ETV Bharat / state

UPPSC के नतीजे जारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के 6 विद्यार्थी बने असिस्टेंट प्रोफेसर - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इसमें, लखनऊ विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग से 6 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के 6 विद्यार्थी बने असिस्टेंट प्रोफेसर
लखनऊ विश्वविद्यालय के 6 विद्यार्थी बने असिस्टेंट प्रोफेसर
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 5:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग से 6 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. बॉटनी विभाग के डॉ एसएन पांडे के पर्यवेक्षण में अपने पीएचडी का कार्य संपन्न कर रहे मिथलेश कुमार और अमलेश यादव, प्रो. गौरी सक्सेना के पर्यवेक्षण में अध्ययन कर रहे वीरेंद्र कुमार और शैलजा त्रिपाठी और प्रो. गीता अस्थाना के पर्यवेक्षण में अपना शोध कर रहे ओमेर और सोनू यादव इस परीक्षा में सफल हुए हैं.

इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से भौतिक विज्ञान विषय के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे. इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय की नीतू सिंह, सीमा शुक्ला और नीरज कुमार ने सफलता हासिल की थी. गाजियाबाद से यूजी-पीजी करने के बाद नीतू सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की. सीमा शुक्ला ने प्रयागराज विश्वविद्यालय से एमएससी और आईटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की उसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से शोध कार्य किया.

यह हैं सफलता के मंत्र
Etv Bharat से खास बातचीत में सफल अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता के मंत्र साझा. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य शिक्षक के रूप में समाज की नई पीढ़ी को तैयार करना था. इस के लिहाज से पढ़ाई शुरू की. वह अपनी सफलता का श्रेय लखनऊ विश्वविद्यालय को देते हैं. सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि हम अपना लक्ष्य निर्धारित करें. अपने गुरुजनों और सीनियर्स की मदद से उस लक्ष्य को पाने की राह तय करें. किसी भी सूरत में लक्ष्य और उसको पाने के रास्ते से नहीं भटकना चाहिए.






लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग से 6 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. बॉटनी विभाग के डॉ एसएन पांडे के पर्यवेक्षण में अपने पीएचडी का कार्य संपन्न कर रहे मिथलेश कुमार और अमलेश यादव, प्रो. गौरी सक्सेना के पर्यवेक्षण में अध्ययन कर रहे वीरेंद्र कुमार और शैलजा त्रिपाठी और प्रो. गीता अस्थाना के पर्यवेक्षण में अपना शोध कर रहे ओमेर और सोनू यादव इस परीक्षा में सफल हुए हैं.

इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से भौतिक विज्ञान विषय के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे. इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय की नीतू सिंह, सीमा शुक्ला और नीरज कुमार ने सफलता हासिल की थी. गाजियाबाद से यूजी-पीजी करने के बाद नीतू सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की. सीमा शुक्ला ने प्रयागराज विश्वविद्यालय से एमएससी और आईटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की उसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से शोध कार्य किया.

यह हैं सफलता के मंत्र
Etv Bharat से खास बातचीत में सफल अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता के मंत्र साझा. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य शिक्षक के रूप में समाज की नई पीढ़ी को तैयार करना था. इस के लिहाज से पढ़ाई शुरू की. वह अपनी सफलता का श्रेय लखनऊ विश्वविद्यालय को देते हैं. सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि हम अपना लक्ष्य निर्धारित करें. अपने गुरुजनों और सीनियर्स की मदद से उस लक्ष्य को पाने की राह तय करें. किसी भी सूरत में लक्ष्य और उसको पाने के रास्ते से नहीं भटकना चाहिए.






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.