लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हुए दो सड़क हादसे में चालक और मजदूर की मौत हो गई. गुडम्बा निवासी युवक देर रात मामा के घर पर आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रहा था. देर रात बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी सासें थम गईं. वहीं, गोसाईगंज में मजदूरी करने जा रहे युवक की बाइक में डंपर ने टक्कर मार दी. जिससे मजदूर की मौत हो गई और पीछे बैठा साथी घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना प्रभारी गुडम्बा नीतीश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक गुडंबा के कल्याणपुर निवासी उमेश पाल मंगलवार देर रात विभूतिखंड स्थित मामा के घर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे. इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजवाया. वहां इलाज के दौरान उमेश ने दम तोड़ दिया. वह पेशे से चालक थे उनके परिवार में पत्नी अनुष्का और एक बेटा है.
थाना प्रभारी गोसाईंगंज दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक गोसाईंगंज के बेडहा गांव निवासी शिवपाल (24) साथी आशीष के साथ मजदूरी करता था. दोपहर दोनों बाइक से काम पर जा रहे थे. वह गोसाईंगंज पहासा गांव पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने घायलों को ट्रामा भेजवाया वहां इलाज के दौरान शिवपाल की मौत हो गई. आशीष का इलाज चल रहा है.