लखनऊ : समाजवादी छात्रसभा ने छात्रावास आवंटन की समस्या को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक कुलपति को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी. छात्रसभा इकाई के अध्यक्ष अवनीश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता की वजह से छात्र-छात्राएं परेशान हैं.
छात्रों का कहना है कि अभी तक छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया में काफी शिथिलता बरती जा रही है. छात्रों की मांग है कि मेस में हो रही मनमानी को रोका जाए. अवनीश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी चरम पर है.
छात्रों का कहना है कि पीएचडी प्रवेश में आरक्षण का नियमतः पालन नहीं किया गया है, जिससे पिछड़े एवं दलित छात्रों के हक को मारा जा रहा है. सेल्फ फाइनेंस जैसे योगा की फीस को दोगुना कर दिया गया है. छात्र परेशान हैं और कुलपति पिकनिक मना रहे हैं. वहीं छात्रसभा के सदस्यों ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो शीघ्र ही वह लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. इस दौरान इकाई अध्यक्ष अवनीश यादव, जुबैर अहमद, अतुल यादव, जीत, दीपेश गुप्ता, अक्षय कुमार, अमर यादव, इरफ़ान, अमित, आशीष पटेल, आकाश समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे.