लखनऊः उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने चुनाव आयोग में हलफनामा दिया है, जिसके मुताबिक उनके पास 12 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है और 13,0910 रुपये कैश है.
प्रो. रामगोपाल यादव के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सहित कई विधायक मौजूद थे. उन्होंने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दाखिल किया है. उसके अनुसार रामगोपाल यादव के पांच बैंकों खाते हैं. जिसमें करीब 73 लाख रुपये हैं. इसके अलावा रामगोपाल यादव ने कंपनियों को 45 लाख 90 हजार रुपये का लोन भी दे रखा है. रामगोपाल यादव के पास 0.30 बोर की कारबाइन, 0.32 बोर की रिवाल्वर और 0.22 बोर की राइफल भी है. हलफनामे के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे अक्षय यादव को 26 लाख 50 हजार का लोन दिया है. वह दो गाड़ियों और 610 ग्राम सोने के मालिक हैं. इसकी कुल कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये है.