ETV Bharat / state

लखनऊ में 25 दिसंबर से साध्वी ऋतंभरा करेगी सात दिवसीय श्रीराम कथा - लखनऊ में साध्वी ऋतंभरा

एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के नेतृत्व में राम कथा का आयोजन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रेवती लॉन सेवा हॉस्पिटल परिसर सीतापुर रोड पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत लोक शिक्षा परिषद के द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान उत्तर विधानसभा के विधायक डॉक्टर नीरज बोरा हैं.

साध्वी ऋतंभरा.
साध्वी ऋतंभरा.
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 12:53 PM IST

लखनऊ : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की असीम अनुकंपा से राजधानी लखनऊ में लंबे समय बाद दिव्य कथा का रसपान कराने सुविख्यात साध्वी ऋतंभरा के द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी गई. वहीं श्री राम कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बता दें कि सुविख्यात साध्वी ऋतंभरा लंबे समय बाद लखनऊ में होंगी. शुक्रवार को श्री राम कथा सुनाने के उद्देश्य से राजधानी आ रही हैं. वहीं साध्वी की अगवानी की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सीतापुर रोड सेवा अस्पताल के निकट स्थित रेवथी रिसॉर्ट के लॉन में आगामी 25 से 31 दिसंबर तक श्री राम कथा का आयोजन भारतीय लोक शिक्षा परिषद द्वारा किया गया है.

कथा स्थल पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हेल्पडेस्क स्थापना की गई है. इसके साथ ही एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां भी मौजूद रहेंगी. कोविड-19 नए वेरिएंट के स्वरूप को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने के साथ-साथ मास्क लगाने को लेकर श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

वहीं लोगों को बैठने को लेकर उचित प्रबंधन किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए आईटी चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, बख्शी तालाब चौराहा, पुरनिया चौराहा, राम राम बैंक चौराहा, जैसे 3 दर्जन से अधिक चौराहा पर ट्रैफिक कंट्रोल करने को लेकर विशेष व्यवस्था करने की मांग की गई है. जिससे श्रद्धालुओं को श्री राम कथा के स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

श्रद्धालुओं को कथा सुनने के स्थल पर करीब 3000 लोगों को बैठने का प्रबंधन किया गया है. राम कथा का लाइव प्रसारण विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. जिससे श्रद्धालु अपने घर बैठकर श्री राम कथा सुन सकते हैं.

लखनऊ : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की असीम अनुकंपा से राजधानी लखनऊ में लंबे समय बाद दिव्य कथा का रसपान कराने सुविख्यात साध्वी ऋतंभरा के द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी गई. वहीं श्री राम कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बता दें कि सुविख्यात साध्वी ऋतंभरा लंबे समय बाद लखनऊ में होंगी. शुक्रवार को श्री राम कथा सुनाने के उद्देश्य से राजधानी आ रही हैं. वहीं साध्वी की अगवानी की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सीतापुर रोड सेवा अस्पताल के निकट स्थित रेवथी रिसॉर्ट के लॉन में आगामी 25 से 31 दिसंबर तक श्री राम कथा का आयोजन भारतीय लोक शिक्षा परिषद द्वारा किया गया है.

कथा स्थल पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हेल्पडेस्क स्थापना की गई है. इसके साथ ही एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां भी मौजूद रहेंगी. कोविड-19 नए वेरिएंट के स्वरूप को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने के साथ-साथ मास्क लगाने को लेकर श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

वहीं लोगों को बैठने को लेकर उचित प्रबंधन किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए आईटी चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, बख्शी तालाब चौराहा, पुरनिया चौराहा, राम राम बैंक चौराहा, जैसे 3 दर्जन से अधिक चौराहा पर ट्रैफिक कंट्रोल करने को लेकर विशेष व्यवस्था करने की मांग की गई है. जिससे श्रद्धालुओं को श्री राम कथा के स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

श्रद्धालुओं को कथा सुनने के स्थल पर करीब 3000 लोगों को बैठने का प्रबंधन किया गया है. राम कथा का लाइव प्रसारण विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. जिससे श्रद्धालु अपने घर बैठकर श्री राम कथा सुन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.