरेट के बीच अलायंस है और वह बहुत मजबूती के साथ दिखाई देता है। उस मजबूत अलायंस में उन दिनों समाजवादी पार्टी सत्ता में थी तो उसको ज्यादा चंदा मिला आज की डेट में अगर देखें तो राजनीतिक दलों में समाजवादी पार्टी का चंदा है अब कट गया है। अब दूसरे क्षेत्रीय दलों को ज्यादा चंदा मिल रहा है। नवंबर लास्ट में नई रिपोर्ट आएगी उसमें फिर खुलासा होगा कि किस राजनीतिक दल को कितना चंदा मिला है।

Last Updated : Oct 16, 2019, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.