लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्थिति सहारा प्राइम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस पर बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. जिला प्रशासन की टीम ने रेरा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के ऑफिस को सील कर दिया.
सहारा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस लखनऊ के कपूरथला में स्थित सहारा टावर की 9वी मंजिल पर है. जिला प्रशासन की तरफ से तहसील सदर के एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने स्थानीय पुलिस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑफिस को सील किया. बताया जा रहा है कि रेरा की तरफ से सहारा समूह को 20 करोड़ से अधिक रुपए का रिकवरी नोटिस जारी किया गया था. माना जा रहा है कि आने वाले समय में सहारा समूह की अन्य आवासीय बिल्डिंगों पर भी इस तरह की कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
सहारा के लिए आने वाला वक्त और भी मुश्किल
एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि रेरा की तरफ से सहारा इंडिया परिवार के सहारा प्राइम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस पर 20 करोड़ 79 लाख रुपए का बकाया नोटिस था. जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई है. अगर यह अभी भी पैसे नहीं देते हैं तो इन पर आगे की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी और पैसा रिकवर किया जाएगा. त्रिपाठी ने यह भी बताया कि जल्द ही सहारा इंडिया परिवार की अन्य आवासीय योजनाओं में भी रेरा की तरफ से बकाया राशि को लेकर समूह की जहां-जहां आवासीय योजनाएं हैं और रेरा की बकाया राशि है उन पर कार्रवाई की जाएगी.
मुश्किल दौर से गुजर रहा है सहारा समूह
सहारा समूह के लिए बीते कुछ साल काफी मुश्किलों भरे रहे हैं. पहले समूह को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय को जेल भी जाना पड़ा था. वर्तमान में भी समूह पर भारी कर्जा है जिसे चुकाने के लिए सहारा समूह में अपनी देश-विदेश की कई संपत्तियों को भी बेचा है. आपको बता दें कि सहारा लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर भी रहा चुका है.