लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत 37 जिलों में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा. इसके लिए पुलिस महकमे की ओर से सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, वहीं ट्रैफिक विभाग ने भी कई मार्गों पर डायवर्जन किया है, जिसके अनुसार 2 बजे से 12 बजे तक छोटे वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा.
इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
- सामान्य यातायात रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा या औरंगाबाद शहीद पथ अण्डर पास सर्विस रोड होकर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात शहीद पथ के ऊपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- औरंगाबाद शहीद पथ अण्डर पास चौराहे से सामान्य यातायात सर्विस रोड होकर पुलिस चौकी की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बिजनौर रोड, ओमेक्स सिटी या न्यू गडौरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- रैन बसेरा विश्वविद्यालय तिराहा से पोलिंग पार्टी के वाहन बैलेट बाक्स संग्रहण केन्द्र की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे.
- अम्बेडकर विश्वविद्यालय अण्डरपास से कोई भी वाहन रांग साइड रमाबाई की तरफ नहीं आ सकेगा.
इन जिलों में है मतदान : पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में मतदान होना है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और आंधी का अलर्ट, ठंडी हवाओं से गिरा पारा
यह भी पढे़ : प्रदेश में मिले 337 कोविड पॉजिटिव मरीज, यह है सक्रिय केसों की संख्या