ETV Bharat / state

नहीं मिला ईपीएफः रिटायर कर्मचारियों का धरना - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम के रिटायर कर्मचारियों को ईपीएफ व तमाम अन्य भत्ते लंबे समय से नहीं मिले हैं. परेशान रिटायर कर्मचारियों ने लखनऊ के इंदिया भवन में धरना दिया. वहीं, प्रबंध निदेशक का कहना है कि विभाग की आर्थिक हालत ठीक नहीं है.

अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कर्मी
अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कर्मी
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:09 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम के रिटायर कर्मचारियों को ईपीएफ व तमाम अन्य भत्ते नहीं मिले हैं. लंबे समय से परेशान कर्मचारी गुरुवार को धरने पर बैठ गए. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा भवन के छठे तल पर रिटायर कर्मचारियों ने प्रबंध निदेशक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं प्रबंधक निदेशक का कहना है कि निगम की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. उन्होंने भुगतान के लिए सरकार से मदद मांगी है.

ब्लड कैंसर, फालिज व अन्य कई जानलेवा बीमारी से पीड़ित है सेवानिवृत्त कर्मचारी
अनेक रिटायर कर्मी कैंसर व अन्य कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. वह अपना इलाज कराने और परिवार को चलाने के लिए अपने ईपीएफ, ग्रेच्युटी व अन्य बकाया भुगतान पर आश्रित हैं. अब्दुल कादिर ने बताया कि वह परियोजना अधिकारी के पद से रिटायर हो चुके हैं और उन्हें ब्लड कैंसर है. फजल अहमद उस्मानी को फाजिल अटैक पड़ा है. महिला कर्मचारी सावित्री देवी को हार्ट की परेशानी है.

इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने उनकी आवाज बुलंद करने का लिया निर्णय
सालों पहले सेवानिवृत्त हो चुके उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम कर्मचारियों को अभी तक उनके लाखों रुपए का भुगतान नहीं किया गया है. इन भुगतान में ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण आदि भुगतान शामिल हैं. साल दर साल निगम के चक्कर लगाने के बाद भी उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे नाराज रिटायर कर्मचारियों ने गुरुवार को निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे इन लोगों का कहना है कि वह लोग कई बार कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं. इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने उनकी आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया है. अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे और महामंत्री सुशील कुमार ने बकाया भुगतान के लिए प्रबंध निदेशक आरपी सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

प्रबंधक बोले निगम की आर्थिक हालत नाजुक, मदद को योगी सरकार से लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के प्रबंधक आरपी सिंह ने कहा कि निगम के हालात ठीक नहीं हैं. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने के लिए निगम के पास पैसा नहीं है. इन कर्मचारियों के बकाया भुगतान के लिए सरकार को अवगत कराया गया है. सरकार की आर्थिक मदद से इन कर्मचारियों का बकाया भुगतान अदा किया जाएगा.

लखनऊः उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम के रिटायर कर्मचारियों को ईपीएफ व तमाम अन्य भत्ते नहीं मिले हैं. लंबे समय से परेशान कर्मचारी गुरुवार को धरने पर बैठ गए. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा भवन के छठे तल पर रिटायर कर्मचारियों ने प्रबंध निदेशक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं प्रबंधक निदेशक का कहना है कि निगम की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. उन्होंने भुगतान के लिए सरकार से मदद मांगी है.

ब्लड कैंसर, फालिज व अन्य कई जानलेवा बीमारी से पीड़ित है सेवानिवृत्त कर्मचारी
अनेक रिटायर कर्मी कैंसर व अन्य कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. वह अपना इलाज कराने और परिवार को चलाने के लिए अपने ईपीएफ, ग्रेच्युटी व अन्य बकाया भुगतान पर आश्रित हैं. अब्दुल कादिर ने बताया कि वह परियोजना अधिकारी के पद से रिटायर हो चुके हैं और उन्हें ब्लड कैंसर है. फजल अहमद उस्मानी को फाजिल अटैक पड़ा है. महिला कर्मचारी सावित्री देवी को हार्ट की परेशानी है.

इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने उनकी आवाज बुलंद करने का लिया निर्णय
सालों पहले सेवानिवृत्त हो चुके उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम कर्मचारियों को अभी तक उनके लाखों रुपए का भुगतान नहीं किया गया है. इन भुगतान में ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण आदि भुगतान शामिल हैं. साल दर साल निगम के चक्कर लगाने के बाद भी उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे नाराज रिटायर कर्मचारियों ने गुरुवार को निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे इन लोगों का कहना है कि वह लोग कई बार कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं. इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने उनकी आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया है. अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे और महामंत्री सुशील कुमार ने बकाया भुगतान के लिए प्रबंध निदेशक आरपी सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

प्रबंधक बोले निगम की आर्थिक हालत नाजुक, मदद को योगी सरकार से लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के प्रबंधक आरपी सिंह ने कहा कि निगम के हालात ठीक नहीं हैं. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने के लिए निगम के पास पैसा नहीं है. इन कर्मचारियों के बकाया भुगतान के लिए सरकार को अवगत कराया गया है. सरकार की आर्थिक मदद से इन कर्मचारियों का बकाया भुगतान अदा किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.