ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम

उत्तर प्रदेश में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम
उत्तर प्रदेश में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 8:14 PM IST

20:09 January 26

महाराजा टीकन नाथ पासी किले पर किया गया झंडा रोहण

महाराजा टीकन नाथ पासी किले पर किया गया झंडा रोहण
महाराजा टीकन नाथ पासी किले पर किया गया झंडा रोहण.

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी क्षेत्र में स्थित महाराजा टीकन नाथ पासी ऐतिहासिक किले पर अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा झंडा रोहण कर 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान पासी समाज के लोगों ने महाराजा टीकन नाथ पासी के इतिहास के बारे में लोगों को जानकारी दी.

कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय पासी समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान के रचयिता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले पासी समाज के महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

17:07 January 26

पहली बार अंत्येष्टि स्थल पर डोम समुदाय ने फहराया तिरंगा

पहली बार अंत्येष्टि स्थल पर डोम समुदाय ने फहराया तिरंगा
पहली बार अंत्येष्टि स्थल पर डोम समुदाय ने फहराया तिरंगा

गाजीपुर: 72वें गणतंत्र दिवस पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल मां गंगा तट सुल्तानपुर पर ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण डोम समुदाय की रेशमा देवी ने किया. रेशमा देवी ने जीवन में कभी किसी राष्ट्रीय पर्व में भाग नहीं लिया था. ध्वजारोहण स्थल पर पूजन करते हुए रेशमा देवी भावुक हो गईं.

ध्वजारोहण के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल पर हुए समारोह को संबोधित करते हुए अधिवक्ता डॉ. अविनाश प्रधान ने कहा कि आज हम जिन अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं, वह संविधान की देन है. इसी संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. संविधान ने हमें समानता, जीवन, न्याय, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार दिया. संविधान पर यदि खतरा आए तो हमें उसे बचाने के लिए लड़ने को तैयार रहना चाहिए. मां गंगा को साफ रखना और पर्यावरण की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है.

17:00 January 26

महोबा में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

महोबा में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
महोबा में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा.

महोबा: जिले में 72वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. एक ओर जहां पुलिस लाइन में अनेकों प्रोग्राम हुए तो वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर इस पर्व को खास बना दिया. तिरंगा यात्रा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान छात्र-छात्राएं समेत हर वर्ग और उम्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

बुंदेलखंड के महोबा जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पहुंचे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली गई तो वहीं मुख्यालय में युवाओं द्वारा पुराने रामलीला मैदान से तिरंगा यात्रा निकाली, जो मेन बाजार होते हुए आल्हा चौक, रोडवेज होते हुए डाक बंगला मैदान पहुंची, जहां तिरंगा यात्रा का समापन किया गया. युवाओं ने इस पर्व को तिरंगा यात्रा निकाल कर खास बना दिया. 62 मीटर लंबे तिरंगे को जब मुख्यालय की सड़कों पर निकाला गया तो हर धर्म के लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए देशभक्ति का जज्बा दिखाया.

16:34 January 26

सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर गौरव के साथ फहराया गया तिरंगा

झांसी के ऐतिहासिक किले पर फहराया गया तिरंगा.
झांसी के ऐतिहासिक किले पर फहराया गया तिरंगा.

झांसी: गणतंत्र दिवस के मौके पर झांसी के ऐतिहासिक किले सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया गया. कलेक्ट्रेट और एसएसपी कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद पुलिस लाइन में परेड का आयोजन हुआ, जिसकी सलामी कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने ली. पुलिस लाइन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए.

16:24 January 26

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया ध्वजारोहण

जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण.
जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण.

मुजफ्फरनगर: संपूर्ण भारत वर्ष में 72वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं जनपद मुजफ्फरनगर में भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जहां जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया और राष्ट्रगान गाया.

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. साथ ही साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भारतीय गणतंत्र के प्रति संकल्प भी दिलाया गया. कार्यक्रम में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

15:49 January 26

मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ली परेड की सलामी

मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव ने ली परेड की सलामी.
मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव ने ली परेड की सलामी.

मुजफ्फरनगर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिले के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण किया गया. पुलिस लाइन में राज्य सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ध्वजारोहण किया. एसएसपी ऑफिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

15:39 January 26

गणतंत्र दिवस पर संगम किनारे साधु-संतों ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर संगम किनारे साधु-संतों ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर संगम किनारे साधु-संतों ने किया ध्वजारोहण

प्रयागराज: आज संपूर्ण देश में जहां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर देश के इस राष्ट्रीय महापर्व को मनाया जा रहा है तो वहीं धर्म नगरी तीर्थराज प्रयाग में भी संगम की रेती पर बसे धार्मिक मेले में भी साधु-संतों द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. साधु-संतों ने संगम की रेती पर बने अपने आश्रम में राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर राष्ट्रगान गाते हुए राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस को मनाया. इस दौरान वहां पर तमाम साधु-संतों के साथ आम जनमानस भी उपस्थित रहा.

15:29 January 26

उन्नाव पुलिस लाइन में विधानसभा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

पुलिस जवानों से मिलते विधानसभा अध्यक्ष.
पुलिस जवानों से मिलते विधानसभा अध्यक्ष.

उन्नाव: पूरे जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शिरकत की. यहां विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने रैतिक परेड की सलामी ली. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों को एसपी आनंद कुलकर्णी ने देश में एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में कोविड नियमों के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी व उनके परिवार के लोग और आम लोग शामिल हुए.

15:18 January 26

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे.

चंदौली: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे जिले के महेंद्र टेक्निकल कॉलेज पहुंचे. यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर सलामी ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते महेंद्र नाथ पांडे ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह का सक्षम भारत बनाने जा रहे हैं, उस पर सभी लोग समर्थन करें.

किसानों से बातचीत के लिए सरकार का दरवाजा खुला 
गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि किसान भाई अपनी जीद छोड़ें. बातचीत से मामले का हल निकालने के लिए सरकार के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. अपने साथ देश के विकास में सहयोग करें.

15:07 January 26

कान्हा की नगरी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेते कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण.
गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेते कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण.

मथुरा: कान्हा की नगरी में मंगलवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. सैकड़ों लोगों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर घरों और प्रतिष्ठानों को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ. वहीं पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड का आयोजन किया गया. यहां स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी. पुलिस लाइन के ग्राउंड में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण रहे, जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली.

15:00 January 26

नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे फहराया तिरंगा

नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे फहराया तिरंगा.
नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे फहराया तिरंगा.

वाराणसी: आज गणतंत्र दिवस पर नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरी आन, बान और शान के साथ गंगा किनारे फहराया. दशाश्वमेध घाट पर भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम व आजादी के तराने गूंजे. नमामि गंगे टीम की ओर से राष्ट्रीय ध्वज और मां गंगा की आरती उतारी गई. राष्ट्रगान के पश्चात नागरिकों ने भारतवर्ष को तरक्की की ओर ले जाने का संकल्प लिया. वहीं हर्षोल्लास और उमंग के बीच नागरिकों में मिष्ठान का वितरण किया गया.

14:50 January 26

भक्तिमय गीतों से गूंज उठी ताज नगरी

भक्तिमय गीतों से गूंज उठी ताज नगरी
भक्तिमय गीतों से गूंज उठी ताज नगरी

आगरा: जिले के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर राज्यमंत्री जी. एस. धर्मेश ने शांति का प्रतीक गुब्बारे और कबूतर को छोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही जोश और जज्बे के साथ परेड में चल रहे पुलिस जवानों को सलामी दी.

गणतंत्र दिवस पर जिले में तैनात 15 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजी सम्मान चिह्न से सम्मानित किया गया. इनमें से सर्विलांस में तैनात एक हेड कांस्टेबल को प्लेटिनम मेडल मिला. कुछ पुलिसकर्मियों को गोल्ड और कुछ को सिल्वर मेडल दिए गए.

14:24 January 26

वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

VARANASI NEWS
वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

वाराणसी: 72वें गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश के साथ बनारस में भी देखने को मिल रही है. सभी सरकारी गैर सरकारी भवनों पर आन बान शान का प्रतीक तिरंगा लहराता हुआ देखने को मिल रहा है. वहीं पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के पश्चात राज्य के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सलामी ली. इस दौरान वाराणसी के पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

14:19 January 26

सहारनपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

सहारनपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

देवबन्द में युवाओं ने डीजे की धुनों पर थिरकते हुए तिरंगा रैली निकाली. बाइक पर सवार होकर रैली में युवाओ ने  भारत माता की जय के नारे भी लगाए. यह तिरंगा रैली मंगलौर चौकी से शुरू होकर एसडीम कोर्ट पर संपन्न हुई.

13:05 January 26

लखनऊ: दारुल उलूम फरंगी महल मदरसे में झंडारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

दारुल उलूम फरंगी महल मदरसे में झंडारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

लखनऊ: राजधानी के दारुल उलूम फिरंगी महल में 26 जनवरी के मौके पर मदरसे के उलमा और छात्रों ने बड़ी ही अकीदत और एहतराम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की मौजूदगी में झंडारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया.

12:09 January 26

गोरखपुर में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, दिलाई एकता की शपथ

गोरखपुर में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

 गोरखपुर: 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया. जिलाधिकारी ने लोगों को एकता की शपथ दिलाई. जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन ने अपने कार्यालय पर 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया है. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों ने देशभक्ति गीतों को गाकर लोगों का मन मोह लिया. वहीं अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को जिला अधिकारी ने अपने हाथों से सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने बताया कि आज के दिन भारत को गणतंत्र मिला था.

11:57 January 26

डिजिटल माध्यम से उत्तर मध्य रेल का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

PRAYAGRAJ NEWS
डिजिटल माध्यम से उत्तर मध्य रेल का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

प्रयागराज: 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेल मुख्यालय पर अपर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने उत्तर मध्य रेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कोविड 19 के चलते पूरे कार्यक्रम का डिजिटल माध्यम से प्रसारण किया गया.

11:52 January 26

रामपुर में राज्यमंत्री ने फहराया तिरंगा

राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फहराया तिरंगा

रामपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूल की छात्राओं से गांधी समाधि पर झंडा रोहण कराया. इस दौरान जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.  बलदेव सिंह औलख किसानों के समर्थन में नज़र आए. उन्होंने कहा किसान देश का अन्नदाता है. वे देवता हैं, वे कभी हिंसा नही कर सकते.

11:14 January 26

फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस

FARRUKHABAD NEWS
फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया. कलेक्ट्रेट गेट के सामने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया गया. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर गणतन्त्र दिवस समारोह का शुभारम्भ किया.

10:25 January 26

बनारस में अधिकारियों ने दिया अनूठा संदेश: महिलाओं से कराया गया ध्वजारोहण

वाराणसी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

वाराणसी: आज देश 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इन सबके बीच वाराणसी में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी कार्यालयों में झंडारोहण का एक अलग ही नजारा देखने को मिला. कमिश्नरी और जिलाधिकारी कार्यालय में हर बार जहां कमिश्नर और जिलाधिकारी स्वयं ध्वजारोहण करते हैं. वहीं इस बार महिला शक्ति को बढ़ावा देते हुए आम लोगों से झंडारोहण कराया गया. कमिश्नरी में जहां कोविड-19 काल में लोगों की जिंदगी बचाने के प्रयास में लगी हेल्थ वर्कर ज्योति सिंह ने ध्वजारोहण किया तो, वहीं जिलाधिकारी कार्यालय पर संवासिनी गृह में रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा सोनिया ने झंडारोहण कर एक नई शुरुआत की.

10:06 January 26

जालौन में गणतंत्र दिवस पर डीएम ने फहराया तिरंगा

JALAUN NEWS
जालौन में जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा

जालौन: पूरे देश में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इसी के तहत उरई मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने विभागीय कर्मचारियों के साथ झंडा फहराने के बाद संविधान के मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाकर गणतंत्र दिवस मनाया. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बच्चों को मिठाई और गिफ्ट हैंपर बांटे. इसेक बाद गणतंत्र दिवस की महत्वता और संविधान के मूल उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करें, जिससे देश इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सके

09:31 January 26

पूरे भारतवर्ष में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

प्रयागराज में जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा

संपूर्ण उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और गलन के बीच आज पूरे भारतवर्ष में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. 

प्रयागराज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज कलेक्ट्रेट सहित अन्य सभी प्रमुख कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिंसमे कलेक्ट्रेट में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. जिला कलेक्ट्रेट मे ध्वजारोहण जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने किया.

ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्ट्रेट में मौजूद कर्मचारियों को सत्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई गई. साथी साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बनी गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया. वहीं गरीबों को निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम जिला अधिकारी के नेतृत्व में कराया गया. मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में झंडा फहराया और आजादी में शहीदों के योगदान को याद दिलाते हुए कार्यरत कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा लगन शील रहने की सीख दी. 

20:09 January 26

महाराजा टीकन नाथ पासी किले पर किया गया झंडा रोहण

महाराजा टीकन नाथ पासी किले पर किया गया झंडा रोहण
महाराजा टीकन नाथ पासी किले पर किया गया झंडा रोहण.

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी क्षेत्र में स्थित महाराजा टीकन नाथ पासी ऐतिहासिक किले पर अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा झंडा रोहण कर 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान पासी समाज के लोगों ने महाराजा टीकन नाथ पासी के इतिहास के बारे में लोगों को जानकारी दी.

कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय पासी समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान के रचयिता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले पासी समाज के महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

17:07 January 26

पहली बार अंत्येष्टि स्थल पर डोम समुदाय ने फहराया तिरंगा

पहली बार अंत्येष्टि स्थल पर डोम समुदाय ने फहराया तिरंगा
पहली बार अंत्येष्टि स्थल पर डोम समुदाय ने फहराया तिरंगा

गाजीपुर: 72वें गणतंत्र दिवस पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल मां गंगा तट सुल्तानपुर पर ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण डोम समुदाय की रेशमा देवी ने किया. रेशमा देवी ने जीवन में कभी किसी राष्ट्रीय पर्व में भाग नहीं लिया था. ध्वजारोहण स्थल पर पूजन करते हुए रेशमा देवी भावुक हो गईं.

ध्वजारोहण के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल पर हुए समारोह को संबोधित करते हुए अधिवक्ता डॉ. अविनाश प्रधान ने कहा कि आज हम जिन अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं, वह संविधान की देन है. इसी संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. संविधान ने हमें समानता, जीवन, न्याय, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार दिया. संविधान पर यदि खतरा आए तो हमें उसे बचाने के लिए लड़ने को तैयार रहना चाहिए. मां गंगा को साफ रखना और पर्यावरण की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है.

17:00 January 26

महोबा में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

महोबा में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
महोबा में युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा.

महोबा: जिले में 72वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. एक ओर जहां पुलिस लाइन में अनेकों प्रोग्राम हुए तो वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर इस पर्व को खास बना दिया. तिरंगा यात्रा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान छात्र-छात्राएं समेत हर वर्ग और उम्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

बुंदेलखंड के महोबा जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पहुंचे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली गई तो वहीं मुख्यालय में युवाओं द्वारा पुराने रामलीला मैदान से तिरंगा यात्रा निकाली, जो मेन बाजार होते हुए आल्हा चौक, रोडवेज होते हुए डाक बंगला मैदान पहुंची, जहां तिरंगा यात्रा का समापन किया गया. युवाओं ने इस पर्व को तिरंगा यात्रा निकाल कर खास बना दिया. 62 मीटर लंबे तिरंगे को जब मुख्यालय की सड़कों पर निकाला गया तो हर धर्म के लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए देशभक्ति का जज्बा दिखाया.

16:34 January 26

सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर गौरव के साथ फहराया गया तिरंगा

झांसी के ऐतिहासिक किले पर फहराया गया तिरंगा.
झांसी के ऐतिहासिक किले पर फहराया गया तिरंगा.

झांसी: गणतंत्र दिवस के मौके पर झांसी के ऐतिहासिक किले सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया गया. कलेक्ट्रेट और एसएसपी कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद पुलिस लाइन में परेड का आयोजन हुआ, जिसकी सलामी कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने ली. पुलिस लाइन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए.

16:24 January 26

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया ध्वजारोहण

जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण.
जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण.

मुजफ्फरनगर: संपूर्ण भारत वर्ष में 72वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं जनपद मुजफ्फरनगर में भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जहां जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया और राष्ट्रगान गाया.

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. साथ ही साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भारतीय गणतंत्र के प्रति संकल्प भी दिलाया गया. कार्यक्रम में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

15:49 January 26

मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ली परेड की सलामी

मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव ने ली परेड की सलामी.
मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव ने ली परेड की सलामी.

मुजफ्फरनगर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिले के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण किया गया. पुलिस लाइन में राज्य सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ध्वजारोहण किया. एसएसपी ऑफिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

15:39 January 26

गणतंत्र दिवस पर संगम किनारे साधु-संतों ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर संगम किनारे साधु-संतों ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर संगम किनारे साधु-संतों ने किया ध्वजारोहण

प्रयागराज: आज संपूर्ण देश में जहां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर देश के इस राष्ट्रीय महापर्व को मनाया जा रहा है तो वहीं धर्म नगरी तीर्थराज प्रयाग में भी संगम की रेती पर बसे धार्मिक मेले में भी साधु-संतों द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. साधु-संतों ने संगम की रेती पर बने अपने आश्रम में राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर राष्ट्रगान गाते हुए राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस को मनाया. इस दौरान वहां पर तमाम साधु-संतों के साथ आम जनमानस भी उपस्थित रहा.

15:29 January 26

उन्नाव पुलिस लाइन में विधानसभा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

पुलिस जवानों से मिलते विधानसभा अध्यक्ष.
पुलिस जवानों से मिलते विधानसभा अध्यक्ष.

उन्नाव: पूरे जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शिरकत की. यहां विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने रैतिक परेड की सलामी ली. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों को एसपी आनंद कुलकर्णी ने देश में एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में कोविड नियमों के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी व उनके परिवार के लोग और आम लोग शामिल हुए.

15:18 January 26

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे.

चंदौली: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे जिले के महेंद्र टेक्निकल कॉलेज पहुंचे. यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर सलामी ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते महेंद्र नाथ पांडे ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह का सक्षम भारत बनाने जा रहे हैं, उस पर सभी लोग समर्थन करें.

किसानों से बातचीत के लिए सरकार का दरवाजा खुला 
गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि किसान भाई अपनी जीद छोड़ें. बातचीत से मामले का हल निकालने के लिए सरकार के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. अपने साथ देश के विकास में सहयोग करें.

15:07 January 26

कान्हा की नगरी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेते कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण.
गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेते कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण.

मथुरा: कान्हा की नगरी में मंगलवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. सैकड़ों लोगों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर घरों और प्रतिष्ठानों को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ. वहीं पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड का आयोजन किया गया. यहां स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी. पुलिस लाइन के ग्राउंड में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण रहे, जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली.

15:00 January 26

नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे फहराया तिरंगा

नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे फहराया तिरंगा.
नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे फहराया तिरंगा.

वाराणसी: आज गणतंत्र दिवस पर नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरी आन, बान और शान के साथ गंगा किनारे फहराया. दशाश्वमेध घाट पर भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम व आजादी के तराने गूंजे. नमामि गंगे टीम की ओर से राष्ट्रीय ध्वज और मां गंगा की आरती उतारी गई. राष्ट्रगान के पश्चात नागरिकों ने भारतवर्ष को तरक्की की ओर ले जाने का संकल्प लिया. वहीं हर्षोल्लास और उमंग के बीच नागरिकों में मिष्ठान का वितरण किया गया.

14:50 January 26

भक्तिमय गीतों से गूंज उठी ताज नगरी

भक्तिमय गीतों से गूंज उठी ताज नगरी
भक्तिमय गीतों से गूंज उठी ताज नगरी

आगरा: जिले के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर राज्यमंत्री जी. एस. धर्मेश ने शांति का प्रतीक गुब्बारे और कबूतर को छोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही जोश और जज्बे के साथ परेड में चल रहे पुलिस जवानों को सलामी दी.

गणतंत्र दिवस पर जिले में तैनात 15 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजी सम्मान चिह्न से सम्मानित किया गया. इनमें से सर्विलांस में तैनात एक हेड कांस्टेबल को प्लेटिनम मेडल मिला. कुछ पुलिसकर्मियों को गोल्ड और कुछ को सिल्वर मेडल दिए गए.

14:24 January 26

वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

VARANASI NEWS
वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

वाराणसी: 72वें गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश के साथ बनारस में भी देखने को मिल रही है. सभी सरकारी गैर सरकारी भवनों पर आन बान शान का प्रतीक तिरंगा लहराता हुआ देखने को मिल रहा है. वहीं पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के पश्चात राज्य के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सलामी ली. इस दौरान वाराणसी के पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

14:19 January 26

सहारनपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

सहारनपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

देवबन्द में युवाओं ने डीजे की धुनों पर थिरकते हुए तिरंगा रैली निकाली. बाइक पर सवार होकर रैली में युवाओ ने  भारत माता की जय के नारे भी लगाए. यह तिरंगा रैली मंगलौर चौकी से शुरू होकर एसडीम कोर्ट पर संपन्न हुई.

13:05 January 26

लखनऊ: दारुल उलूम फरंगी महल मदरसे में झंडारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

दारुल उलूम फरंगी महल मदरसे में झंडारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

लखनऊ: राजधानी के दारुल उलूम फिरंगी महल में 26 जनवरी के मौके पर मदरसे के उलमा और छात्रों ने बड़ी ही अकीदत और एहतराम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की मौजूदगी में झंडारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया.

12:09 January 26

गोरखपुर में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, दिलाई एकता की शपथ

गोरखपुर में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

 गोरखपुर: 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया. जिलाधिकारी ने लोगों को एकता की शपथ दिलाई. जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन ने अपने कार्यालय पर 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया है. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों ने देशभक्ति गीतों को गाकर लोगों का मन मोह लिया. वहीं अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को जिला अधिकारी ने अपने हाथों से सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने बताया कि आज के दिन भारत को गणतंत्र मिला था.

11:57 January 26

डिजिटल माध्यम से उत्तर मध्य रेल का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

PRAYAGRAJ NEWS
डिजिटल माध्यम से उत्तर मध्य रेल का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

प्रयागराज: 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेल मुख्यालय पर अपर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने उत्तर मध्य रेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कोविड 19 के चलते पूरे कार्यक्रम का डिजिटल माध्यम से प्रसारण किया गया.

11:52 January 26

रामपुर में राज्यमंत्री ने फहराया तिरंगा

राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फहराया तिरंगा

रामपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूल की छात्राओं से गांधी समाधि पर झंडा रोहण कराया. इस दौरान जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.  बलदेव सिंह औलख किसानों के समर्थन में नज़र आए. उन्होंने कहा किसान देश का अन्नदाता है. वे देवता हैं, वे कभी हिंसा नही कर सकते.

11:14 January 26

फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस

FARRUKHABAD NEWS
फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया. कलेक्ट्रेट गेट के सामने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया गया. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर गणतन्त्र दिवस समारोह का शुभारम्भ किया.

10:25 January 26

बनारस में अधिकारियों ने दिया अनूठा संदेश: महिलाओं से कराया गया ध्वजारोहण

वाराणसी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

वाराणसी: आज देश 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इन सबके बीच वाराणसी में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी कार्यालयों में झंडारोहण का एक अलग ही नजारा देखने को मिला. कमिश्नरी और जिलाधिकारी कार्यालय में हर बार जहां कमिश्नर और जिलाधिकारी स्वयं ध्वजारोहण करते हैं. वहीं इस बार महिला शक्ति को बढ़ावा देते हुए आम लोगों से झंडारोहण कराया गया. कमिश्नरी में जहां कोविड-19 काल में लोगों की जिंदगी बचाने के प्रयास में लगी हेल्थ वर्कर ज्योति सिंह ने ध्वजारोहण किया तो, वहीं जिलाधिकारी कार्यालय पर संवासिनी गृह में रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा सोनिया ने झंडारोहण कर एक नई शुरुआत की.

10:06 January 26

जालौन में गणतंत्र दिवस पर डीएम ने फहराया तिरंगा

JALAUN NEWS
जालौन में जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा

जालौन: पूरे देश में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इसी के तहत उरई मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने विभागीय कर्मचारियों के साथ झंडा फहराने के बाद संविधान के मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाकर गणतंत्र दिवस मनाया. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बच्चों को मिठाई और गिफ्ट हैंपर बांटे. इसेक बाद गणतंत्र दिवस की महत्वता और संविधान के मूल उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करें, जिससे देश इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सके

09:31 January 26

पूरे भारतवर्ष में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

प्रयागराज में जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा

संपूर्ण उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और गलन के बीच आज पूरे भारतवर्ष में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. 

प्रयागराज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज कलेक्ट्रेट सहित अन्य सभी प्रमुख कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिंसमे कलेक्ट्रेट में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. जिला कलेक्ट्रेट मे ध्वजारोहण जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने किया.

ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्ट्रेट में मौजूद कर्मचारियों को सत्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई गई. साथी साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बनी गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया. वहीं गरीबों को निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम जिला अधिकारी के नेतृत्व में कराया गया. मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में झंडा फहराया और आजादी में शहीदों के योगदान को याद दिलाते हुए कार्यरत कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा लगन शील रहने की सीख दी. 

Last Updated : Jan 26, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.