रायबरेली: जनपद में कई जगह पुलिस पिंक बूथ बनाये गए थे. बूथ पर 24 घंटे पुलिस तैनात की गई थी, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी रखी गई थीं. महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बूथ का निर्माण किया गया था. बूथ पर महिलाओं को बैठने के लिए स्थान और शिकायत कक्ष के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा भी उप्लब्ध रहने की बात कही गई थी.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में महिलाओं के लिए बनेगा पिंक वेंडिंग जोन, एलॉट की जाएंगी पचास दुकानें
रायबरेली शहर की बात की जाए, तो लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे रतापुर चौराहे पर बनाये गए पुलिस पिंक बूथ पर महिला पुलिस कर्मी नदारद दिखाई दी. इसके बाद से यह कहा जाने लगा कि जब महिलाओं की शिकायत सुनने के लिये महिला पुलिस कर्मी ही नहीं हैं, तो फिर कौन सुनवाई करेगा. बिना जिझक और परेशानी के महिलाएं और छात्राएं पुरुष पुलिसकर्मियों से अपनी बात नहीं कह पातीं. इससे छेड़छाड़ और अन्य अपराध करने वाले लोगों के हौसले भी बढ़ते हैं.