लखनऊ: आज मकर संक्रांति के दिन पूरे राज्य में खासकर धार्मिक स्थलों पर भक्तों की भीड़ है. अयोध्या में भी सरयू में डुबकी लगाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इसके अलावा राम नगरी में रामभद्राचार्यजी महाराज के कार्यक्रम भी आयोजित होने हैं. ऐसे में लखनऊ से होकर अयोध्या जाने वाले वाहनों का रूट बदला जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं.
आज यानी रविवार शाम चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए इन मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन किया गया है. हालांकि एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान रोक नहीं रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर मदद मांगी जा सकती है.
भारी वाहनों के लिए डायवर्जन
- सीतापुर की ओर से भारी वाहन बाराबंकी/अयोध्या की ओर जाना प्रतिबन्धित रहेगा. सीतापुर की ओर से गोंडा/गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन सीतापुर से ही बहराइच होते हुए गोंडा गोरखपुर की ओर जाएंगे.
- सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है वह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए गन्तव्य को जा सकेंगे.
- कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है वह वाहन बाराबिरवा चौराहा से जुनाबगंज तिराहा से बांये मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.