लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सोमवार को दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मोहनलालगंज में बीते दिनों की लूट की घटना का बदमाश मास्टरमाइंड था. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार किया गया बदमाश आकाश रावत उर्फ सुभाष ग्राम अहमदपुर खालसा, थाना निगोहा का रहने वाला है. मोहनलालगंज पुलिस ने उसके पास से 15 हजार रुपये नकद, 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में आकाश रावत ने बताया कि उसके कहने पर ही उसके साथियों ने लखनऊ की ओर सड़क पर डाला रोककर उसमें बैठे आशीष साहू का पैसे से भरा बैग लूटा था.
अभी हाल ही में राजधानी लखनऊ की आशियाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश पुलस्त तिवारी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी और उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले 21 मई 2020 को राजधानी के चारबाग इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश पिंटू उर्फ शीबू रावत गिरफ्तार किया गया था. एनकाउंटर के दौरान शिबू के पैर में गोली लगी थी. पुलिस के अनुसार पिंटू अंबेडकरनगर में आईसीआईसीआई बैंक लूट में शामिल था. यही नहीं, वह लखनऊ में चौक की 50 लाख की लूट में भी आरोपी है.