ETV Bharat / state

अकाली दल से गठबंधन नए युग की शुरुआत- बसपा सुप्रीमो मायावती - पंजाब विधानसभा चुनाव 2022

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आज बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन हुआ है. इस गठबंधन को बसपा सुप्रीमो मायावती ने नई राजनीतिक व सामाजिक पहल के साथ एक नए युग की शुरूआत बताया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 4:53 PM IST

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके लिखा है कि पंजाब में आज शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित गठबंधन यह एक नया राजनीतिक व सामाजिक पहल है. जो निश्चय ही यहां राज्य में जनता के बहु-प्रतीक्षित विकास, प्रगति व खुशहाली के नए युग की शुरूआत करेगा. इस ऐतिहासिक कदम के लिए लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वैसे तो पंजाब में समाज का हर तबका कांग्रेस पार्टी के शासन में यहां व्याप्त गरीबी, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी आदि से जूझ रहा है. लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार दलितों, किसानों, युवाओं व महिलाओं आदि पर पड़ रही है. इससे मुक्ति पाने के लिए अपने इस गटबन्धन को कामयाब बनाना बहुत जरूरी है.

मायावती का ट्वीट.
बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट.

इसे भी पढे़ं- बीजेपी का मिशन 2022: योगी की नैया पार लगाएंगे 'शाह'

सपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है- 'साथ ही पंजाब की समस्त जनता से पुरजोर अपील है कि वे अकाली दल व बीएसपी के बीच आज हुए इस ऐतिहासिक गठबन्धन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए, यहां सन 2022 के प्रारम्भ में ही होने वाले विधानसभा आम चुनाव में इस गठबन्धन की सरकार बनवाने में पूरे जी-जान से अभी से ही जुट जाएं'.

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके लिखा है कि पंजाब में आज शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित गठबंधन यह एक नया राजनीतिक व सामाजिक पहल है. जो निश्चय ही यहां राज्य में जनता के बहु-प्रतीक्षित विकास, प्रगति व खुशहाली के नए युग की शुरूआत करेगा. इस ऐतिहासिक कदम के लिए लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वैसे तो पंजाब में समाज का हर तबका कांग्रेस पार्टी के शासन में यहां व्याप्त गरीबी, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी आदि से जूझ रहा है. लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार दलितों, किसानों, युवाओं व महिलाओं आदि पर पड़ रही है. इससे मुक्ति पाने के लिए अपने इस गटबन्धन को कामयाब बनाना बहुत जरूरी है.

मायावती का ट्वीट.
बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट.

इसे भी पढे़ं- बीजेपी का मिशन 2022: योगी की नैया पार लगाएंगे 'शाह'

सपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है- 'साथ ही पंजाब की समस्त जनता से पुरजोर अपील है कि वे अकाली दल व बीएसपी के बीच आज हुए इस ऐतिहासिक गठबन्धन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए, यहां सन 2022 के प्रारम्भ में ही होने वाले विधानसभा आम चुनाव में इस गठबन्धन की सरकार बनवाने में पूरे जी-जान से अभी से ही जुट जाएं'.

Last Updated : Jun 12, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.