लखनऊ: उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम में 125 करोड़ के टेंडर में भ्रष्टाचार (Corruption in tender of UP State Bridge Corporation Ltd) का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की गई है. लखनऊ में सुल्तानपुर रोड पर 4 लेन एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है. मरी माता मंदिर, निकट अर्जुनगंज सुल्तानपुर रोड पर निर्माण होना है.
आरोप है कि सेतु निगम में NHAI के नियमों को दरकिनार टेंडर की अवधि कर कम कर दी. आशंका है कि टेंडर को गलत तरीके से मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि एक बड़े ठेकेदार को इसका लाभ (UP Setu Nigam Scam) दिया जा सके. दूसरी ओर सेतु निगम के अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. इससे इस शिकायत की एक हद तक पुष्टि होती जा रही है.
इस सम्बन्ध की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सेतु निगम ने पहले पेपर में 45 दिन की अवधि निर्धारित की थी. इसके बाद अचानक इसको 21 दिन कर दिया गया. समय अवधि पेपर में 21 दिन अवधि का बिना शुद्धिपत्र निकाले ही परिवर्तन किया गया. शिकायत की गई है कि 125 करोड़ टेंडर मैनेज करने की तैयारी है.