ETV Bharat / state

धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाने का आरोप, दुष्कर्म के बाद लखनऊ में छोड़ा - UP CRIME NEWS

UP CRIME NEWS : पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी युवक को किया गिरफ्तार.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 5:54 PM IST

लखनऊ/ मेरठ: राजधानी के नाका थाना में एक किशोरी के परिजनों ने युवक पर धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि युवक किशोरी को वाराणसी ले गया, उसके साथ उसने होटल में दुष्कर्म किया.



एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के मुताबिक, 18 नवंबर को आरोपी आमिर (25) कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर व बहला फुसलाकर ले गया था. परिजनों को मामले की जानकारी होते ही नाका थाने में शिकायत दर्ज कराई. किशोरी के परिजनों का आरोप था कि आरोपी युवक स्कूल से आते-जाते बेटी का पीछा किया करता था. उसने धर्म छिपाकर बेटी को अपनी बातों में फंसाया और उसके साथ रेप किया.



एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के मुताबिक, आमिर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो सामने आया कि वह पीड़िता को लखनऊ से वाराणसी ले गया था. इस दौरान वह एक होटल में रुका था, जहां आरोपी ने किशोरी के साथ रेप किया और विरोध करने पर धमकाता रहा. इतना ही नहीं आरोपी उसको लेकर सूरत चल गया.

एडीसीपी ने बताया कि सर्विलांस टीम आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान आरोपी युवक की लोकेशन गुजरात के सूरत में मिली थी. इस कारण टीम सूरत भी गयी थी. इस बीच इसकी भनक आरोपी को लगी, तो वह पीड़िता को लेकर लखनऊ आ गया. उसे ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आरोपी फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

मेरठ में पानी की टंकी पर चढ़ गई महिला: जिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घंटों बातचीत के बाद पुलिस ने महिला को समझाया. महिला का आरोप है कि बुलंदशहर की एक पार्टी का नेता उसे रेप के मामले में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने महिला को समझा बुझाकर नीचे उतारा. पुलिस के मुताबिक, महिला ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना में 8 नवंबर को तहरीर देकर एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी के साथ सगे चाचा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.

इस मामले में महिला परिवार के साथ थाने पहुंची थी. महिला का आरोप है कि बुलंदशहर में एक बड़ी पार्टी के नेता ने उसको इस मामले में दूर रहने की धमकी दी. 17 नवंबर को आरोपी नेता महिला के घर आया और जिंदा जलाने की धमकी देकर चला गया. इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. महिला को समझा बुझाकर टंकी से नीचे उतार लिया गया है, महिला ठीक है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : धर्म छिपा कर दोस्ती; कोर्ट मैरिज के बाद बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, मां-बेटे पर केस दर्ज - Religious conversion in Lucknow

यह भी पढ़ें : इमरान ने अमन बनकर युवती से किया प्यार, गर्भवती होने पर किया शादी से इनकार, आरोपी गिरफ्तार - Love Jihad in Kanpur

लखनऊ/ मेरठ: राजधानी के नाका थाना में एक किशोरी के परिजनों ने युवक पर धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि युवक किशोरी को वाराणसी ले गया, उसके साथ उसने होटल में दुष्कर्म किया.



एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के मुताबिक, 18 नवंबर को आरोपी आमिर (25) कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर व बहला फुसलाकर ले गया था. परिजनों को मामले की जानकारी होते ही नाका थाने में शिकायत दर्ज कराई. किशोरी के परिजनों का आरोप था कि आरोपी युवक स्कूल से आते-जाते बेटी का पीछा किया करता था. उसने धर्म छिपाकर बेटी को अपनी बातों में फंसाया और उसके साथ रेप किया.



एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के मुताबिक, आमिर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो सामने आया कि वह पीड़िता को लखनऊ से वाराणसी ले गया था. इस दौरान वह एक होटल में रुका था, जहां आरोपी ने किशोरी के साथ रेप किया और विरोध करने पर धमकाता रहा. इतना ही नहीं आरोपी उसको लेकर सूरत चल गया.

एडीसीपी ने बताया कि सर्विलांस टीम आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान आरोपी युवक की लोकेशन गुजरात के सूरत में मिली थी. इस कारण टीम सूरत भी गयी थी. इस बीच इसकी भनक आरोपी को लगी, तो वह पीड़िता को लेकर लखनऊ आ गया. उसे ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आरोपी फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

मेरठ में पानी की टंकी पर चढ़ गई महिला: जिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घंटों बातचीत के बाद पुलिस ने महिला को समझाया. महिला का आरोप है कि बुलंदशहर की एक पार्टी का नेता उसे रेप के मामले में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने महिला को समझा बुझाकर नीचे उतारा. पुलिस के मुताबिक, महिला ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना में 8 नवंबर को तहरीर देकर एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी के साथ सगे चाचा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.

इस मामले में महिला परिवार के साथ थाने पहुंची थी. महिला का आरोप है कि बुलंदशहर में एक बड़ी पार्टी के नेता ने उसको इस मामले में दूर रहने की धमकी दी. 17 नवंबर को आरोपी नेता महिला के घर आया और जिंदा जलाने की धमकी देकर चला गया. इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. महिला को समझा बुझाकर टंकी से नीचे उतार लिया गया है, महिला ठीक है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : धर्म छिपा कर दोस्ती; कोर्ट मैरिज के बाद बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, मां-बेटे पर केस दर्ज - Religious conversion in Lucknow

यह भी पढ़ें : इमरान ने अमन बनकर युवती से किया प्यार, गर्भवती होने पर किया शादी से इनकार, आरोपी गिरफ्तार - Love Jihad in Kanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.