लखनऊ : राजधानी में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए 4 हादसों में छात्र-छात्रा की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था. जबकि छात्रा प्रैक्टिकल देने जा रही थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच की बात कह रही है. राजधानी में रहने वाले बाबू का बेटा रोहित (19) गुरुवार को बाइक लेकर बंथरा के जसपुरा की ओर गांव जा रहा था. उसके चचेरे भाई रोहन ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ने के लिए पिता की बाइक लेकर निकला था. पिता बाबू और मां लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते हैं. रोहित हाईस्कूल का छात्र था. बंथरा थाना क्षेत्र में उसे किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है.
वहीं प्रैक्टिकल देने जा रही इंटर की छात्रा दक्षिता को तेज रफ्तार डाले ने टक्कर मार दी. जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. दक्षिता के परिचित पंकज ने बताया कि दक्षिता नाका के राजेंद्रनगर में मां प्रीति सक्सेना व छोटे भाई कुशाग्र के साथ रहती थी. प्रीति एक स्कूल में लाइब्रेरियन हैं. छात्रा आशियाना की एलडीए कॉलोनी स्थित एक स्कूल में पढ़ती थी. शुक्रवार सुबह वह प्रैक्टिकल देने स्कूटी से जा रही थी. लोको चौराहे पर एक तेज रफ्तार डाला चालक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी. स्कूटी में टक्कर लगने से छात्रा उछलकर दूर जा गिरी और करीब 15 मिनट तक तड़पती रही. इसके बाद किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक कैंट राजकुमार के मुताबिक छात्रा ने हेलमेट रखा था, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि उसके सिर की हड्डी टूट गई थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से डाला चालक की तलाश की जा रही है.
विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर बृहस्पतिवार देर रात को गलत दिशा से आ रही पुलिस मोनोग्राम लगी कार अनियंत्रित होकर डॉक्टर की कार व जूस की दुकान में जा टकराई. हादसे के बाद कार सवार दो युवक भाग निकले, लेकिन एक युवक घायल हो गया. दारोगा मो. जसीम के मुताबिक सूचना पर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसके अलावा लखनऊ गोसाईंगंज के कोड़रा गांव के पास सुल्तानपुर हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रैक्टर कार के बोनट पर चढ़ गया. हादसे में कार चालक, दंपती व उनका बच्चा घायल हो गया. पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
प्रभारी निरीक्षक दीपक पांडेय के मुताबिक सुल्तानपुर के दरियापुर निवासी व्यवसायी शाहिद अली (38) बृहस्पतिवार को पत्नी डॉ. शमा परवीन (34) व बेटे कामिश (6) के साथ नानी के इंतकाल में शामिल होने लखनऊ आ रहे थे. सुल्तानपुर हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने कोड़रा के पास बने कट से अचानक वाहन मोड़ दिया. इससे ट्रैक्टर सुल्तानपुर की ओर से आ रही कार में टक्कर मारते हुए बोनट पर चढ़ गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाल कर सीएचसी पहुंचाया. जहां से चालक मो. रफीक के अलावा शाहिद व शमा परवीन को ट्रॉमा रेफार कर दिया गया उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही.
यह भी पढ़ें : नाबालिग के अपहरण और दुराचार के आरोपी को सात वर्ष के कठोर कारावास की सजा