लखनऊः कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए परिवहन विभाग में अब आवेदकों को 15 जून के बाद नए सिरे से टाइम स्लॉट आवंटित होंगे. इस अवधि में प्रदेशभर के आरटीओ कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे. परिवहन आयुक्त धीरज साहू की तरफ से सभी आरटीओ कार्यालयों को सर्कुलर जारी किया गया है.
15 जून के बाद रीशेड्यूल किए जाएंगे डीएल
परिवहन आयुक्त धीरज साहू के मुताबिक कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पर 3 मई से 15 मई तक रोक लगाई गई थी. अब इसे और बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 17 मई से 29 मई तक के बीच आवंटित सभी टाइम स्लॉट रद करने का निर्णय लिया गया है. अब 15 जून के बाद आवेदकों को नए सिरे से स्लॉट आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सबसे पहले 23 अप्रैल से एक मई तक के डीएल बनवाने के टाइम स्लॉट को रद्द किया गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 3 मई से 15 मई तक किया गया, लेकिन संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के कारण अब ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. 17 मई से 29 मई तक के सभी टाइम स्लॉट रद्द करने पड़े. अब 15 जून के बाद ही नए टाइम स्लॉट अलॉट किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत
मोबाइल पर आएगा टाइम स्लॉट का मैसेज
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने बताया कि जब ड्राइविंग लाइसेंस नए सिरे से रीशेड्यूल किए जाएंगे तो आवेदकों को जिस तिथि पर आरटीओ कार्यालय जाना होगा, उसकी जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी. उन्हें फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. बता दें कि 30 जून तक सभी ड्राइविंग लाइसेंस को परिवहन विभाग ने वैधता प्रदान कर रखी है.