लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई. पहला मामला गोसाईगंज का है. जहां देर शाम मोटरसाइकिल सवार मजदूर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे मजदूर ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना सैरपुर अंतर्गत कैटरिंग का काम करने वाले सीतापुर निवासी व्यक्ति की सोमवार देर रात कार की टक्कर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक करन सिंह (26) निवासी रामपुर हसनपुर थाना गोसाईगंज मंगलवार को मजदूरी करने गया था. देर शाम मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहा था. बेली फार्म के निकट रत्ना मैरिज हॉल के पास करन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे करन ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर मृत्यु हो गई. एसआई गौरी शंकर यादव ने बताया कि करन के पिता सत्येंद्र कुमार की शिकायत पर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास के सीसीटीवी के आधार पर ट्रक के नम्बर के जरिए चालक की तलाश की जा रही है.
थाना सैरपुर पुलिस के मुताबिक मूलरूप से सीतापुर के रहने वाले बैजनाथ मौजूदा समय सचिवालय कॉलोनी पुरनिया क्रॉसिंग सीतापुर रोड जिला लखनऊ पर परिवार समेत रह रहे थे. वह लखनऊ में रहकर कैटरिंग का काम करते थे. सोमवार देर रात कैटरिंग का काम खत्म कर अपनी स्कूटी से जा रहे थे. आईआईएम कॉलेज चौराहे के पास अचानक एक कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे उनको गंभीर चोटें आईं. उनको इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई. पत्नी शोभा की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें : Lucknow में सर्राफ की दुकान से बहाने से चेन लेकर फरार हुआ युवक, देखिए Video