लखनऊ: कोरोना संकट के कारण मार्च के महीने में देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तहसीलों में आयोजित होने वाले समाधान दिवस को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन करीब 6 महीने बाद अनलॉक-4 में समाधान दिवस का आयोजन एक बार फिर से शुरू हो गया है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. राजधानी लखनऊ के बीकेटी तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान मंगलवार को अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों की फरियाद सुनीं.
- 6 महीने बाद दोबारा हुआ समाधान दिवस का आयोजन
- लॉकडाउन लागू होने के बाद बंद हो गया था आयोजन, अनलॉक-4 में फिर हुआ शुरू
- बीकेटी तहसील में कमिश्नर और सीडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने सुनीं लोगों की शिकायतें
मंगलवार को समाधान दिवस पर जन शिकायतों की सुनवाई के लिए मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और सीडीओ मनीष बंसल भी पहुंचे. इसके अलावा एडीएम भू-अध्याप्ति मनीष नाहर और एसडीएम डॉ संतोष कुमार भी मौजूद रहे.
जन सुनवाई के दौरान मझोरिया गांव निवासी छोटक्के ने शिकायत कि की खसरा संख्या 29 क्षेत्रफल 0.163 हेक्टेयर जमीन उसके पिता बचान के नाम थी. पिता की मृत्यु हो गई इस दौरान वह जेल में था. जेल से छूटने के बाद पता चला उसके भाई राम नरेश और पुत्तीलाल ने उसे मृतक दिखाकर उसके हिस्से की जमीन अपने नाम दर्ज करा ली है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके भाइयों ने उसके हिस्से की जमीन को अपने नाम कराने के बाद हरधौरपुर निवासी मुकुंदलाल को बेच दी. जेल से छूटने के बाद उसने भाइयों से जब अपनी जमीन वापस मांगी तो वह उसे दोबारा जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और बीकेटी पुलिस को शिकायत की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी.
वहीं उसरना की बुजुर्ग महिला राकेश्वरी उर्फ रामकली ने शिकायत की कि उनको भूमिहीन आवंटन में मिली जमीन खसरा संख्या 533/3 क्षेत्रफल 0.180 हेक्टेयर पर गांव के दबंगों ने जबरन कब्जा करके जोत लिया है. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसके बाद एसडीएम क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा समाधान दिवस में मवई कला निवासी शिवकुमार ने राजकीय नलकूप संख्या 152 की टूटी नालियों को दुरुस्त कराने की मांग की. तहसीलदार विवेकानन्द मिश्रा ने बताया कि समाधान दिवस पर कुल 90 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई. जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.