लखनऊ : मऊ जिले की विधानसभा सीट मधुबन से पूर्व विधायक उमेश पांडेय समाजवादी पार्टी छोड़कर गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. अपने भाई की हत्या के आरोपित को घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने से नाराज होकर उमेश पांडेय ने गुरुवार को सपा छोड़ बीजेपी ज्वाइन की. सदस्यता ग्रहण करने के मौके पर उमेश चंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि 'ऐसे अपराधी को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है जो लोगों की बोटी बोटी कटवा कर फेंकवा देता था. पूरे क्षेत्र में इस व्यक्ति का विरोध है. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के मुखिया ने उसको उम्मीदवार चुनकर घोसी उपचुनाव में सपा की हर को तय कर दिया है.' उन्होंने कहा कि 'आठ तारीख को ज़ब रिजल्ट आएगा तो घोसी विधानसभा सीट के उम्मीदवार की राजनीति खत्म हो जाएगी.' मैंने सपा मुखिया को कह दिया था कि 'सपा के खिलाफ उसने काम किया. कई हत्या में संलिप्त रहे हैं. सपा दहशतगर्दों की पार्टी है.' मैने स्पष्ट कर दिया कि 'एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती हैं. पूरे देश और विदेश में घर घर मोदी का जोर है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शानदार काम हो रहा है.'
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस मौके पर कहा कि 'जिन लोगों ने उमेश पांडेय के भाई की हत्या की और दो दो भाई की हत्या की उनको महिमामंडित करने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है. उमेश पांडेय के भाई की हत्या घोसी ब्लाक के अंदर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने किया और उनके भाई के साथ साथ दो दो दलित समाज के नौजवानो की हत्या हुई थी. इसलिए समाजवादी पार्टी घोसी विधानसभा चुनाव में इस बार पूरी तरह से पराजित होगी. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने उमेश चंद्र पांडेय का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया. उनसे घोसी विधानसभा के उपचुनाव में जुट जाने की अपील की है.'
इस दौरान गणेश मल, सुबोध तिवारी, सूर्यभान यादव, चंद्रभान यादव, अरविन्द चौहान, तेज बहादुर यादव, हरिलाल यादव, सतीश पांडेय, महेंद्र पटेल, पप्पू यादव, विपिन तिवारी, कमलेश सोनकर, कौशल किशोर, सोनू, शिवकुमार, अविनाश राजभर, कमलेश मिश्र, दुरविजय यादव, अभिषेक, उमेश साही, राम सजीवन यादव सहित अनेक लोग आज भारतीय जनता पार्टी में उमेश चंद्र पांडे के साथ शामिल हुए.