लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही संचालन के लिए सभापति रमेश यादव ने छह सदस्य वाले नए अधिष्ठाता मंडल का पुनर्गठन किया है. विधान परिषद सचिवालय के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह ने मंगलवार को मीडिया को जारी एक पत्र में यह जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें-UP Budget 2020: कांग्रेस ने योगी के बजट को बताया महिला, किसान और युवा विरोधी
इसके तहत 6 सदस्यों का नाम निर्धारित किया गया है, जिनमें विधान परिषद सदस्य डॉक्टर यज्ञ दत्त शर्मा, डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, रामसुंदर दास निषाद, सुरेश कुमार कश्यप, जगबीर किशोर जैन और सुरेश कुमार त्रिपाठी शामिल हैं. उक्त सभी विधान परिषद सदस्य सभापति के पीठ पर न रहने की स्थिति में सदन का संचालन करेंगे. इस सूचना की प्रति सूचना विभाग के निदेशक के अलावा विभिन्न मीडिया संस्थानों को भी जारी की गई है.