ETV Bharat / state

2 महीने में 250 एसी और 300 साधारण बसों का यूपी को मिलेगा तोहफा - लखनऊ खबर

यूपी रोडवेज अपने बेड़े में मार्च 2020 तक 550 बसों को शामिल कर रहा है. परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि यूपीएसआरटीसी इस साल इन 550 बसों की खरीद में लगभग 152 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है.

etv bharat
मार्च तक रोडवेज बस बेड़े में जुड़ेंगी 250 एसी बसें
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 1:46 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 2:13 AM IST

लखनऊ: यूपीएसआरटीसी मार्च 2020 तक 550 बसों को रोडवेज बस बेड़े में शामिल कर रहा है. इनमें 250 एसी जनरथ और 300 साधारण बसें शामिल हैं. बसों की खरीद के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. नई बसें बेड़े में शामिल भी होना शुरू हो गई हैं. बस बेड़े में नई बसें शामिल होने से आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के इंटरसिटी और अंतरराज्यीय मार्गों के लिए "कनेक्टिविटी और कन्वीनेंस" को बढ़ावा मिलेगा. परिवहन निगम इन बसों को यात्रियों के सबसे अधिक मांग वाले रूट पर तैनात करेगा.

2 महीने में 250 एसी और 300 साधारण बसों का यूपी को मिलेगा तोहफा.

परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि यूपीएसआरटीसी इस साल इन 550 बसों की खरीद में लगभग 152 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. आने वाले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यूपीएसआरटीसी की उत्तर प्रदेश में ग्रामीण, अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 1300 अतिरिक्त नई बसों की खरीद की योजना है.

जिला कुल साधारण एसी
आगरा 20 10 10
गाजियाबाद 50 25 25
मेरठ 30 20 10
सहारनपुर 35 10 25
अलीगढ़ 35 10 20
मुरादाबाद 35 25 10
बरेली 50 25 25
हरदोई 45 25 20
इटावा 40 30 10
कानपुर 40 30 10
झांसी 5 5
लखनऊ 45 20 25
अयोध्या 10 6 4
देवीपाटन 20 10 10
गोरखपुर 20 10 10
वाराणसी 14 4 10
चित्रकूट 11 5 6
आजमगढ़ 20 10 10
प्रयागराज 25 15 10

लखनऊ: यूपीएसआरटीसी मार्च 2020 तक 550 बसों को रोडवेज बस बेड़े में शामिल कर रहा है. इनमें 250 एसी जनरथ और 300 साधारण बसें शामिल हैं. बसों की खरीद के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. नई बसें बेड़े में शामिल भी होना शुरू हो गई हैं. बस बेड़े में नई बसें शामिल होने से आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के इंटरसिटी और अंतरराज्यीय मार्गों के लिए "कनेक्टिविटी और कन्वीनेंस" को बढ़ावा मिलेगा. परिवहन निगम इन बसों को यात्रियों के सबसे अधिक मांग वाले रूट पर तैनात करेगा.

2 महीने में 250 एसी और 300 साधारण बसों का यूपी को मिलेगा तोहफा.

परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि यूपीएसआरटीसी इस साल इन 550 बसों की खरीद में लगभग 152 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. आने वाले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यूपीएसआरटीसी की उत्तर प्रदेश में ग्रामीण, अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 1300 अतिरिक्त नई बसों की खरीद की योजना है.

जिला कुल साधारण एसी
आगरा 20 10 10
गाजियाबाद 50 25 25
मेरठ 30 20 10
सहारनपुर 35 10 25
अलीगढ़ 35 10 20
मुरादाबाद 35 25 10
बरेली 50 25 25
हरदोई 45 25 20
इटावा 40 30 10
कानपुर 40 30 10
झांसी 5 5
लखनऊ 45 20 25
अयोध्या 10 6 4
देवीपाटन 20 10 10
गोरखपुर 20 10 10
वाराणसी 14 4 10
चित्रकूट 11 5 6
आजमगढ़ 20 10 10
प्रयागराज 25 15 10
Intro:मार्च तक रोडवेज बस बेड़े में जुड़ेंगी 250 एसी बसें, 300 साधारण बसें

लखनऊ। यूपीएसआररटीसी मार्च 2020 तक 550 बसों को रोडवेज बस बेड़े में शामिल कर रहा है। इनमें 250 एसी जनरथ और 300 साधारण बसें शामिल हैं। बसों की खरीद के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। नई बसें बेड़े में शामिल भी होना शुरू हो गईं हैं। बस बेड़े में नई बसें शामिल होने से आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के इंटरसिटी और अंतरराज्यीय मार्गों के लिए "कनेक्टिविटी और कन्वीनेंस" को बढ़ावा मिलेगा। परिवहन निगम इन बसों को यात्रियों के सबसे अधिक मांग वाले रूट पर तैनात करेगा।


Body:परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि यूपीएसआरटीसी इस साल इन 550 बसों की खरीद में लगभग 152 करोड़ खर्च कर रहा है। आने वाले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यूपीएसआरटीसी  की उत्तर प्रदेश में ग्रामीण, अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए्1300 अतिरिक्त नई बसों की खरीद की योजना है। नई बसों में से आगरा को 20 बसें मिलेंगी जिनमें 10 जनरथ और 10 साधारण बसें शामिल हैं। गाजियाबाद को 50 बसें जिनमें 25 जनरथ और 25 साधारण बसें शामिल हैं। मेरठ को 30 बसें जिनमें 10 जनरथ, 20 साधारण बसें शामिल हैं। सहारनपुर को 35 बसें जिनमें 25 बसें और 10 साधारण बसें मिलेंगी। अलीगढ़ को 35 बसें जिनमें 20 जनरथ बसें और 15 बसें मिलेंगी। मुरादाबाद को 10 जनरथ और 25 साधारण बसों समेत कुल 35 बसें मिलेंगी। बरेली को 25 जनरथ और 25 साधारण बसों समेत कुल 50 बसें मिलेंगी।




Conclusion:इसके अलावा हरदोई को 20 जनरथ और 25 साधारण बसों समेत कुल 45 बसें मिलेंगी। इटावा को 40 बसें जिनमें 10 जनरथ और 30 साधारण बसें मिलेंगी। कानपुर को कुल 40 बसें मिलेंगी जिनमें 10 जनरथ 30 साधारण बसें होंगी। झांसी को पांच साधारण बसें मिलेंगी। लखनऊ को 45 बसों में 25 जनरथ और 20 साधारण बसें मिलेंगी। अयोध्या को कुल 10 बसों में चार जनरथ और छह साधारण बसें मिलेंगी। देवीपाटन को 20 बसों में 10 एसी जनरथ और 10 साधारण बसें मिलेंगी। चित्रकूट को 11 बसें मिलेंगी जिनमें छह जनरथ और पांच साधारण बसें होंगी। प्रयागराज को 25 बसों में 10 जनरथ और 15 साधारण बसें मिलेंगी। आजमगढ़ को कुल 20 बसें मिलेंगी जिनमें 10 जनरथ और 10 साधारण बसें होंगी। गोरखपुर को 20 बसों में से 10 जनरथ और 10 एसी जनरथ बसें मिलेंगी। वाराणसी को कुल 14 बसें मिलेंगी जिनमें 10 वातानुकूलित जनरथ बसें और चार साधारण बसें शामिल होंगी। इस तरह कुल 550 बसें मिलेंगी जिनमें 250 जनरथ और 300 साधारण बसें रोडवेज बस बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इन बसों की खरीद पर 152 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
Last Updated : Jan 19, 2020, 2:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.