लखनऊ : राजधानी में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई. सरोजनीनगर में स्कूटी सवार युवक की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर मौत हो गई. वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने में बाइक डिवाइडर से टकराकर युवक की मौत हो गई और पीछे बैठा छोटा भाई लवकुश घायल हो गया.
राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं में कमी होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रतिदिन कई लोग रफ्तार के चक्कर में अपनी जान गवां रहे हैं. पुलिस के मुताबिक़ सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार बंथरा के लीला खेड़ा निवासी अरविंद यादव (20) घर लौट रहा था. रात करीब 10 बजे दरोगा खेड़ा स्थित किसान पथ ओवरब्रिज के पास सड़क पर खड़े ट्रक में जा भिड़ा. हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अरविंद बंथरा बाजार स्थित एक दुकान पर नौकरी करता था.
दूसरी ओर सरोजनीनगर स्थित एलडीए कॉलोनी निवासी उमेश चंद्र दुबे अपने भाई लवकुश के साथ बाइक से बीबीडी इलाके में रहने वाली बहन से मिलने गए थे. रात को वह घर लौट रहे थे. अयोध्या रोड से पॉलीटेक्निक चौराहे की ओर आ रहे थे. रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइटर से टकराने से दोनों लोग बाइक से उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उमेश चन्द्र दुबे को मृत घोषित कर दिया. वहीं लवकुश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. उमेश पान की दुकान चलाते थे. पुलिस के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े : केंद्र और राज्य की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने से बढ़ रही यूपी की चमक