ETV Bharat / state

लखनऊ में नए फ्लाईओवर के टेंडर में बड़ा घोटाला, सीएम योगी से शिकायत - उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम

लखनऊ में नए फ्लाईओवर के टेंडर में बड़ा घोटाला हुआ. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की गयी है. उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम (Corruption in tender of UP State Bridge Corporation Ltd) में 125 करोड़ के टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 7:14 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम में 125 करोड़ के टेंडर में भ्रष्टाचार (Corruption in tender of UP State Bridge Corporation Ltd) का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की गई है. लखनऊ में सुल्तानपुर रोड पर 4 लेन एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है. मरी माता मंदिर, निकट अर्जुनगंज सुल्तानपुर रोड पर निर्माण होना है.

सेतु निगम ने पहले पेपर में 45 दिन की अवधि निर्धारित की थी
सेतु निगम ने पहले पेपर में 45 दिन की अवधि निर्धारित की थी

आरोप है कि सेतु निगम में NHAI के नियमों को दरकिनार टेंडर की अवधि कर कम कर दी. आशंका है कि टेंडर को गलत तरीके से मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि एक बड़े ठेकेदार को इसका लाभ (UP Setu Nigam Scam) दिया जा सके. दूसरी ओर सेतु निगम के अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. इससे इस शिकायत की एक हद तक पुष्टि होती जा रही है.

उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम में 125 करोड़ के टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप
उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम में 125 करोड़ के टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप

इस सम्बन्ध की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सेतु निगम ने पहले पेपर में 45 दिन की अवधि निर्धारित की थी. इसके बाद अचानक इसको 21 दिन कर दिया गया. समय अवधि पेपर में 21 दिन अवधि का बिना शुद्धिपत्र निकाले ही परिवर्तन किया गया. शिकायत की गई है कि 125 करोड़ टेंडर मैनेज करने की तैयारी है.

नियमों को दरकिनार टेंडर की अवधि कम की गयी
नियमों को दरकिनार टेंडर की अवधि कम की गयी
नियम विरुद्ध टेंडर निकलने से फंसने के डर से इकाई प्रभारी छुट्टी पर चले गए है. मुख्यमंत्री से हुई मामले की शिकायत चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर की समय सीमा घटाई गयी है. सबसे बड़ा सवाल जल्दी करने के लिऐ क्यों तोड़े गए नियम. इस बारे में सेतु निर्माण निगम के महाप्रबंधक राकेश कुमार सिंह से बात करने के कई बार प्रयास किया गया उनका cug मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताता रहा.

ये भी पढ़ें- युवक के खाते में अचानक आ गए करोड़ों रुपए, एक से दूसरे अकाउंट में होने लगे ट्रांसफर, जानिए फिर क्या हुआ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम में 125 करोड़ के टेंडर में भ्रष्टाचार (Corruption in tender of UP State Bridge Corporation Ltd) का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की गई है. लखनऊ में सुल्तानपुर रोड पर 4 लेन एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है. मरी माता मंदिर, निकट अर्जुनगंज सुल्तानपुर रोड पर निर्माण होना है.

सेतु निगम ने पहले पेपर में 45 दिन की अवधि निर्धारित की थी
सेतु निगम ने पहले पेपर में 45 दिन की अवधि निर्धारित की थी

आरोप है कि सेतु निगम में NHAI के नियमों को दरकिनार टेंडर की अवधि कर कम कर दी. आशंका है कि टेंडर को गलत तरीके से मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि एक बड़े ठेकेदार को इसका लाभ (UP Setu Nigam Scam) दिया जा सके. दूसरी ओर सेतु निगम के अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. इससे इस शिकायत की एक हद तक पुष्टि होती जा रही है.

उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम में 125 करोड़ के टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप
उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम में 125 करोड़ के टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप

इस सम्बन्ध की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सेतु निगम ने पहले पेपर में 45 दिन की अवधि निर्धारित की थी. इसके बाद अचानक इसको 21 दिन कर दिया गया. समय अवधि पेपर में 21 दिन अवधि का बिना शुद्धिपत्र निकाले ही परिवर्तन किया गया. शिकायत की गई है कि 125 करोड़ टेंडर मैनेज करने की तैयारी है.

नियमों को दरकिनार टेंडर की अवधि कम की गयी
नियमों को दरकिनार टेंडर की अवधि कम की गयी
नियम विरुद्ध टेंडर निकलने से फंसने के डर से इकाई प्रभारी छुट्टी पर चले गए है. मुख्यमंत्री से हुई मामले की शिकायत चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर की समय सीमा घटाई गयी है. सबसे बड़ा सवाल जल्दी करने के लिऐ क्यों तोड़े गए नियम. इस बारे में सेतु निर्माण निगम के महाप्रबंधक राकेश कुमार सिंह से बात करने के कई बार प्रयास किया गया उनका cug मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताता रहा.

ये भी पढ़ें- युवक के खाते में अचानक आ गए करोड़ों रुपए, एक से दूसरे अकाउंट में होने लगे ट्रांसफर, जानिए फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.