लखनऊ: प्रदेश में 30 अप्रैल तक हर हाल में भारत स्टेज-4 वाहनों का आरटीओ कार्यालयों में पंजीकरण होना है. ऐसे में शासन से मिले निर्देशों के बाद राजधानी लखनऊ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ का कार्यालय सोमवार से खुलना तो तय है, लेकिन यहां पर किसी तरह का काम होना मुश्किल है. वजह है कि अभी तक एनआईसी की वेबसाइट बंद पड़ी है.
साथ ही यहां पर सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन हैं और उनका कंट्रोल एनआईसी के पास है. एनआईसी जब तक तक पोर्टल को अनलॉक नहीं करेगा, तब तक किसी तरह का काम नहीं हो सकेगा. साथ ही ऐसे में 30 अप्रैल तक भारत स्टेज-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो पाना मुश्किल लग रहा है.
ऑफिस मेंं मात्र 30 प्रतिशत स्टाफ की होगी तैनाती
20 अप्रैल से सरकारी कार्यालय खोले जाने को लेकर सभी विभाग तैयारियां कर रहे हैं. साथ ही ऐसे में आरटीओ कार्यालय भी सोमवार को खुलेगा, लेकिन यहां पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां आने की अनुमति नहीं होगी. यहां पर मात्र 30 प्रतिशत स्टाफ की तैनाती की जाएगी. वहीं विभागीय अधिकारियों के अनुसार रोटेशन से कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. साथ ही संक्रमण से बचाव हो सके और कार्य भी प्रभावित न हो.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 17 की मौत
BS-4 वाहनों का हो सकता है रजिस्ट्रेशन
बता दें कि आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन संबंधी दो प्रमुख कार्य होते हैं. इसके साथ ही छोटे-बड़े मिलाकर 24 अन्य कार्य होते हैं, लेकिन सभी कार्य ऑनलाइन ही होते हैं. ऐसे में आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस को लेकर होने वाली भीड़ को देखते हुए इस काम को फिलहाल शुरू ही नहीं किया जा रहा है. बता दें कि सिर्फ बीएस-4 वाहनों के नए रजिस्ट्रेशन ही होंगे.
साथ ही इसके लिए 30 अप्रैल तक का समय तय हुआ है, लेकिन एनआईसी दिल्ली से चलने वाले वाहन पोर्टल पर प्रतिबंध लगा हुआ है जो कि तीन मई तक खुलेगा. ऐसे में आरटीओ कार्यालय में किसी तरह का कोई कार्य हो पाना मुश्किल होगा. साथ ही कमशिर्यल वाहनों से लिया जाने वाला टैक्स भी अभी तक तय नहीं हुआ है.
NIC की बेवसाइट खोलने पर चल रहा विचार
एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (आईटी सेल) विनय कुमार सिंह बताते हैं कि एनआईसी की वेबसाइट खोलने को लेकर बातचीत चल रही है. उम्मीद है सोमवार को एनआईसी की वेबसाइट खुल सकती है. साथ ही भारत स्टेज- 4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.