लखनऊः राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इवेंट में माहिर है. यदि 1 साल में स्वास्थ्य सेवाओं पर कुछ काम किया होता तो प्रदेश की हालत इतनी भयावह न होती.
झूठा सम्मान लेना शर्म की बात
अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 1 साल से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. सरकार ने न तो सिलेंडर की व्यवस्था की है, न ही बेड की न वेंटीलेटर की, न ही एंबुलेंस की. जिसका खामियाजा आज प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. कोई व्यवस्था न होने के कारण लगातार सड़क से लेकर अस्पताल के कैंपस में मरीज रोज दम तोड़ रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था असहाय खड़ी हुई है. आज जिस तरह से भाजपा झूठी तारीफ और लगातार अवार्ड दिए जा रही है. इससे शर्म की बात किसी सरकार के लिए हो ही नहीं सकती.
इसे भी पढ़ें- अस्पतालों में नामित किए गए नोडल अधिकारी
लखनऊ में अस्पतालों में न तो मरीजों को बेड मिल पा रहा है. न वेंटीलेटर मिल पा रहा है. न ऑक्सीजन मिल पा रही है. भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मरीजों को एंबुलेंस भी नहीं मिल पा रही है. अनुराग भदौरिया का आरोप है कि एंबुलेंस 10 किलोमीटर दूरी के लिए 15 से 20,000 तक की वसूली भी कर रही हैं. इसको रोकने वाला कोई नहीं है. ऐसे में समझा जा सकता है कि राजधानी के हालात किस कदर बिगड़ चुके हैं.