ETV Bharat / state

लखनऊ: दरगाह पर चढ़ावे के नाम पर महिला को लूटा - दरगाह पर चढ़ावे के नाम पर महिला को लूटा

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में दरगाह पर चढ़ावे के नाम दो लड़कों ने एक महिला के टप्स व मंगलसूत्र लूट कर भाग गए. दोनों लुटेरों को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

दरगाह पर चढ़ावे के नाम दो लड़कों ने  महिला को लूटा
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:34 PM IST

राजधानी: लखनऊ सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के गांव नटकुर मे चादर लेकर आए दो लड़कों ने एक महिला से दरगाह के नाम पर चढ़ावा मांगा. महिला के 11 रुपये देने पर लड़कों ने महिला को झांसा देते हुए कहा कि मंत्रों को आपके सfर पर फेरेंगे तो आपके घर में रहमत बरसेगी.

दरगाह पर चढ़ावे के नाम दो लड़कों ने महिला को लूटा

लड़के ने महिला के सर मंत्रों को फेरा महिला कुछ समय के लिए बेहोश हो गई. जिसके बाद दोनों लड़के महिला के जेवर लेकर भागने लगे, लेकिन गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

क्या है पूरा मामला:

  • गांव नटकुर मे चादर लेकर आए दो लड़कों ने एक महिला से दरगाह के नाम पर चढ़ावा मांगा.
  • महिला ने 11 रुपये देने पर लड़कों ने महिला को झांसा देते हुए कहा कि मंत्रों को आपके सर पर फेरेंगे तो आपके घर में रहमत बरसेगी.
  • लड़के ने जो महिला के सर मंत्रों को फेरा महिला कुछ समय के लिए बेहोश हो गई.
  • बेहोश होने पर महिला से टप्स व मंगलसूत्र उतरवा लिया और उसे लेकर भाग निकले.
  • महिला के होश आने पर चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग दौड़ पड़े.
  • करीब 1 किलोमीटर दौड़ने के बाद बिजनौर रोड पर दोनों चोरों को पकड़ लिया गया.
  • गांव वालों ने चोरों की पिटाई की मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने चोर को पकड़कर थाने ले गई.

भिखारियों के वेष में आए टप्पेबाजो ने हमे बेहोश कर मंगलसूत्र और कान के टप्स उतरवा लिए, मेरे शोर मचाने पर ग्रामीणों सुनकर चोरों को लगभग 1 किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ लिया. फिर ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
रितु, कश्यप पीड़िता

राजधानी: लखनऊ सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के गांव नटकुर मे चादर लेकर आए दो लड़कों ने एक महिला से दरगाह के नाम पर चढ़ावा मांगा. महिला के 11 रुपये देने पर लड़कों ने महिला को झांसा देते हुए कहा कि मंत्रों को आपके सfर पर फेरेंगे तो आपके घर में रहमत बरसेगी.

दरगाह पर चढ़ावे के नाम दो लड़कों ने महिला को लूटा

लड़के ने महिला के सर मंत्रों को फेरा महिला कुछ समय के लिए बेहोश हो गई. जिसके बाद दोनों लड़के महिला के जेवर लेकर भागने लगे, लेकिन गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

क्या है पूरा मामला:

  • गांव नटकुर मे चादर लेकर आए दो लड़कों ने एक महिला से दरगाह के नाम पर चढ़ावा मांगा.
  • महिला ने 11 रुपये देने पर लड़कों ने महिला को झांसा देते हुए कहा कि मंत्रों को आपके सर पर फेरेंगे तो आपके घर में रहमत बरसेगी.
  • लड़के ने जो महिला के सर मंत्रों को फेरा महिला कुछ समय के लिए बेहोश हो गई.
  • बेहोश होने पर महिला से टप्स व मंगलसूत्र उतरवा लिया और उसे लेकर भाग निकले.
  • महिला के होश आने पर चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग दौड़ पड़े.
  • करीब 1 किलोमीटर दौड़ने के बाद बिजनौर रोड पर दोनों चोरों को पकड़ लिया गया.
  • गांव वालों ने चोरों की पिटाई की मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने चोर को पकड़कर थाने ले गई.

भिखारियों के वेष में आए टप्पेबाजो ने हमे बेहोश कर मंगलसूत्र और कान के टप्स उतरवा लिए, मेरे शोर मचाने पर ग्रामीणों सुनकर चोरों को लगभग 1 किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ लिया. फिर ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
रितु, कश्यप पीड़िता

Intro:महिला से टप्पे बाजी कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई


Body:लखनऊ सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नटकुर मे चादर लेकर मांगने आए दो लड़कों ने एक महिला से दरगाह के नाम पर चढ़ावा मांगा जब महिला ने ₹11 दिए तो दोनों लड़कों ने महिला को एक कागज में लिखें मंत्रों को दिखाते हुए बताया कि यह आपके सर से फेर कर आपको दे देंगे तो आपके घर में रहमत बरसेगी इस पर महिला तैयार हो गई लड़के ने जो महिला के सर पर कागज फेरा वह महिला कुछ समय के लिए बेहोश हो गई इसी दौरान लड़कों ने महिला से उसका टॉप्स व मंगलसूत्र उतरवा लिया और उसे लेकर रफूचक्कर हो गए थोड़ी देर बाद महिला को जब होश आया तो महिला को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ महिला ने चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग दौड़ पड़े 1 किलोमीटर दौड़ने के बाद बिजनौर रोड पर दोनों चोरों को पकड़ लिया गया पकड़ने के बाद गांव वालों ने चोरों की पिटाई की मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने कुछ ग्रामीणों और चोर को पकड़कर सरोजनी नगर थाने ले आए


Conclusion:भिखारियों के भेष में आए ने टप्पेबाजो ने महिला को बेहोश कर मंगलसूत्र कान के टॉप्स उतरवा लिए महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने चोरों को लगभग 1 किलोमीटर दौड़ आने के बाद पकड़ लिया ग्रामीणों के अनुसार मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस गांव वालों को भी अपराधी सिद्ध करने में जुट गई जिससे गांव वालों में रोष व्याप्त हो गया


वाईट् स्थानीय निवासी अजीत शुक्ला व पीड़िता रितु कश्यप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.