ETV Bharat / state

Samajwadi Party Executive Announced : अखिलेश की नई कार्यकारिणी में ओबीसी का बोलबाला, ब्राह्मण और क्षत्रिय वर्ग से बनाई दूरी - समाजवादी पार्टी का पिछड़ा कार्ड

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी राजनीति दल कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. सत्ताधारी बीजेपी के साथ ही प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस आदि भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. इसी कड़ी में सपा ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी (Samajwadi Party Executive Announced) घोषित कर दी है.

म
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 11:59 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव ने नई कार्यकारिणी में एक तरफ जहां शिवपाल सिंह यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी है. वहीं रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का कद भी बढ़ाया है. इसके अलावा जातीय समीकरण को लेकर अखिलेश यादव ने कई बड़े संकेत अपनी इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के माध्यम से देने की कोशिश की है. चौंकाने वाली बात यह है कि अखिलेश ने अपनी इस नई कार्यकारिणी में ऊंची जातियों से पूरी तरह से दूरी बनाई है जो भविष्य में उन्हें इसका जवाब भी देना पड़ सकता है.

सपा कार्यकारिणी की सूची.
सपा कार्यकारिणी की सूची.


वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी पिछड़ा कार्ड पर पूरी तरह से फोकस करती हुई नजर आई है. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुख्य रूप से ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है, जबकि ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज से अखिलेश यादव ने पूरी तरह से दूरी बनाई हुई है जो भविष्य में अपने आप में कई तरह के सियासी समीकरण को भी बताने का काम करेगी. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं पर भी मेहरबान दिखे हैं और कई बड़े नेताओं को उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी है.

सपा कार्यकारिणी की सूची.
सपा कार्यकारिणी की सूची.

62 सदस्यों वाली इस राष्ट्रीय टीम में अखिलेश यादव ने सबसे अधिक प्रतिनिधित्व ओबीसी समाज को दिया है. इसके बाद मुस्लिम समाज से जुड़े चेहरों को भी जिम्मेदारी दी गई है. जबकि ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधित्व सिर्फ कहने के लिए ही हैं. 18 राष्ट्रीय महासचिव इस नई कार्यकारिणी में बनाए गए हैं, जिनमें एक भी ब्राह्मण और एक भी क्षत्रिय नेता को जिम्मेदारी नहीं दी गई है. जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस समाज को अखिलेश यादव पूरा सम्मान और प्रतिनिधित्व देना चाहते हैं. क्या इस वर्ग के बिना वह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में ओबीसी समीकरण को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. सपा के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारणी में शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के जनरल सेकरेट्री बनाए जाने से संविधान और जातीय जनगणना के लिए शुरू होने वाले संघर्ष को धार मिलेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि श्रीरामचरित मानस के अपमान का पुरस्कार स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला है. उन्होंने आगे कहा कि सपा चाहती है कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े. सपा यूपी में जातीय संघर्ष उत्पन्न करना चाहती है. कहा कि सपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी. घोषित लिस्ट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का हिंदू विरोधी और जातिवादी चेहरा सामने आया है.

सपा कार्यकारिणी की सूची.
सपा कार्यकारिणी की सूची.



अखिलेश की राष्ट्रीय टीम : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रोफेसर रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाया है. किरणमय नंदा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुस्लिम चेहरे मोहम्मद आजम खान को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. सपा की राष्ट्रीय टीम में अन्य राष्ट्रीय महासचिव के रूप में रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव स्वामी प्रसाद मौर्य, विशंभर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद वर्मा, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, हरेंद्र मलिक व नीरज चौधरी को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा सपा की घोषित टीम में सुदीप रंजन सेन को पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

राष्ट्रीय सचिव की जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है उनमें डॉ. मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, दयाराम पाल, राजेंद्र चौधरी, राजीव राय, राम बक्स वर्मा, अभिषेक मिश्रा, जावेद आब्दी, रमेश प्रजापति, पीएन चौहान, आकिल मुर्तजा, अखिलेश कटियार, रामा आसरे विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्रा, हाजी इरफान अंसारी, राजाराम पाल, त्रिभुवन दत्त, राममूर्ति वर्मा, वीरपाल यादव व अनु टण्डन को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है, फिल्म अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन, रामगोविंद चौधरी, अबू आसिम आजमी, चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरविंद कुमार सिंह, रमेश वर्मा, ऊषा वर्मा, लीलावती कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, रामदुलार राजभर, संजय विद्यार्थी, ओपी यादव, पवन पांडे उज्जवल रमण सिंह, संजय लाठर, राजकुमार मिश्रा, डॉ. रमेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, तेज प्रताप यादव को सदस्य बनाया है. जबकि अल्ताफ अंसारी किसान सिंह सैंथवार, व्यासजी गौड़ व मौलाना इकबाल कादरी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.


यह भी पढ़ें : Women U19 T20 World Cup 2023 : पार्श्वी चोपड़ा के घर पर जश्न, पिता बोले- ऐतिहासिक जीत

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव ने नई कार्यकारिणी में एक तरफ जहां शिवपाल सिंह यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी है. वहीं रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का कद भी बढ़ाया है. इसके अलावा जातीय समीकरण को लेकर अखिलेश यादव ने कई बड़े संकेत अपनी इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के माध्यम से देने की कोशिश की है. चौंकाने वाली बात यह है कि अखिलेश ने अपनी इस नई कार्यकारिणी में ऊंची जातियों से पूरी तरह से दूरी बनाई है जो भविष्य में उन्हें इसका जवाब भी देना पड़ सकता है.

सपा कार्यकारिणी की सूची.
सपा कार्यकारिणी की सूची.


वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी पिछड़ा कार्ड पर पूरी तरह से फोकस करती हुई नजर आई है. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुख्य रूप से ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है, जबकि ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज से अखिलेश यादव ने पूरी तरह से दूरी बनाई हुई है जो भविष्य में अपने आप में कई तरह के सियासी समीकरण को भी बताने का काम करेगी. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं पर भी मेहरबान दिखे हैं और कई बड़े नेताओं को उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी है.

सपा कार्यकारिणी की सूची.
सपा कार्यकारिणी की सूची.

62 सदस्यों वाली इस राष्ट्रीय टीम में अखिलेश यादव ने सबसे अधिक प्रतिनिधित्व ओबीसी समाज को दिया है. इसके बाद मुस्लिम समाज से जुड़े चेहरों को भी जिम्मेदारी दी गई है. जबकि ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधित्व सिर्फ कहने के लिए ही हैं. 18 राष्ट्रीय महासचिव इस नई कार्यकारिणी में बनाए गए हैं, जिनमें एक भी ब्राह्मण और एक भी क्षत्रिय नेता को जिम्मेदारी नहीं दी गई है. जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस समाज को अखिलेश यादव पूरा सम्मान और प्रतिनिधित्व देना चाहते हैं. क्या इस वर्ग के बिना वह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में ओबीसी समीकरण को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. सपा के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारणी में शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के जनरल सेकरेट्री बनाए जाने से संविधान और जातीय जनगणना के लिए शुरू होने वाले संघर्ष को धार मिलेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि श्रीरामचरित मानस के अपमान का पुरस्कार स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला है. उन्होंने आगे कहा कि सपा चाहती है कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े. सपा यूपी में जातीय संघर्ष उत्पन्न करना चाहती है. कहा कि सपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी. घोषित लिस्ट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का हिंदू विरोधी और जातिवादी चेहरा सामने आया है.

सपा कार्यकारिणी की सूची.
सपा कार्यकारिणी की सूची.



अखिलेश की राष्ट्रीय टीम : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रोफेसर रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाया है. किरणमय नंदा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुस्लिम चेहरे मोहम्मद आजम खान को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. सपा की राष्ट्रीय टीम में अन्य राष्ट्रीय महासचिव के रूप में रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव स्वामी प्रसाद मौर्य, विशंभर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद वर्मा, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, हरेंद्र मलिक व नीरज चौधरी को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा सपा की घोषित टीम में सुदीप रंजन सेन को पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

राष्ट्रीय सचिव की जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है उनमें डॉ. मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, दयाराम पाल, राजेंद्र चौधरी, राजीव राय, राम बक्स वर्मा, अभिषेक मिश्रा, जावेद आब्दी, रमेश प्रजापति, पीएन चौहान, आकिल मुर्तजा, अखिलेश कटियार, रामा आसरे विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्रा, हाजी इरफान अंसारी, राजाराम पाल, त्रिभुवन दत्त, राममूर्ति वर्मा, वीरपाल यादव व अनु टण्डन को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है, फिल्म अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन, रामगोविंद चौधरी, अबू आसिम आजमी, चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरविंद कुमार सिंह, रमेश वर्मा, ऊषा वर्मा, लीलावती कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, रामदुलार राजभर, संजय विद्यार्थी, ओपी यादव, पवन पांडे उज्जवल रमण सिंह, संजय लाठर, राजकुमार मिश्रा, डॉ. रमेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, तेज प्रताप यादव को सदस्य बनाया है. जबकि अल्ताफ अंसारी किसान सिंह सैंथवार, व्यासजी गौड़ व मौलाना इकबाल कादरी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.


यह भी पढ़ें : Women U19 T20 World Cup 2023 : पार्श्वी चोपड़ा के घर पर जश्न, पिता बोले- ऐतिहासिक जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.