ETV Bharat / state

धनतेरस पर लखनऊ में बिकी 94 लाख की सबसे महंगी जगुआर, जानिए कितने का हुआ कारोबार - धनतेरस और दीपावली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धनतेरस के मौके पर दो पहिया और चार (occasion of Dhanteras) पहिया वाहनों की खरीदारी के लिए शोरुम पर लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने शोरूम पहुंचे लोगों से खास बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 9:35 PM IST

वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय की रिपोर्ट

लखनऊ : धनतेरस के मौके पर वाहन खरीदारों की शोरूम में वाहन खरीदने के लिए होड़ लगी रही. इस बार धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में धनवर्षा के पुराने रिकार्ड टूट गए. लखनऊ में धनतेरस के दिन देर शाम तक आरटीओ में करीब चार सौ दो पहिया वाहन और 353 कार दर्ज हुई हैं. इन वाहनों की रसीद कटी है. इन सभी वाहनों में अगर लखनऊ में सबसे महंगी कार की बात की जाए तो यह 94 लाख की जैगुआर है. जेएसवी मोटर कार एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड शोरूम से यह जैगुआर कार बिकी है जिसकी कीमत 94 लाख है. लखनऊ के जतिन वर्मा के नाम इस कार की रसीद काटी है. इसका रजिस्ट्रेशन फीस और टैक्स मिलाकर करीब साढ़े नौ लाख रुपये जमा हुए हैं.

दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी




कारोबार का आंकड़ा करीब 400 करोड़ के पार : शुक्रवार को धनतरेस का महुर्त शुरू होते ही परिवहन विभाग में भी धनवर्षा हुई. पहले दिन करीब 14 विभिन्न मॉडलों में 400 से ज्यादा वाहन पंजीकृत हुए. इनमें 50 लाख के करीब चार पहिया लग्जरी कारें भी शामिल हैं. पहले दिन के कारोबार का आंकड़ा करीब 400 करोड़ के पार रहा. दो पहिया से लेकर चार पहिया और भारी वाहनों की डिलिवरी 1000 से ज्यादा वाहनों की रही. धनतेरस पर वाहनों की बिक्री की सटीक जानकारी 15 नवंबर तक मिल पाएगी. ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में दर्ज होने वाले नए वाहनों की बिक्री का ग्राफ दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता रहा. रात आठ बजे तक 416 वाहनों के रजिस्ट्रेशन हो चुके थे. इन वाहनों से परिवहन विभाग को राजस्व के रूप में चार करोड़ से ज्यादा रुपये जमा हुए. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य वैभव मिश्रा के मुताबिक, 'ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बार काफी उछाल देखने को मिल रहा है. लोग महंगी गाड़ियों के बारे में ज्यादा जानकारी करने आ रहे हैं. गाड़ियों की बुकिंग तो करा रहे हैं, लेकिन डिलीवरी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.'

इन मॉडलों में पंजीकृत हुए वाहन
दो पहिया वाहन-190
दो पहिया ई वाहन-83
चार पहिया वाहन-115
माल वाहक वाहन-45
अन्य यात्री वाहन-23


धनतेरस और दीपावली के मौके पर दोपहिया और चार पहिया कंपनियों ने वाहन खरीदारों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तमाम ऑफर्स दिए हैं. धनतेरस के मौके पर लोग इसका भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं. दोपहिया और चार पहिया वाहन शोरूम पर खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है. यह ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए शुभ संकेत हैं. पिछली बार कोरोना के बाद जब मार्केट ओपेन हुई तो लोगों के पास पैसे की कमी थी, इसलिए वाहनों की बिक्री में लोगों ने कम दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन इस बार लोग वाहनों को खरीदने के लिए आगे आ रहे हैं. 'ईटीवी भारत' ने लखनऊ के दो पहिया और चार पहिया वाहन शोरूम पर वाहन खरीदारों के साथ ही मैनेजर से बात की और इस बार धनतेरस पर खरीदारी को लेकर जानकारी ली.

संजय पांडेय, ग्राहक
संजय पांडेय, ग्राहक

'इस बार दोपहिया अगली बार खरीदेंगे कार' : धनतेरस के मौके पर दोपहिया वाहन खरीदकर काफी खुश हैं. उनकी खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है. 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए संजय पांडेय कहते हैं कि पहले गाड़ी खरीदने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन अचानक से दिमाग में आया कि धनतेरस पर क्यों न दो पहिया गाड़ी खरीदी जाए और गाड़ी बुक कर दी. धनतेरस के मौके पर आज गाड़ी खरीदने का अवसर प्राप्त हुआ है. यह अच्छी बात है. घर में एक गाड़ी बढ़ गई है. इस बार धनतेरस पर दोपहिया गाड़ी खरीदी है अगली बार चार पहिया खरीदने का प्रयास रहेगा.'

रीता मिश्रा
रीता मिश्रा
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी

माता रानी की कृपा से घर आ गई गाड़ी' : धनतेरस के मौके पर रीता मिश्रा के चेहरे पर अलग ही रौनक बिखरी हुई है. वजह है कि धनतेरस पर इस बार बर्तन नहीं खरीदे हैं बल्कि सीधे दो पहिया गाड़ी खरीदी है. खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. 'ईटीवी भारत' से बातचीत करने के दौरान रीता का कहना है कि 'काफी दिन से कोशिश थी कि कैसे भी एक दोपहिया गाड़ी घर में आ जाए. इस बार माता रानी की कृपा से मनोकामना पूरी हो गई है. सब माता रानी का आशीर्वाद है. हम काफी खुश हैं कि मोटरसाइकिल ले ली है. आगे माता रानी की कृपा रहेगी तो कार भी खरीदेंगे.'

मैनेजर प्रेम मिश्रा
मैनेजर प्रेम मिश्रा

गाड़ियां खरीदने में खूब दिलचस्पी दिखा रहे लोग : सुनील ऑटोमोबाइल्स के मैनेजर प्रेम मिश्रा का कहना है कि 'इस बार लोग गाड़ियां खरीदने में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. पिछले साल रौनक नहीं थी, इस साल खूब है. उम्मीद है कि इस बार धनतेरस से लेकर दीपावली तक पिछले साल की तुलना में कई गुना वाहन बिकेंगे. जहां तक हमारे यहां की बात है तो एचएफ डीलक्स गाड़ी खरीदने में लोग खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. स्प्लेंडर भी खूब बिक रही है. लड़कियां स्कूटी खरीद रही हैं. पहली बार सीधे तौर पर 5500 रुपए का ऑफर आया है जो बड़ी छूट है. यही वजह है कि लोग गाड़ी खरीद रहे हैं.'

दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी

20 दिन पहले बुक कराई थी कार : लखनऊ निवासी ओमप्रकाश पाठक अपने पूरे परिवार के साथ धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर रहे हैं. उन्होंने हुंडई की नई कार धनतेरस के मौके पर खरीदी है. पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. 'ईटीवी भारत' से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश पाठक बताते हैं कि '20 दिन पहले मैंने गाड़ी बुक कराई थी. आज धनतेरस के मौके पर गाड़ी खरीदने का मुहूर्त निकला है. गाड़ी खरीद ली है. अब हम काफी खुश हैं. पत्नी नीलम पाठक कहती हैं कि भगवान की कृपा से आज घर में गाड़ी आ गई है. मैं बहुत खुश हूं. अब एक साथ परिवार के साथ घूमने जा सकेंगे. माता रानी के दर्शन भी करने जाएंगे.'

दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी

हर गाड़ी में एक स्पेशल ऑफर : हुंडई शोरूम की ब्रांच मैनेजर चंचल सचदेवा ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत करते हुए बताया कि 'हुंडई की ऐसी कोई गाड़ी नहीं है जो लोगों को अट्रैक्ट न करती हो. हुंडई एक बहुत बड़ा ब्रांड है. विशेष तौर पर क्रेटा, एक्स्टर की बहुत डिमांड है. वेन्यू, औरा की भी बहुत अच्छी मांग है. सब पर बहुत अच्छे ऑफर चल रहे हैं. स्पेशली nios जिसमें सीएनजी भी उपलब्ध है उस पर बेस्ट ऑफर मिल रहे हैं. हुंडई में हर गाड़ी में एक स्पेशल ऑफर मिल रहा है. इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो हमारे यहां कोना है जो खूब बिक रही है. बहुत चल रही है. एक बार चार्ज होने पर 452 किलोमीटर चलती है. यह बहुत अच्छी गाड़ी है. अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन इसलिए खरीद रहे हैं कि इसमें आरटीओ फ्री है, डिस्काउंट है. फ्यूल डालना नहीं है सिर्फ चार्ज करना है. यह काफी राहत देने वाला है. डीजल, पेट्रोल या सीएनजी की तुलना में अब इलेक्ट्रिक कार ही लोगों के लिए बेहतर विकल्प है.'


दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी

खूब दोपहिया वाहन खरीद रहे लोग : टीवीएस के मैनेजर रोहित सिंह का कहना है कि 'पिछली बार की तुलना में धनतेरस पर इस बार बहुत अच्छी बिक्री हो रही है. लोग खूब दोपहिया वाहन खरीद रहे हैं. टीवीएस आइक्यूब खूब बिक रही है. टीवीएस जूपिटर और अपाचे भी लोग खूब खरीद रहे हैं. अब पेट्रोल वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन की तुलना की जाए तो इसका अनुपात लगभग 40% है. लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में अब दिलचस्पी दिखा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ: त्योहार पर करीब 5 करोड़ रुपए के मोबाइल कारोबार की उम्मीद

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट के शाॅपिंग कार्निवाल में इनाम में मिलेगी बुलेट मोटरसाइकिल, जानिए और क्या है खास

वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय की रिपोर्ट

लखनऊ : धनतेरस के मौके पर वाहन खरीदारों की शोरूम में वाहन खरीदने के लिए होड़ लगी रही. इस बार धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में धनवर्षा के पुराने रिकार्ड टूट गए. लखनऊ में धनतेरस के दिन देर शाम तक आरटीओ में करीब चार सौ दो पहिया वाहन और 353 कार दर्ज हुई हैं. इन वाहनों की रसीद कटी है. इन सभी वाहनों में अगर लखनऊ में सबसे महंगी कार की बात की जाए तो यह 94 लाख की जैगुआर है. जेएसवी मोटर कार एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड शोरूम से यह जैगुआर कार बिकी है जिसकी कीमत 94 लाख है. लखनऊ के जतिन वर्मा के नाम इस कार की रसीद काटी है. इसका रजिस्ट्रेशन फीस और टैक्स मिलाकर करीब साढ़े नौ लाख रुपये जमा हुए हैं.

दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी




कारोबार का आंकड़ा करीब 400 करोड़ के पार : शुक्रवार को धनतरेस का महुर्त शुरू होते ही परिवहन विभाग में भी धनवर्षा हुई. पहले दिन करीब 14 विभिन्न मॉडलों में 400 से ज्यादा वाहन पंजीकृत हुए. इनमें 50 लाख के करीब चार पहिया लग्जरी कारें भी शामिल हैं. पहले दिन के कारोबार का आंकड़ा करीब 400 करोड़ के पार रहा. दो पहिया से लेकर चार पहिया और भारी वाहनों की डिलिवरी 1000 से ज्यादा वाहनों की रही. धनतेरस पर वाहनों की बिक्री की सटीक जानकारी 15 नवंबर तक मिल पाएगी. ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में दर्ज होने वाले नए वाहनों की बिक्री का ग्राफ दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता रहा. रात आठ बजे तक 416 वाहनों के रजिस्ट्रेशन हो चुके थे. इन वाहनों से परिवहन विभाग को राजस्व के रूप में चार करोड़ से ज्यादा रुपये जमा हुए. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य वैभव मिश्रा के मुताबिक, 'ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बार काफी उछाल देखने को मिल रहा है. लोग महंगी गाड़ियों के बारे में ज्यादा जानकारी करने आ रहे हैं. गाड़ियों की बुकिंग तो करा रहे हैं, लेकिन डिलीवरी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.'

इन मॉडलों में पंजीकृत हुए वाहन
दो पहिया वाहन-190
दो पहिया ई वाहन-83
चार पहिया वाहन-115
माल वाहक वाहन-45
अन्य यात्री वाहन-23


धनतेरस और दीपावली के मौके पर दोपहिया और चार पहिया कंपनियों ने वाहन खरीदारों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तमाम ऑफर्स दिए हैं. धनतेरस के मौके पर लोग इसका भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं. दोपहिया और चार पहिया वाहन शोरूम पर खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है. यह ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए शुभ संकेत हैं. पिछली बार कोरोना के बाद जब मार्केट ओपेन हुई तो लोगों के पास पैसे की कमी थी, इसलिए वाहनों की बिक्री में लोगों ने कम दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन इस बार लोग वाहनों को खरीदने के लिए आगे आ रहे हैं. 'ईटीवी भारत' ने लखनऊ के दो पहिया और चार पहिया वाहन शोरूम पर वाहन खरीदारों के साथ ही मैनेजर से बात की और इस बार धनतेरस पर खरीदारी को लेकर जानकारी ली.

संजय पांडेय, ग्राहक
संजय पांडेय, ग्राहक

'इस बार दोपहिया अगली बार खरीदेंगे कार' : धनतेरस के मौके पर दोपहिया वाहन खरीदकर काफी खुश हैं. उनकी खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है. 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए संजय पांडेय कहते हैं कि पहले गाड़ी खरीदने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन अचानक से दिमाग में आया कि धनतेरस पर क्यों न दो पहिया गाड़ी खरीदी जाए और गाड़ी बुक कर दी. धनतेरस के मौके पर आज गाड़ी खरीदने का अवसर प्राप्त हुआ है. यह अच्छी बात है. घर में एक गाड़ी बढ़ गई है. इस बार धनतेरस पर दोपहिया गाड़ी खरीदी है अगली बार चार पहिया खरीदने का प्रयास रहेगा.'

रीता मिश्रा
रीता मिश्रा
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी

माता रानी की कृपा से घर आ गई गाड़ी' : धनतेरस के मौके पर रीता मिश्रा के चेहरे पर अलग ही रौनक बिखरी हुई है. वजह है कि धनतेरस पर इस बार बर्तन नहीं खरीदे हैं बल्कि सीधे दो पहिया गाड़ी खरीदी है. खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. 'ईटीवी भारत' से बातचीत करने के दौरान रीता का कहना है कि 'काफी दिन से कोशिश थी कि कैसे भी एक दोपहिया गाड़ी घर में आ जाए. इस बार माता रानी की कृपा से मनोकामना पूरी हो गई है. सब माता रानी का आशीर्वाद है. हम काफी खुश हैं कि मोटरसाइकिल ले ली है. आगे माता रानी की कृपा रहेगी तो कार भी खरीदेंगे.'

मैनेजर प्रेम मिश्रा
मैनेजर प्रेम मिश्रा

गाड़ियां खरीदने में खूब दिलचस्पी दिखा रहे लोग : सुनील ऑटोमोबाइल्स के मैनेजर प्रेम मिश्रा का कहना है कि 'इस बार लोग गाड़ियां खरीदने में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. पिछले साल रौनक नहीं थी, इस साल खूब है. उम्मीद है कि इस बार धनतेरस से लेकर दीपावली तक पिछले साल की तुलना में कई गुना वाहन बिकेंगे. जहां तक हमारे यहां की बात है तो एचएफ डीलक्स गाड़ी खरीदने में लोग खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. स्प्लेंडर भी खूब बिक रही है. लड़कियां स्कूटी खरीद रही हैं. पहली बार सीधे तौर पर 5500 रुपए का ऑफर आया है जो बड़ी छूट है. यही वजह है कि लोग गाड़ी खरीद रहे हैं.'

दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी

20 दिन पहले बुक कराई थी कार : लखनऊ निवासी ओमप्रकाश पाठक अपने पूरे परिवार के साथ धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर रहे हैं. उन्होंने हुंडई की नई कार धनतेरस के मौके पर खरीदी है. पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. 'ईटीवी भारत' से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश पाठक बताते हैं कि '20 दिन पहले मैंने गाड़ी बुक कराई थी. आज धनतेरस के मौके पर गाड़ी खरीदने का मुहूर्त निकला है. गाड़ी खरीद ली है. अब हम काफी खुश हैं. पत्नी नीलम पाठक कहती हैं कि भगवान की कृपा से आज घर में गाड़ी आ गई है. मैं बहुत खुश हूं. अब एक साथ परिवार के साथ घूमने जा सकेंगे. माता रानी के दर्शन भी करने जाएंगे.'

दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी

हर गाड़ी में एक स्पेशल ऑफर : हुंडई शोरूम की ब्रांच मैनेजर चंचल सचदेवा ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत करते हुए बताया कि 'हुंडई की ऐसी कोई गाड़ी नहीं है जो लोगों को अट्रैक्ट न करती हो. हुंडई एक बहुत बड़ा ब्रांड है. विशेष तौर पर क्रेटा, एक्स्टर की बहुत डिमांड है. वेन्यू, औरा की भी बहुत अच्छी मांग है. सब पर बहुत अच्छे ऑफर चल रहे हैं. स्पेशली nios जिसमें सीएनजी भी उपलब्ध है उस पर बेस्ट ऑफर मिल रहे हैं. हुंडई में हर गाड़ी में एक स्पेशल ऑफर मिल रहा है. इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो हमारे यहां कोना है जो खूब बिक रही है. बहुत चल रही है. एक बार चार्ज होने पर 452 किलोमीटर चलती है. यह बहुत अच्छी गाड़ी है. अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन इसलिए खरीद रहे हैं कि इसमें आरटीओ फ्री है, डिस्काउंट है. फ्यूल डालना नहीं है सिर्फ चार्ज करना है. यह काफी राहत देने वाला है. डीजल, पेट्रोल या सीएनजी की तुलना में अब इलेक्ट्रिक कार ही लोगों के लिए बेहतर विकल्प है.'


दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी
दो पहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदारी

खूब दोपहिया वाहन खरीद रहे लोग : टीवीएस के मैनेजर रोहित सिंह का कहना है कि 'पिछली बार की तुलना में धनतेरस पर इस बार बहुत अच्छी बिक्री हो रही है. लोग खूब दोपहिया वाहन खरीद रहे हैं. टीवीएस आइक्यूब खूब बिक रही है. टीवीएस जूपिटर और अपाचे भी लोग खूब खरीद रहे हैं. अब पेट्रोल वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन की तुलना की जाए तो इसका अनुपात लगभग 40% है. लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में अब दिलचस्पी दिखा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ: त्योहार पर करीब 5 करोड़ रुपए के मोबाइल कारोबार की उम्मीद

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट के शाॅपिंग कार्निवाल में इनाम में मिलेगी बुलेट मोटरसाइकिल, जानिए और क्या है खास

Last Updated : Nov 10, 2023, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.