लखनऊ: उत्तर प्रदेश सचिवालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. समीक्षा अधिकारी स्वर्गीय जितेंद्र कुमार यादव की पत्नी गीता यादव ने मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति एवं उनके लंबित भुगतान और पेंशन सहित अन्य सुविधाओं के लिए आवेदन किया. उनसे घूस की मांग की गई. इस पर सचिवालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 11 जुलाई को समीक्षा अधिकारी शिव कुमार को निलंबित कर दिया.
सचिवालय कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज-
- सचिवालय प्रशासन ने 11 जुलाई को समीक्षा अधिकारी शिवकुमार भौतिया के खिलाफ कार्रवाई की थी.
- जितेंद्र यादव के निधन के बाद उनकी पत्नी ने मृतक आश्रित की नौकरी, पेंशन और अन्य सुविधाओं के लिए आवेदन किया था.
- शिव कुमार ने अपने पूर्व सहयोगी जितेंद्र कुमार यादव की पत्नी से पांच लाख रुपये घूस मांगी थी.
- जितेंद्र की पत्नी ने इसकी शिकायत अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश गुप्ता से की.
- उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए, जिसमें समीक्षा अधिकारी शिव कुमार दोषी पाए गए.
- सचिवालय प्रशासन ने शिव कुमार भौतिया के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी है.
- इसमें बचे अन्य आरोपियों के खिलाफ सचिवालय प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
नियुक्ति के संबंध में फाइल दबाने वाले अधिकारी के खिलाफ भी जांच चल रही है. सचिवालय प्रशासन ने ऐसे ही कई अन्य अधिकारियों को चिन्हित किया है जिनके खिलाफ शिकायत हुई है. उनके खिलाफ भी सबूत जुटाए जा रहे हैं. अगर दोषी पाए गए तो कई अन्य मामलों में दूसरे अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.
- महेश गुप्ता, अपर मुख्य सचिव