लखनऊ: पारिवारिक कलह की वजह से समाजवादी पार्टी छोड़ कर नई पार्टी का गठन करने वाले शिवपाल यादव की विधानसभा की सदस्यता खतरे में पड़ गई है. सपा ने शिवपाल यादव की विधानसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने की याचिका दाखिल की है.
इसे भी पढ़ें :- लखनऊ: वसीम रिजवी और भाजपा देश में बनाना चाहती है सांप्रदायिक माहौल- कांग्रेस
शिवपाल यादव के सदस्यता समाप्त की याचिका दाखिल
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी ने बीते वर्ष चार अक्टूबर को विधानसभा में शिवपाल यादव की सदस्यता समाप्त करने की याचिका दाखिल की थी. हालांकि विधानसभा प्रशासन ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है. विधानसभा प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि याचिका समाजवादी पार्टी के नेता ने प्रस्तुत की है लेकिन अभी इस पर विचार किया जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के इस कदम से यादव परिवार का घमासान और भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे साफ हो गया है कि अब अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में दूरियां और बढ़नी तय हैं.