लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 2018 में जारी की गई विज्ञप्ति के तहत आरक्षी नागरिक पुलिस एवं पीएसी के 49,568 पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में 23लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. इनमें से लिखित परीक्षा के बाद 12 लाख 5 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ. इनके अभिलेखों और शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया गया. इसके बाद 49,568 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है. इसका परिणाम अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने घोषित किया.
सोमवार को जारी किए गए 49,568 कांस्टेबल भर्ती के परिणामों में गुलशन कुमार निवासी गाजीपुर ने पुरुषों में प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, महिलाओं में अंतिमा सिंह निवासी हरदोई ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने कहा कि इस परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया गया है. सभी उत्तर इन परीक्षार्थियों के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अंकित किए गए हैं. वहीं जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा को पास करने में कामयाबी हासिल नहीं की है, उनके भी अंक वेबसाइट पर दर्शाए गए हैं. वेबसाइट पर उन परीक्षार्थियों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जो परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी
राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतते हुए 10 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था. बायोमेट्रिक पर हेरफेर करने वाले 17 फर्जी अभ्यर्थियों को भी चिन्हित किया गया था, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई. परीक्षा के दौरान ऐसे भी अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया, जिनके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा देने पहुंचा था. ऐसे में इन सॉल्वर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. बायोमेट्रिक मिसमैच के चलते 16 अभ्यर्थियों को भी भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया गया है. परीक्षा में अधिक उम्र होने के नाते 9007 अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सका.