लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चार पहिया वाहनों में आग लगने का सिलसिला जारी है. ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहता लॉन के बाहर हरदोई रोड पर किनारे खड़ी कार में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने घटना की जानकारी दमकल को दी. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.
राहगीरों ने दमकल विभाग को दी सूचना
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहता लॉन के बाहर हरदोई रोड पर किनारे खड़ी टाटा सफारी कार में अचानक आग लग गई. रविवार को देर रात आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. राहगीर दूर खड़े होकर तमाशा देखने लगे और उन्होंने घटना की जानकारी दमकल को दी. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक धू-धू कर जल कार राख हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलागंज निवासी दीपक गुप्ता की गाड़ी बताई जा रही है
दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले कार जलकर राख
हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया तब तक कार जलकर स्वाहा हो चुकी थी. इस दौरान रोड पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई, जिसे पुलिस ने थोड़ी देर बाद दुरुस्त करवा लिया. आगे की कार्यवाही करना शुरू कर दी है. ठाकुरगंज इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा ने बताया कि मेहता लॉन के बाहर बालगांज निवासी दीपक गुप्ता की खड़ी गाड़ी में अचानक आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल मौक़े पर पहुचीं लेकिन तब तक कार जल कर स्वाहा हो चुकी थी.