लखनऊ: राजधानी के गुडंबा इलाके में दिन दहाड़े तीन शातिर बदमाशों ने सरार्फा की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, इस दौरान बगल की दुकान का मालिक पीयूष अग्रवाल ज्वैलर्स मालिक की मदद करने आया, लेकिन वह बदमाशों की गोली का शिकार हो गया.
यह भी पढ़ें: 18-44 वर्ष वालों को 10 केंद्रों पर लगेगा टीका
बदमाशों ने मारी गोली
जिले में शुक्रवार को गुडंबा इलाके के छुइया पुरवा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े अंजनी ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया था. ज्वैलर्स की दुकान पर अनुराग अवस्थी अकेले मौजूद थे. उसी दौरान बदमाश एक काला बैग साथ लेकर आये. दो बदमाश दुकान के अंदर घुस गए. उन्होंने असलहे की नोंक पर दुकानदार को बंधक बना लिया. लेकिन इसी बीच अनुराग अवस्थी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. अनुराग की तेज आवाज सुनकर बगल की दुकान में मौजूद पीयूष अग्रवाल मदद के लिए अंदर पहुंचे. बदमाशों के पास असलहा देखते हुए पीयूष ने एक बदमाश को पीछे से दबोच लिया. इसी बीच खींचतान में बाहर निगरानी कर रहे बदमाश ने पीयूष पर फायर कर दिया. बदमाशों की फायरिंग में पीयूष अग्रवाल घायल होकर जमीन पर गिर गए. इसी दौरान बदमाश बैग छोड़कर मौके से भाग निकले. वहीं ये पूरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
घटनास्थल पर पहुंचे जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया की बाइक और स्कूटी से तीन बदमाश आये हुए थे. जिसमें से दो बदमाश दुकान के अंदर घुसे हुए थे और एक बदमाश बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. बदमाशों को देखकर सर्राफा दुकान के मालिक अनुराग अवस्थी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनकी आवाज सुनकर मदद करने के लिए किराना व्यापारी पीयूष अग्रवाल मौके पर पहुंचा, लेकिन बदमाशों ने उसको गोली मार दी और मौके से भाग निकले. बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज से तलाश की जा रही है. बदमाश किस ओर भागे हैं इस बात की जानकारी भी जुटाई जा रही है. बदमाश दुकान में लूट करने में असफल रहे. घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.