लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आशियाना में सर्राफा से हुई लूट के बाद बुधवार की रात अलीगंज के सेक्टर बी में बदमाशों ने दवा के बड़े कारोबारी के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. घर में रखी 9 लाख के करीब की नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ करते हुए मौके से भाग निकले.
पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज
डकैतों के चंगुल से छूटने के बाद गार्ड ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. डकैती की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस के साथ अधिकारी और क्राइम टीम घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को वारदात का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश करने में जुट गई है. वहीं बताया जा रहा है इस वारदात को अंजाम देने वाले की पहचान हो गई है, जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
9 लाख की नकदी और जेवरात की डकैती
अलीगंज इलाके के सेक्टर बी में दवा के बड़े कारोबारी दिनेश सिंह अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार शाम सभी लोग घर में लगे गार्ड राकेश कुमार द्विवेदी के भरोसे पूरा घर छोड़ कर पास में ही अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. उसी दौरान कई असलहाधारी बदमाशों ने घर के अंदर घुसने के दौरान गार्ड की पहले पिटाई की उसके बाद उसको असलहे के बल पर बंधक बनाते हुए उसे बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद ही सभी बदमाश हथियार और फावड़ा लेकर घर के अंदर दाखिल हुए हैं. सीसीटीवी में देखा गया है कि बदमाश घर के दरवाजे को फावड़े से तोड़कर अंदर दाखिल हुए हैं. जिसके बाद उनके द्वारा घर के अंदर रखी अलमारी से करीब 9 लाख रुपये की नकदी और लाखों की ज्वेलरी लेकर रकफूचक्कर हो गए.
बदमाशों की पूर्व नौकर के रूप में हुई पहचान
बताया जा रहा है कि दिनेश अग्रवाल के घर पर 6 माह पहले अमन और विकास नामक युवक नौकरी करते थे, जो चोरी की वारदात को भी अंजाम दे चुके थे. इसके बाद ही दिनेश सिंह अग्रवाल ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. आरोप है कि 6 माह पूर्व इन्हीं दोनों नौकर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें दोनों की गिरफ्तारी भी की गई थी. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी में दिखे बदमाशों में पूर्व में घर में काम कर रहे नौकर अमन और विकास के रूप में पहचान हुई है. इनको गिरफ्तार करने के लिए टीम भी लगा दी गई है.
गार्ड ने बताई वारदात
घर के गेट पर तैनात गार्ड राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि रात करीब 8 बजे पहले एक युवक उसके पास आया और उसने कहा साहब से मुलाकात करनी है. इसपर गार्ड ने साहब के न होने की बात कहकर बाद में आने को कहा. इसी दौरान पीछे से कुछ और लोग असलहा लेकर आ गए. तभी एक बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुस गया, जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया तो गार्ड के मुंह के अंदर असलहे की नाली डाल दी और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद ही उसको बाथरूम में बंद कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-रास्ता भटकी मिलिट्री स्पेशल ट्रेन, जाना था आगरा पहुंच गई राजस्थान
क्या बोले अधिकारी
इस मामले पर डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर की मानें तो घर के अंदर तीन ही बदमाश आए हुए थे, जिनकी पहचान भी हो गई है. उन्होंने बताया कि जिनके घर पर वारदात हुई है वह दवा के कारोबारी हैं. इनका नाम दिनेश सिंह अग्रवाल है. वह अपने परिवार के साथ सेक्टर बी में निवास करते हैं. उन्होंने कहा इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी साफ तौर से दिखाई दे रहा है. डीसीपी का कहना है बदमाशों की पहचान उनके घर में पूर्व में नौकरी करने वाले नौकर अमन और विकास के रूप में हुई है जो सीतापुर के रहने वाले हैं. एक टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीसीपी ने गार्ड पर भी सक जाहिर किया है.