लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को विधानसभा के सामने से गणतंत्र दिवस की परेड निकाली गई. इस परेड में स्कूली बच्चों ने भी प्रस्तुति दी. इसे देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर भारी संख्या में दर्शक जमा हो गए. परेड के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे. परेड में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी, कमिश्नर ऑफ पुलिस के साथ-साथ मंत्री और तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच निकाली गई गणतंत्र दिवस की परेड टैंक और मशीन गन पर टिक गईं निगाहेंगणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के बाद शानदार झांकियां निकाली गईं. ध्वजारोहण के बाद झांकियों में टैंक और मशीन गन को देखकर लोगों की निगाहें थम गईं. सबसे पहले दो टैंक टी-90 भीष्म, दो आईसीबी/बीएमपी-11, एक आर्मर रिकवरी वैकल wzt, 105/37 एमएम इंडियन फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन, 7.62 एमएम मीडियम मशीन गन का प्रदर्शन किया गया.
पैदल टुकड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शनइसके बाद पैदल टुकड़ियों में चार राजपूत रेजीमेंट ( पुरुष टुकड़ी), एएमसी सेंटर एंड कॉलेज और राजपूत रेजीमेंट सेंटर ब्रास बैंड, 16 जट रेजीमेंट (पुरुष टुकड़ी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ब्रास बैंड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महिला टुकड़ी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस पुलिस टुकड़ी, सशस्त्र सीमा बल ब्रास बैंड, यूपी पुलिस महिला व पुरुष टुकड़ी, 35 पीएसी बटालियन व 32 पीएसी बटालियन ब्रास बैंड, 35 पीएसी पुरुष टुकड़ी, 35 पीएसी ब्रास बैंड, उत्तर प्रदेश पुलिस विशेष सुरक्षा बल पुरुष टुकड़ी, यूपी होमगार्ड ब्रास बैंड, यूपी होमगार्ड पुरुष टुकड़ी, प्रांतीय रक्षक दल पुरुष टुकड़ी ने शानदार कदमताल किया.
स्कूली बच्चों ने किया मार्चएनसीसी लखनऊ ग्रुप, 17 असम रेजीमेंट, 4 डोगरा रेजीमेंट, 11 गोरखा रेजीमेंट सेंटर आर्मी पाइप बैंड, एसएससी लखनऊ ग्रुप बालिका, यूपी सैनिक स्कूल ब्रास बैंड, लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 वृंदावन योजना फ्लैग मार्च, भारत स्काउट गाइड संस्था लखनऊ बालक, सेंट जोसेफ कॉलेज राजाजीपुरम, सीतापुर रोड, बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी स्कूल महानगर, कानपुर रोड, बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल चारबाग, लखनऊ पब्लिक स्कूल सहारा स्टेट, यूपी होमगार्ड, सिटी मॉटेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैंपस ने शानदार मार्च निकाला.
पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रमस्कूल और विभागों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. सिटी मॉन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड की ओर से कोरोना योद्धा ड्रिल, बाल निकुंज गर्ल्स अकादमी की ओर से मिशन शक्ति राष्ट्र शक्ति नृत्य, सिटी मॉटेसरी स्कूल इंदिरा नगर की ओर से स्वच्छ जल स्वस्थ कल, सीएमएस राजेंद्र नगर तिरंगा झुकने न देंगे, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल शिक्षित भारत सशक्त भारत, सीएमएस राजाजीपुरम पर्यावरण की सुरक्षा देश की रक्षा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से बालिका सशक्तिकरण, ड्रैगन अकादमी एवं मार्शल आर्ट की ओर से महिला आत्मरक्षा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए.