लखनऊ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि (fee hike in allahabad university) के खिलाफ चल रहे आमरण अनशन और प्रदर्शन में राष्ट्रीय लोकदल (छात्रसभा) के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय (RLD state president Aman Pandey) ने इविवि परिसर पहुंच कर अपना समर्थन दिया. राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा (National Lok Dal Student Assembly) के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी इविवि परिसर में लाइब्रेरी गेट पर चल रहे प्रदर्शन में पहुंचकर हिस्सा लिया. उन्होंने छात्रों को सम्बोधित किया.
अध्यक्ष अमन पांडेय ने इविवि की वीसी को फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए चेताया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही फीस वृद्धि वापस नहीं ली गई तो प्रदर्शन परिसर से बाहर अन्य जगहों पर भी किया जाएगा. राष्ट्रीय लोकदल हाल के दिनों में छात्रों के हर मामले पर मुखर है. छात्रों के साथ खड़ी नज़र आ रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पिछले दिनों अग्निपथ योजना के विरोध में कई जगह युवा पंचायते भी की और अब राष्ट्रीय लोकदल की नजर पूर्वांचल और पूर्वांचल में छात्रों की समस्याओं पर है.
यह भी पढ़ें: AMU में होगी सनातन धर्म की पढ़ाई, इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट ने भेजा कोर्स का प्रस्ताव
अमन पांडेय का कहना है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ग्रामीण अंचलों के साधारण परिवार से आने वाले छात्रों का संस्थान है. उन्होंने कहा कि सरकार भूल गई है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे अंबानी-अडानी जैसे उद्योगपतियों के नहीं बल्कि, महंगाई के इस दौर में संघर्ष कर रहे साधारण परिवारों से आते हैं.