ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें!  नॉन इंटरलॉकिंग से बदलेंगे ट्रेनों के रूट, घर से निकलने के पहले यहां चेक करें - नॉन इंटरलॉकिंग से बदलेंगे ट्रेनों के रूट

समस्तीपुर मंडल नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसी के साथ कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल भी किया गया है. इन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:46 PM IST

लखनऊ: समस्तीपुर मंडल के किशनपुर- रामभद्रपुर स्टेशन के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. जिसके कारण री-शेड्यूल, शॉर्ट ओरिजिनेट/टर्मिनेट व परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाने वाली लखनऊ मण्डल से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें हैं. रेलवे इन ट्रेनों की सूची गुरुवार को जारी की है.

रेलवे ने जारी की सूची
रेलवे ने जारी की सूची
री-शेड्यूल की जाने वाली ट्रेन: गाड़ी संख्या 11062 (जयनगर–लोकमान्य तिलक एक्स.) 20 और 21 जुलाई को 60 मिनट देरी से चलाई जाएगी. इस के साथ कुछ ट्रेनों का शॉर्ट ओरिजनेशन/टर्मिनेशन समाप्त किया गया है.

शॉर्ट ओरिजनेशन/टर्मिनेशन समाप्त की जाने वाली ट्रेनें: गाड़ी संख्या 04652 (अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस) JCO 23 जुलाई को मुजफ्फरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 04651 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) JCO 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर से प्रारंभ होगी. गाड़ी संख्या 11061 (लोकमान्य तिलक – जयनगर एक्सप्रेस) JCO 21 से 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 11062 (जयनगर - लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस) JCO 23 से 26 जुलाई को मुजफ्फरपुर से प्रारंभ होगी. गाड़ी संख्या 14650 (अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस) JCO 22 और 24 जुलाई को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 14649 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) JCO 25 जुलाई को समस्तीपुर से प्रारंभ होगी. गाड़ी संख्या 14674 (अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस) JCO 23 जुलाई को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 14673 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) JCO 24 और 26 जुलाई को समस्तीपुर से प्रारंभ होगी.

बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें:
गाड़ी संख्या 09465 (अहमदाबाद -दरभंगा एक्स.) 21 जुलाई को वाया मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी जंक्शन– दरभंगा के रास्ते संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 09466 (दरभंगा_ अहमदाबाद एक्स.) 24 जुलाई वाया दरभंगा - सीतामढ़ी जंक्शन_मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 12565 (दरभंगा–नई दिल्ली एक्स.) 24 से 26 जुलाई वाया दरभंगा - सीतामढ़ी जंक्शन–मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 12566 (नई दिल्ली- दरभंगा एक्स.) 22 से 25 जुलाई वाया मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी जंक्शन– दरभंगा के रास्ते संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 19165 (अहमदाबाद -दरभंगा एक्स.) 21 व 23 जुलाई को वाया मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी जंक्शन–दरभंगा के रास्ते संचालित की जाएगी.गाड़ी संख्या 19166 (दरभंगा-अहमदाबाद एक्स.) 24 व 26 जुलाई को वाया दरभंगा- सीतामढ़ी जंक्शन– मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जाएगी.

उत्तर रेलवे के नए डीआरएम ने कार्यभार संभाला: वहीं, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के नवनियुक्त डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल ने गुरुवार को निवर्तमान डीआरएम सुरेश कुमार सपरा से कार्यभार ग्रहण किया. 1992 बैच के इंडियन रेलवे सर्विसेज ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर के अधिकारी के पद पर चयन हुआ था. रेल सेवा में उनकी पहली नियुक्ति वर्ष 1995 में दक्षिण-पूर्व रेलवे के पुरी में कोचिंग डिपो ऑफिसर सीडीओ के पद पर हुई थी. गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मंडल के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बैठक में मंडल में चल रहे विकास कार्यों और परियोजनाओं की जानकारी लेकर समीक्षा की.

यह भी पढे़ं: अवध असम एक्सप्रेस में पकड़े गए दो फर्जी टीटीई

यह भी पढ़ें: तीन ट्रेनों के रेलवे प्रशासन ने बढ़ाए फेरे, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

लखनऊ: समस्तीपुर मंडल के किशनपुर- रामभद्रपुर स्टेशन के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. जिसके कारण री-शेड्यूल, शॉर्ट ओरिजिनेट/टर्मिनेट व परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाने वाली लखनऊ मण्डल से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें हैं. रेलवे इन ट्रेनों की सूची गुरुवार को जारी की है.

रेलवे ने जारी की सूची
रेलवे ने जारी की सूची
री-शेड्यूल की जाने वाली ट्रेन: गाड़ी संख्या 11062 (जयनगर–लोकमान्य तिलक एक्स.) 20 और 21 जुलाई को 60 मिनट देरी से चलाई जाएगी. इस के साथ कुछ ट्रेनों का शॉर्ट ओरिजनेशन/टर्मिनेशन समाप्त किया गया है.

शॉर्ट ओरिजनेशन/टर्मिनेशन समाप्त की जाने वाली ट्रेनें: गाड़ी संख्या 04652 (अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस) JCO 23 जुलाई को मुजफ्फरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 04651 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) JCO 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर से प्रारंभ होगी. गाड़ी संख्या 11061 (लोकमान्य तिलक – जयनगर एक्सप्रेस) JCO 21 से 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 11062 (जयनगर - लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस) JCO 23 से 26 जुलाई को मुजफ्फरपुर से प्रारंभ होगी. गाड़ी संख्या 14650 (अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस) JCO 22 और 24 जुलाई को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 14649 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) JCO 25 जुलाई को समस्तीपुर से प्रारंभ होगी. गाड़ी संख्या 14674 (अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस) JCO 23 जुलाई को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 14673 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) JCO 24 और 26 जुलाई को समस्तीपुर से प्रारंभ होगी.

बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें:
गाड़ी संख्या 09465 (अहमदाबाद -दरभंगा एक्स.) 21 जुलाई को वाया मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी जंक्शन– दरभंगा के रास्ते संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 09466 (दरभंगा_ अहमदाबाद एक्स.) 24 जुलाई वाया दरभंगा - सीतामढ़ी जंक्शन_मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 12565 (दरभंगा–नई दिल्ली एक्स.) 24 से 26 जुलाई वाया दरभंगा - सीतामढ़ी जंक्शन–मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 12566 (नई दिल्ली- दरभंगा एक्स.) 22 से 25 जुलाई वाया मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी जंक्शन– दरभंगा के रास्ते संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 19165 (अहमदाबाद -दरभंगा एक्स.) 21 व 23 जुलाई को वाया मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी जंक्शन–दरभंगा के रास्ते संचालित की जाएगी.गाड़ी संख्या 19166 (दरभंगा-अहमदाबाद एक्स.) 24 व 26 जुलाई को वाया दरभंगा- सीतामढ़ी जंक्शन– मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जाएगी.

उत्तर रेलवे के नए डीआरएम ने कार्यभार संभाला: वहीं, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के नवनियुक्त डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल ने गुरुवार को निवर्तमान डीआरएम सुरेश कुमार सपरा से कार्यभार ग्रहण किया. 1992 बैच के इंडियन रेलवे सर्विसेज ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर के अधिकारी के पद पर चयन हुआ था. रेल सेवा में उनकी पहली नियुक्ति वर्ष 1995 में दक्षिण-पूर्व रेलवे के पुरी में कोचिंग डिपो ऑफिसर सीडीओ के पद पर हुई थी. गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मंडल के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बैठक में मंडल में चल रहे विकास कार्यों और परियोजनाओं की जानकारी लेकर समीक्षा की.

यह भी पढे़ं: अवध असम एक्सप्रेस में पकड़े गए दो फर्जी टीटीई

यह भी पढ़ें: तीन ट्रेनों के रेलवे प्रशासन ने बढ़ाए फेरे, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.