लखनऊ: प्रदेश में सोमवार को हुए सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, हमीरपुर के जालौन में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. चंदौली में भी दो लोगों की सड़क हादसे में जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया. इसके अलावा रायबरेली में बांदा बहराइच रास्ट्रीय राजमार्ग पर बुलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. इसमें एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, रंजीत तिवारी (42) निवासी आलमबाग थाना कृष्णानगर सोमवार देर रात लाल हॉस्पिटल में भर्ती मां को देखकर घर जा रहा था, तभी मुख्य मार्ग पार करते समय किसी अज्ञात वाहन चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे रंजीत घायल होकर वही गिर गया. उसको लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गई. रंजीत के छोटे भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
पारा के पुराना थाना के पास रिंग रोड पर सोमवार देर रात ओवरलोड सरसों की बोरियों से लदा ट्रक पलट गया. ट्रक की चपेट में एक बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय आयुष यादव (22) आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय अपने घर जा रहा था. आयुष के पिता ऑटो चालक हैं और भोला खेड़ा के मानस नगर में परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
जालौन के आटा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी वर्तमान प्रधान जगभान सोमवार रात को जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में स्थित एक पैलेस में रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे. वहां से वापस गांव जा रहे थे, तभी चंडौत गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की हेडलाइन की रोशनी में ओवरटेक करने के दौरान बोलेरों सड़क किनारे पुलिया से जा टकराई. हादसे में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार वर्तमान प्रधान जगभान (45) निवासी इमिलिया जालौन व उसके गांव के ही सत्रुघ्न (30), प्रदीप (30), पारस (32) और चालक राजू विश्वकर्मा (40) गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जरिया पुलिस ने घायलों को दो एम्बुलेंस की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के एमटी अनिल सीएचसी सरीला ले गए. यहां डॉक्टर रतनलाल में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालात में सत्रुघ्न, जागभान, प्रदीप और पारस को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने सत्रुघ्न व जागभान को मृत घोषित कर दिया है.
चंदौली के जयमोहनी जंगल के पोस्ता गांव के पास नौगढ़-मद्धुपुर मार्ग पर सोमवार शाम को पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि पिकअप भी पलट गई. घटना में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी पहचान चकर्घट्टा थाना क्षेत्र के दानुगढ़ निवासी कमलेश (27) के रूप में हुई.
नौगढ़ इंस्पेक्टर अतुल कुमार ने बताया कि घटना में घायल कमलेश दो अन्य साथियों के साथ बाइक से सोमवार को सोनभद्र की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में जयमोहनी जंगल के पोस्ता गांव के पास मद्धुपुर की ओर से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
रायबरेली की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बांदा बहराइच रास्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रही एक बुलेरो गाड़ी दोसड़का के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे. लोगों ने गाड़ी से घायलों को कड़ी मशक्कत से निकाल कर सीएचसी लालगंज पहुंचाया. लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. सीएचसी लालगंज में चिकित्सक ने चार लोगों में से मोहित को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दो की हालत गंभीर देखकर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, एक नाबालिग का प्राथमिक उपचार कर उसे जाने दिया.
यह भी पढ़ें: State Transport Authority : रोडवेज बसों से सफर करने पर अब ढीली होगी जेब, ऑटो व टेंपो का भी बढ़ा किराया