ETV Bharat / state

12 जुलाई को जनरल कोच से खत्म होगा आरक्षण, शुरू होगी जनरल टिकटों की बिक्री: जीएम रेलवे

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के मुताबिक कोरोनाकाल से बंद चल रही जनरल टिकट की बिक्री 12 जुलाई से फिर से शुरू हो जाएगी. इससे यात्रियों को जनरल कोच में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी.

लखनऊ जंक्शन
लखनऊ जंक्शन
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने गुरुवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के वीवीआईपी लाउंज में प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ-कानपुर रेलखंड को फोरलेन बनाने की तैयारी है. फोर लेन होने से हाईस्पीड ट्रेनों का संचालन 160 किमी की रफ्तार से होगा. इससे समय की बचत के साथ ट्रेनों की स्पीड में भी इजाफा होगा.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि कोरोनाकाल से बंद चल रही जनरल टिकट की बिक्री 12 जुलाई से फिर से शुरू हो जाएगी. इससे यात्रियों को जनरल कोच में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी. उन्होने बताया कि आलमनगर स्टेशन से उतरेटिया वाया ट्रांसपोर्ट नगर होते अप्रोच रोड बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए रेलवे अधिकारियों की एलडीए के साथ बैठक हो चुकी है. हाई स्पीड ट्रेन चलाने को लेकर केंद्र सरकार विचार कर रही है. बोर्ड में प्रस्ताव आने के बाद इसे अमली जामा पहनाया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में कोयले की कमी को दूर करने के लिए अनेक यात्री ट्रेनों को निरस्त कर कोल रैक मालगाड़ियों को तीव्र गति से चलाया जा रहा है. अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए तमाम स्पेशल ट्रेनों के अलावा नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक की मौत तीन घायल

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि अयोध्या कैंट स्टेशन को भव्य रूप दिया गया है. साथ ही स्टेशन यात्री सुविधाओं से लैस किया गया है. राम मंदिर निर्माण और रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश के पर्यटक आते है. इसलिए स्टेशन को भव्य रूप दिया गया है. आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या निश्चित बढ़नी है. प्राथमिकता देते हुए यहां से विभिन्न स्थानों से ट्रेनों का संचालन करने के साथ यात्री सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा लखनऊ यार्ड के रिमॉडलिंग का काम शुरू हो जाएगा.

आशुतोष गंगल ने बताया कि लखनऊ से कानपुर के बीच फोरलेन रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए सर्वे रिपोर्ट को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. ऐसे में लखनऊ से कानपुर रूट पर रेलवे अधिकारी जमीन की तलाश के लिए एक और सर्वे करेंगे. जहां पर कोई भी दिक्कत आएगी वहां उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी पूरी मदद करेंगे. जमीन मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर डीपीआर बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा जा सकेगा. इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि अयोध्या समेत रुकी हुई परियोजनाओं का जायजा भी लिया जा चुका है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के पांच रेलवे स्टेशनों को हाईटेक किया जाएगा. ढेरों यात्री सुविधाएं इन स्टेशनों पर बढ़ाई जाएंगी. इसमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी कैंट, अयोध्या और गाजियाबाद स्टेशन शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने गुरुवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के वीवीआईपी लाउंज में प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ-कानपुर रेलखंड को फोरलेन बनाने की तैयारी है. फोर लेन होने से हाईस्पीड ट्रेनों का संचालन 160 किमी की रफ्तार से होगा. इससे समय की बचत के साथ ट्रेनों की स्पीड में भी इजाफा होगा.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि कोरोनाकाल से बंद चल रही जनरल टिकट की बिक्री 12 जुलाई से फिर से शुरू हो जाएगी. इससे यात्रियों को जनरल कोच में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी. उन्होने बताया कि आलमनगर स्टेशन से उतरेटिया वाया ट्रांसपोर्ट नगर होते अप्रोच रोड बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए रेलवे अधिकारियों की एलडीए के साथ बैठक हो चुकी है. हाई स्पीड ट्रेन चलाने को लेकर केंद्र सरकार विचार कर रही है. बोर्ड में प्रस्ताव आने के बाद इसे अमली जामा पहनाया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में कोयले की कमी को दूर करने के लिए अनेक यात्री ट्रेनों को निरस्त कर कोल रैक मालगाड़ियों को तीव्र गति से चलाया जा रहा है. अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए तमाम स्पेशल ट्रेनों के अलावा नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक की मौत तीन घायल

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि अयोध्या कैंट स्टेशन को भव्य रूप दिया गया है. साथ ही स्टेशन यात्री सुविधाओं से लैस किया गया है. राम मंदिर निर्माण और रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश के पर्यटक आते है. इसलिए स्टेशन को भव्य रूप दिया गया है. आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या निश्चित बढ़नी है. प्राथमिकता देते हुए यहां से विभिन्न स्थानों से ट्रेनों का संचालन करने के साथ यात्री सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा लखनऊ यार्ड के रिमॉडलिंग का काम शुरू हो जाएगा.

आशुतोष गंगल ने बताया कि लखनऊ से कानपुर के बीच फोरलेन रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए सर्वे रिपोर्ट को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. ऐसे में लखनऊ से कानपुर रूट पर रेलवे अधिकारी जमीन की तलाश के लिए एक और सर्वे करेंगे. जहां पर कोई भी दिक्कत आएगी वहां उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी पूरी मदद करेंगे. जमीन मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर डीपीआर बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा जा सकेगा. इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि अयोध्या समेत रुकी हुई परियोजनाओं का जायजा भी लिया जा चुका है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के पांच रेलवे स्टेशनों को हाईटेक किया जाएगा. ढेरों यात्री सुविधाएं इन स्टेशनों पर बढ़ाई जाएंगी. इसमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी कैंट, अयोध्या और गाजियाबाद स्टेशन शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.