ETV Bharat / state

लखनऊ में धनतेरस से भैया दूज तक 47 इलाकों में Route Divert, जानें पुलिस का प्लान वरना जाम में फंसेगी जान - Lucknow Traffic Alert

दीपावली के चलते राजधानी लखनऊ पुलिस ने शहर के विभिन्न 47 क्षेत्रों के लिए रूट डायवर्ट प्लान (Route Divert) जारी किया है. यह ट्रैफिक प्लान धनतेरस (10 नवंबर) से भैया दूज (14 नवंबर) तक लागू रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 8:40 AM IST

लखनऊ : राजधानी पुलिस ने धनतेरस, छोटी व बड़ी दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज को लेकर शहर के कई मार्गों में डाइवर्जन किए हैं. इसके अलावा पार्किंग स्थल और सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस का मानना है कि इन दिनों बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ जुटेगी. जिस वजह किसी भी प्रकार की स्थिति न बिगड़े इसके लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं.

लखनऊ में रूट डायवर्जन.
लखनऊ में रूट डायवर्जन.

राजधानी लखनऊ के 47 थाना इलाकों में होगा रूट डायवर्ट : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि राजधानी के चौक, ठाकुरगंज, वजीरगंज, बाजारखाला, तालकटोरा, काकोरी, दुबग्गा, पारा, मानकनगर, माल, मलिहाबाद, रहीमाबाद, कैसरबाग, अमीनाबाद, नाका, हजरतगंज, महागनर, हसनगंज, मदेयगंज, अलीगंज, जानकीपुरम, मड़ियांव, गाजीपुर, गुडंबा इन्दिरानगर, विकासनगर, विकासनगर, बक्शी का तालाब, इटौंजा, सैरपुर, कैंट, पीजीआई, आशियाना, आलमबाग, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, चिनहट, विभूतिखंड, मोहनलालगंज, नगराम, निगोहां, गोसाईगंज, कृष्णानगर, बंथरा के विभिन्न बाजारों में धनतेरस व दीपावली पर्व के अवसर पर बर्तनों, आभूषणों को खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ व मेला जैसा माहौल बना रहता है. जिससे यातायात का दबाव बढ़ जाता है.

लखनऊ में रूट डायवर्जन.
लखनऊ में रूट डायवर्जन.

धनतेरस से लेकर भैया दूज तक लखनऊ पुलिस का रूट प्लान

चौक क्षेत्र : हैदरगंज, सआदतगंज की ओर से आने वाले थ्री व्हीलर, विक्रम, टेंपो नक्खास तिराहा से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज, पुल होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात नक्खास तिराहा से सीधे मेडिकल क्राॅस, मेडिकल काॅलेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • महानगर : पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात भूतनाथ तिराहे से दाहिने मुड़कर नहीं जा सकेगा. यह यातायात भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाहिने नीलगिरी चौराहे से दाहिने होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिराहे से बाएं सामान्य यातायात भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेगा. यह यातायात गार्डेन बेकरी के सामने से नीलगिरी चौराहे से बांए लेखराज मार्केट चौराहे से बाएं होकर जा सकेगा.
गोमतीनगर : मनोज पाण्डेय चौराहे से बाएं पत्रकारपुरम की तरफ सामान्य यातायत नहीं जा सकेगा. यह यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसड़िया चौराहा होकर जा सकेगा. हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात हुसड़िया चौराहे से सीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. नीलकंठ मोड़ आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेंगे. इसी प्रकार आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे.
हजरतगंज : चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाएं मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की तरफ जा सकेंगे. कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच नहीं रुकेगा. यह नो-स्टॉप जोन रहेगा. लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से बाएं अल्का तिराहा से बाएं हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे. यह वाहन बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से दाहिने डनलप तिराहे से सहारा मॉल की तरफ जा सकेंगे. सप्रू मार्ग से डनलप तिराहा बाएं बैंक ऑफ इंडिया होते हुए हजरतगंज एवं दाहिने सहारा मॉल होते हुए शाहनजफ रोड होते हुए जा सकेंगे. सिकंदरबाग से शाहनजफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बाएं डनलप बैंक ऑफ इंडिया होते हुए मेफेयर, हजरतगंज, सहारागंज मोड से सीधे चिरैयाझील होते हुए जा सकेंगे.
  • परिवर्तन चौक से आने वाला यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम मोड़ से चिरैयाझील होकर सिकंदरबाग होकर जा सकेगा. परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार के लिए आने वाले वाहन हिन्दी संस्थान से बाएं मोड़कर सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क होंगे. लालबाग चौराहे से मेफेयर तिराहा आने वाला यातायात लालबाग से बाल्मिकी तिराहा (थाना हजरतगंज के सामने से होकर) बाल्मिकी से बाएं मुड़कर केडी सिंह स्टेडियम से आगे जा सकेगा.
अमीनाबाद : हीवेट रोड तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. गणेशगंज की तरफ से सामान्य वाहन अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेंगे. श्रीराम रोड तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. चौकी नजीराबाद से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. गुइन रोड तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. सेन्ट्रल होटल तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. मौलवीगंज तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा.







इन बैरियर से आगे नहीं जा सकेंगी गाड़ियां : गार्डेन बेकरी तिराहा, (थाना क्षेत्र-गाजीपुर), गाजीपुर भूमिगत पार्किंग के पास, लेखराज मेट्रो के नीचे पिंक बूथ के पास, गाजीपुर के हरिओम पार्क तिराहा दोनों तरफ, गाजीपुर के सावित्री प्लाजा के सामने, भूतनाथ मंदिर के पिछले गेट पर तिराहा, हुसड़िया चौराहा, गोमती नगर केन्द्रीय विद्यालय, गोमती नगर के कनिष्क मिठाई वाला चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, आर्यन रेस्टॉरेंट के पास, गोमती नगर के मेंगा शॉप के पास चौराहा.

यह भी पढ़ें : Traffic Diversion : गणेश चतुर्थी को लेकर लखनऊ के कई रूट होंगे डायवर्ट, यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Municipal Elections 2023 : लखनऊ में नगर निकाय चुनाव के चलते कल डायवर्ट रहेगा रूट

लखनऊ : राजधानी पुलिस ने धनतेरस, छोटी व बड़ी दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज को लेकर शहर के कई मार्गों में डाइवर्जन किए हैं. इसके अलावा पार्किंग स्थल और सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस का मानना है कि इन दिनों बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ जुटेगी. जिस वजह किसी भी प्रकार की स्थिति न बिगड़े इसके लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं.

लखनऊ में रूट डायवर्जन.
लखनऊ में रूट डायवर्जन.

राजधानी लखनऊ के 47 थाना इलाकों में होगा रूट डायवर्ट : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि राजधानी के चौक, ठाकुरगंज, वजीरगंज, बाजारखाला, तालकटोरा, काकोरी, दुबग्गा, पारा, मानकनगर, माल, मलिहाबाद, रहीमाबाद, कैसरबाग, अमीनाबाद, नाका, हजरतगंज, महागनर, हसनगंज, मदेयगंज, अलीगंज, जानकीपुरम, मड़ियांव, गाजीपुर, गुडंबा इन्दिरानगर, विकासनगर, विकासनगर, बक्शी का तालाब, इटौंजा, सैरपुर, कैंट, पीजीआई, आशियाना, आलमबाग, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, चिनहट, विभूतिखंड, मोहनलालगंज, नगराम, निगोहां, गोसाईगंज, कृष्णानगर, बंथरा के विभिन्न बाजारों में धनतेरस व दीपावली पर्व के अवसर पर बर्तनों, आभूषणों को खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ व मेला जैसा माहौल बना रहता है. जिससे यातायात का दबाव बढ़ जाता है.

लखनऊ में रूट डायवर्जन.
लखनऊ में रूट डायवर्जन.

धनतेरस से लेकर भैया दूज तक लखनऊ पुलिस का रूट प्लान

चौक क्षेत्र : हैदरगंज, सआदतगंज की ओर से आने वाले थ्री व्हीलर, विक्रम, टेंपो नक्खास तिराहा से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज, पुल होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात नक्खास तिराहा से सीधे मेडिकल क्राॅस, मेडिकल काॅलेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • महानगर : पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात भूतनाथ तिराहे से दाहिने मुड़कर नहीं जा सकेगा. यह यातायात भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाहिने नीलगिरी चौराहे से दाहिने होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिराहे से बाएं सामान्य यातायात भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेगा. यह यातायात गार्डेन बेकरी के सामने से नीलगिरी चौराहे से बांए लेखराज मार्केट चौराहे से बाएं होकर जा सकेगा.
गोमतीनगर : मनोज पाण्डेय चौराहे से बाएं पत्रकारपुरम की तरफ सामान्य यातायत नहीं जा सकेगा. यह यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसड़िया चौराहा होकर जा सकेगा. हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात हुसड़िया चौराहे से सीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. नीलकंठ मोड़ आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेंगे. इसी प्रकार आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे.
हजरतगंज : चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाएं मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की तरफ जा सकेंगे. कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच नहीं रुकेगा. यह नो-स्टॉप जोन रहेगा. लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से बाएं अल्का तिराहा से बाएं हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे. यह वाहन बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से दाहिने डनलप तिराहे से सहारा मॉल की तरफ जा सकेंगे. सप्रू मार्ग से डनलप तिराहा बाएं बैंक ऑफ इंडिया होते हुए हजरतगंज एवं दाहिने सहारा मॉल होते हुए शाहनजफ रोड होते हुए जा सकेंगे. सिकंदरबाग से शाहनजफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बाएं डनलप बैंक ऑफ इंडिया होते हुए मेफेयर, हजरतगंज, सहारागंज मोड से सीधे चिरैयाझील होते हुए जा सकेंगे.
  • परिवर्तन चौक से आने वाला यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम मोड़ से चिरैयाझील होकर सिकंदरबाग होकर जा सकेगा. परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार के लिए आने वाले वाहन हिन्दी संस्थान से बाएं मोड़कर सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क होंगे. लालबाग चौराहे से मेफेयर तिराहा आने वाला यातायात लालबाग से बाल्मिकी तिराहा (थाना हजरतगंज के सामने से होकर) बाल्मिकी से बाएं मुड़कर केडी सिंह स्टेडियम से आगे जा सकेगा.
अमीनाबाद : हीवेट रोड तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. गणेशगंज की तरफ से सामान्य वाहन अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेंगे. श्रीराम रोड तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. चौकी नजीराबाद से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. गुइन रोड तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. सेन्ट्रल होटल तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा. मौलवीगंज तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा.







इन बैरियर से आगे नहीं जा सकेंगी गाड़ियां : गार्डेन बेकरी तिराहा, (थाना क्षेत्र-गाजीपुर), गाजीपुर भूमिगत पार्किंग के पास, लेखराज मेट्रो के नीचे पिंक बूथ के पास, गाजीपुर के हरिओम पार्क तिराहा दोनों तरफ, गाजीपुर के सावित्री प्लाजा के सामने, भूतनाथ मंदिर के पिछले गेट पर तिराहा, हुसड़िया चौराहा, गोमती नगर केन्द्रीय विद्यालय, गोमती नगर के कनिष्क मिठाई वाला चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, आर्यन रेस्टॉरेंट के पास, गोमती नगर के मेंगा शॉप के पास चौराहा.

यह भी पढ़ें : Traffic Diversion : गणेश चतुर्थी को लेकर लखनऊ के कई रूट होंगे डायवर्ट, यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Municipal Elections 2023 : लखनऊ में नगर निकाय चुनाव के चलते कल डायवर्ट रहेगा रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.