लखनऊः भारतीय महिला पहलवानों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण का लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केंद्र काफी भाग्यशाली रहा है. यहीं से प्रशिक्षण लेकर महिला पहलवानों ने ओलंपिक सहित कई बड़ी चैंपियनशिप में देश का परचम लहराया है. अब महिला पहलवानों के लिए नया कुश्ती हॉल तैयार किया गया है.
साई ने दी सौगात
लखनऊ में चल रही भारतीय महिला कुश्ती टीम के कैंप में महिला पहलवानों की तैयारियां और बेहतर हों, इसके लिए यहां पर साई ने अब नए कुश्ती हाल की सौगात दी है. इस हॉल का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है. यहां छह मैट के साथ ट्रेनिंग के लिए जरूरी उपकरण भी लगे हैं. कुल 28.46 मीटर गुणा 66 मीटर के क्षेत्रफल वाले इस हाल में प्ले एरिया 1428 स्क्वेयर मीटर का है.
ये सुविधाएं रहेंगी
हॉल के अलावा खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग के लिए वॉल बार, ग्लैडिएटर वॉल, मंकी लैडर, रेसिस्टेंस बाइक्स, बैटल रोप, क्लाइम्बिग रोप, टायर स्लिप, मल्टी जिम और ट्रेडमिल की सुविधा भी है. यहां पुरुष व महिला खिलाड़ियों के साथ दिव्यांग के लिए भी चेंज रूम सहित कई सुविधाएं दी गई हैं.
ये बोले निदेशक
साई लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि रियो ओलंपिक-2016 में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और 2018 में हुए एशियाड व कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई पदक विजेता पहलवानों ने साई के पुराने हॉल में अभ्यास किया था. अब साई ने सुविधाओं को अपग्रेड करने का फैसला इसलिए लिया कि यहां अभ्यास कर रहीं महिला पहलवान पहले से भी बेहतर रिजल्द दे सकें. इसके साथ 2024 और 2028 के ओलंपिक के लिए युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को भी निखारा जा सके.
इसे भी पढ़ेंः जुटेंगे हजारों युवा, जलाएंगे 'नशे और अश्लीलता' की होली
महिला कुश्ती टीम के ट्रायल 27 मार्च को
भारतीय महिला कुश्ती टीम के नान ओलंपिक श्रेणी के चार भार वर्गों के लिए ट्रायल 27 मार्च को साई क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में होंगे. इस ट्रायल के माध्यम से चुने गए खिलाड़ी 13 से 18 अप्रैल तक कजाकिस्तान में होने वाली एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. ये ट्रायल नान ओलंपिक भार वर्गों में 55 किग्रा, 59 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा भार वर्ग में आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले एशियन ओलंपिक क्वालीफायर और एशियन कुश्ती चैंपियनशप के लिए ओलंपिक भार वर्गों की श्रेणी में हाल ही में हुए ट्रायल के माध्यम से भारतीय टीम के खिलाड़ी चुन लिए गए हैं.