ETV Bharat / state

लखनऊ: बच्चा चोरी के मामले को लेकर क्वीन मेरी अस्पताल में हुआ हंगामा

यूपी के लखनऊ में बच्चा चोरी के आरोप में एक अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. यह हंगामा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीन मेरी अस्पताल में हुआ. परिजनों का कहना है कि उनका एक बच्चा अस्पताल प्रशासन द्वारा चोरी कर लिया गया.

क्वीन मेरी अस्पताल में हंगामा.
बच्चा चोरी मामले में क्वीन मेरी अस्पताल में हंगामा.
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 5:30 AM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग क्वीन मेरी अस्पताल में सोमवार दोपहर से ही बच्चा चोरी होने के आरोप में हंगामा चलता रहा. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने एक बच्चा चुरा लिया है. बात इतनी बढ़ गई कि बीच-बचाव के लिए पुलिस को भी आना पड़ा.

बच्चा चोरी मामले में क्वीन मेरी अस्पताल में हंगामा.

केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में बीती रात सिधौली अटरिया से प्रेम गुप्ता अपनी पत्नी बिट्टो को गंभीर अवस्था में लेकर पहुंचे थे. अस्पताल प्रशासन के अनुसार बच्चा आधा बाहर आ चुका था और आधा पेट में ही फंसा रह गया था. इस वजह से प्रसूता की हालत नाजुक थी. सोमवार की सुबह ही परिजनों ने यह आरोप लगाया कि प्रसूता ने 2 बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें से एक बच्चे को अस्पताल प्रशासन ने गायब कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: कोरोना को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे में अलर्ट, बोगियों से हटे कंबल और पर्दे

पेशेंट को गंभीर अवस्था में हमारे पास लाया गया था, उन्हें सिधौली की आशा बहु लेकर आई थी. हमारी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में एक ही बच्चा सामने मिला है. परिजनों के पास पहले से कोई भी अल्ट्रासाउंड या फिर किसी भी अन्य तरह की कोई रिपोर्ट भी नहीं मिली है. यहां तक कि पिछले 9 महीनों में उन्होंने कभी भी अस्पताल जाने की जहमत नहीं उठाई.
-विनीता दास, क्वीन मेरी अस्पताल की एचओडी

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग क्वीन मेरी अस्पताल में सोमवार दोपहर से ही बच्चा चोरी होने के आरोप में हंगामा चलता रहा. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने एक बच्चा चुरा लिया है. बात इतनी बढ़ गई कि बीच-बचाव के लिए पुलिस को भी आना पड़ा.

बच्चा चोरी मामले में क्वीन मेरी अस्पताल में हंगामा.

केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में बीती रात सिधौली अटरिया से प्रेम गुप्ता अपनी पत्नी बिट्टो को गंभीर अवस्था में लेकर पहुंचे थे. अस्पताल प्रशासन के अनुसार बच्चा आधा बाहर आ चुका था और आधा पेट में ही फंसा रह गया था. इस वजह से प्रसूता की हालत नाजुक थी. सोमवार की सुबह ही परिजनों ने यह आरोप लगाया कि प्रसूता ने 2 बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें से एक बच्चे को अस्पताल प्रशासन ने गायब कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: कोरोना को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे में अलर्ट, बोगियों से हटे कंबल और पर्दे

पेशेंट को गंभीर अवस्था में हमारे पास लाया गया था, उन्हें सिधौली की आशा बहु लेकर आई थी. हमारी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में एक ही बच्चा सामने मिला है. परिजनों के पास पहले से कोई भी अल्ट्रासाउंड या फिर किसी भी अन्य तरह की कोई रिपोर्ट भी नहीं मिली है. यहां तक कि पिछले 9 महीनों में उन्होंने कभी भी अस्पताल जाने की जहमत नहीं उठाई.
-विनीता दास, क्वीन मेरी अस्पताल की एचओडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.