लखनऊ : काकोरी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दिव्यांग को लूट लिया. आम्रपाली योजना के वसंत कुंज में रहने वाले ताराचंद तिवारी ने बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग है. वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पेट्रोल पंप पर ड्यूटी करता हैं. उन्हें शुक्रवार को सैलरी के 6 हजार रुपये मिले थे. शुक्रवार शाम को युवक टेंपो से अपने घर जा रहा था. दुबग्गा के कानपुर बाईपास तिराहे पर चार बदमाशो ने उन्हें पीटना शुरू कर दिए. इससे दौरान वह लहूलुहान होकर गिर गया. इस दौरान बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 6 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए.
तहरीर के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
वारदात के कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे कॉलोनी के एक परिचित ने ताराचंद को सड़क पर पड़ा देखा तो उसने घटना की जानकारी परिवारजनों को दी. घटनास्थल पर पहुंचे परिवारजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. पीड़ित का कहना है कि शनिवार सुबह पुलिस को तहरीर दे दी गई थी. इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.
जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी. कमिश्नरेट काकोरी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक दिव्यांग से देर रात दुबग्गा के पास लूटपाट हुई है. काकोरी पुलिस जांच कर रही है.