लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रभाव कम होने से बारिश का सिलसिला थम सा गया है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी. ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. बारिश का सिलसिला थमने से ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. बुधवार को बांदा जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बिजनौर में न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा, न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8 मिली मीटर के सापेक्ष 1.1 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 88% कम है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 9.2 के सापेक्ष 0.1 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 99% कम है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.85 मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 67% कम है.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. दिन में तेज धूप निकली, वहीं मौसम में नमी होने के कारण उमस भरी गर्मी बरकरार रही. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां कम होने से ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अभी आने वाले तीन चार दिनों तक अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. 2 दिन बाद मानसूनी बारिश होने की संभावना है.'