लखनऊ: प्रदेश सरकार चौरी चौरा घटना के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी महोत्सव मना रही है. इस कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 वर्ष तक चलने वाले इस शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया है.
केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए चौरी-चौरा महोत्सव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि निश्चित रूप से चौरी चौरा कांड का गौरवशाली इतिहास रहा है. और देश के हर बच्चे को इस पर नाज है. पर वर्तमान में आप क्या दे रहे हो. देश का किसान आज अपने अधिकार के लिए 2 महीने से अधिक समय से इस भीषण ठंड में धरने पर बैठा है. किसानों की समस्याओं को दूर करने के बजाए भाजपा सरकार किसानों के रास्ते पर कील-कांटे बिछा रही है. जिससे निश्चित रूप से किसानों का अपमान हो रहा है.
आने वाली जनरेशन को कैसा इतिहास देना चाहती है सरकार
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि जिस तरह से किसानों के आंदोलन में सबसे ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. यह सरकार किसानों के रास्ते पर कटीले तार भी बिछा रही है. इसके साथ ही सरकार उन्हें खालिस्तानी, पाकिस्तानी, चोर, डकैत कहकर किसानों का अपमान कर रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आने वाली जनरेशन को यह सरकार कैसा इतिहास देना चाहती हैं. यह देश के लिए चिंता का विषय है.