लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 15 जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी. इनमें राजधानी लखनऊ से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष की कमान जय सिंह जयंत को सौंपी गई है.
इन लोगों को मिली है जिले की कमान
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मैनपुरी से दीप सिंह पाल, इटावा से गोपाल यादव और औरैया से राजवीर सिंह को जिला अध्यक्ष नामित किया है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर से प्रमोद त्यागी, सहारनपुर से रूद्र सेन चौधरी, बस्ती से महेंद्र यादव, गाजियाबाद से राशिद मलिक, मथुरा से लोकमणि जादौन को जिलाध्यक्ष नामित किया गया है.
वहीं जालौन जिले की कमान नवाब सिंह के हाथ सौंपी गई है. इसके अलावा बुलंदशहर की जिम्मेदारी अमजद गुड्डू को मिली है. साथ ही धर्मेंद्र सिंह यादव को उन्नाव तो राघवेंद्र सिंह को कानपुर ग्रामीण की कमान दी गई है. वहीं बरेली से अगम मौर्य और गोंडा से आनंद स्वरूप यादव को पार्टी ने जिलाध्यक्ष नामित किया है.
2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हुआ है फेरबदल
15 जनपदों के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि सभी नए जिलाध्यक्ष अब अपने-अपने जिलों में समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और 2022 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को फिर से सत्ता पर काबिज कराएंगे.